अयोध्याउत्तरप्रदेश

संत बाबा भीखा दास की तपोस्थली भूमि की कुटी पर लगने जा रहा है वार्षिक मेला एवं भंडारे का भी आयोजन

थाना खंडासा क्षेत्र के अंतर्गत संत बाबा भीखा दास की तपोस्थली भूमि की कुटी हर वर्ष की भाति लगेगा वार्षिक मेला एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है रात्रि में स्थान संत बाबा भीखा दास की तपो स्थली भूमि कुटी ग्राम सभा मोहली थाना खंडासा जनपद अयोध्या क्षेत्र के सभी श्रद्धालु भक्तगण संतो को भी आमंत्रित किया गया है और क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति एवं समाज के गणमान्य व सभी गरीब जनता को भी आमंत्रित किया गया है और संत बाबा भीखा दास का दर्शन करके मेले की शोभा को बढ़ाए और साथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लीजिए साथ-साथ बाबा का दर्शन करके अपनी मनोकामना को पूर्ण करिए संत बाबा भीखा दास का दर्शन करने से लोगों को रोग व्याधि तमाम अन्य बीमारियों से छुटकारा मिल जाता हैं मात्र दर्शन करने से ऐसी मान्यता है संत बाबा भीखा दास की है संत बाबा भीखा दास का दर्शन करने से सभी व्यक्तियों की मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है संत बाबा भीखा दास के महंत श्री श्री 108 श्री जमुना प्रसादगिरि महाराज एवं सहयोगी जनों ने बताया की 12/11/2021 /को वार्षिक मेला एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है और आप सभी लोग मेले में पहुंचकर बाबा का दर्शन कीजिए वह मेले की शोभा को बढ़ाए |

Related Articles

Back to top button