उत्तर प्रदेश
Trending
सुकमा के सीआरपीएफ कैंप में जवान ने साथियों पर की गोलीबारी, चार की गई जान, 3 जवान घायल
सुकमा छत्तीसगढ़: सुकमा में एक जवान ने अपने साथी जवानों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में चार जवानों की जान चली गई.
छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के सुकमा में एक जवान ने अपने साथी जवानों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में चार जवान की जान चली गई है जबकि 3 जवान घायल हुए हैं. बस्तर के आईजी पी. सुंदरराज ने एबीपी न्यूज़ को यह जानकारी दी है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुकमा के मराईगुडा थाना क्षेत्र में आने वाले सीआरपीएफ कैंप में हुई फायरिंग में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के चार जवान की मौत हो गई जबकि तीन घायल हुए हैं.
हालांकि, यह अभी शुरुआती जानकारी है. लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर किस वजह से सीआरपीएफ के इस जवान ने अपने साथियों पर खुलेआम फायरिंग की है.