शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें….. 21.04.2022
➡लखनऊ- बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिशा निर्देश दिए,’30 अप्रैल तक तालाबों में पानी भरना सुनिश्चित करें’,’नहरों की सफाई में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए’,’नहरों में टेल तक पानी का पहुंच सुनिश्चित किया जाए’,’बाढ़ परियोजनाओं को समय रहते पूरा कर लिया जाए’,’नहर की पटरियों को गड्ढामुक्त एवं नवीनीकरण करें’,’गड्ढामुक्त एवं नवीनीकरण का कार्य जल्द किया जाए’,’नहरों की पुल/पुलियों की मरम्मत का कार्य पूरा करें’,’कार्यालयों में साफ-सफाई अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें’,’कोई भी अधिकारी,कर्मचारी बिना सूचना के ड्यूटी न छोड़े’।
➡लखनऊ- एनेक्सी में राजस्व संग्रह सेक्टर का प्रजेंटेशन आज,आज शाम 5.30 बजे एनेक्सी में होगा प्रस्तुतिकरण,सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष होगा प्रजेंटेशन,GST,परिवहन,आबकारी, खनन विभाग का प्रजेंटेशन।
➡लखनऊ- हाथी खाना ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग,आग ने लिया विकराल रूप,धू धू कर जला ट्रांसफार्मर,दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू,लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र का मामला।
➡लखनऊ- राष्ट्रीय शिशिक्षु मेले का आयोजन आज,मंत्री कपिलदेव अग्रवाल करेंगे प्रतिभाग,सुबह 10.30 ITI अलीगंज में कार्यक्रम।
➡ग्रेटर नोएडा- डिलीवरी के दौरान महिला की मौत,डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप,हॉस्पिटल के बाहर शव रखकर किया हंगामा,कार्रवाई की मांग को लेकर किया हंगामा,नाराज परिजनों को समझाने में जुटी पुलिस,रबूपुरा कस्बे के निजी हॉस्पिटल की घटना।
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी,वेव सिटी में दो लोगों की गोली मारकर हत्या,कविनगर थाना क्षेत्र के वेव सिटी घटना,वेव सिटी पुलिस चौकी के पास मिले शव,बादलपुर के रहने वाले बताए जा रहे मृतक।
➡बुलंदशहर- तेज रफ्तार ट्रक पलटने से बाजार में लगी आग,आग में करोड़ों रुपए की संपति जलकर हुई राख,रेस्क्यू में जुटी स्थानीय पुलिस और दमकल की टीमें,कई फायर स्टेशनों के दमकल वाहन मौके पर मौजूद,बुलंदशहर कोतवाली नगर के लाल तालाब का मामला।
➡रायबरेली- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर,टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, बाइक सवार घायल,बाइक सवार गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती ,लालगंज कोतवाली के मीठापुर के पास की घटना।
➡दिल्ली- जहांगीरपुरी बुलडोजर मामले में आज होगी सुनवाई,सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच करेगी सुनवाई,जस्टिस एल नागेश्वर,BR गवई की बेंच करेगी सुनवाई,कल CJI ने बुलडोजर चलाने पर रोक लगाई थी,मामले में यथास्थिति बनाए रखने के दिए थे आदेश।