अंतरराष्ट्रीयअयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबाददिल्लीदेश-विदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें.. जो रखे आपको हर पल अपडेट… 30.03.2022

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें.. जो रखे आपको हर पल अपडेट… 30.03.2022

➡दिल्ली- देशभर में 247 खेल अकादमियों को मान्यता मिली,मंत्रालय ने खेलो इंडिया योजना के तहत मान्यता दी,केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर,हरियाणा के पंचकुला में होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स ,आगामी संस्करण में मल्लखंब, कलारीपयट्टू खेल शामिल,गतका, थांग-ता और योगासन जैसे खेल शामिल।

➡दिल्ली- हाइड्रोजन कार से आज संसद पहुंचेंगे नितिन गडकरी,हाइड्रोजन से चलने वाली कार में संसद भवन पहुंचेंगे,हाइड्रोजन कार में 5 मिनट में भरा जा सकता है ईंधन,एक बार भरने पर 550-600 किमी की दो दूरी री तय करती है।

➡दिल्ली- असम और मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने हस्ताक्षर किए,दोनों मुख्यमंत्रियों ने ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए,अंतरराज्यीय सीमा विवाद के निपटारे के लिए समझौता,अमित शाह की मौजूदगी में समझौते पर हस्ताक्षर किए।

➡ग्रेटर नोएडा- आज से शुरू होगा 5 दिवसीय दिल्ली फेयर,दिल्ली फेयर में 2500 एक्सिबिटर लेंगे हिस्सा,लगभग 90 देशों के बायर्स करेंगे शिरकत,केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल मेले का करेंगे उद्धघाटन,ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में शुरू होगा दिल्ली फेयर।

➡नोएडा- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,गाड़ियों के शीशे तोड़ने वाले गैंग से मुठभेड़,मुठभेड़ में बदमाश नटराजन हुआ घायल,तमंचा, लैपटॉप, उपकरण हुए बरामद,सेक्टर 20 थाने की फिल्म सिटी में मुठभेड़।

➡देवरिया- नकल माफिया गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़,कई प्रश्नपत्र ,भारी मात्रा में नकल सामग्री हुई बरामद,ग्राम प्रधान के घर से छापेमारी कर हुई बरामद,बरहज क्षेत्र के बड़का गांव के प्रधान के घर छापा,ग्राम प्रधान के घर पर लिखी जा रहीं थीं कॉपियां,9 नकल माफियाओं को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा,प्रधान नब्बे लाल गुप्ता का पुत्र इस स्कूल में है टीचर,प्रधान पुत्र और प्रधानाचार्य की मिलीभगत से चल खेल,बरहज के स्व.विंध्याचल इंटर कॉलेज पैना का मामला।

➡मुरादाबाद- सपा नेता यूसुफ मलिक पर इनाम घोषित,नगर निगम की महिला अधिकारी को दी थी धमकी,ऑफिस में घुसकर सपा नेता ने धमकी दी थी,खुद को गैंगस्टर,मर्डरर बताकर दी थी धमकी,अपर नगर आयुक्त ने पुलिस से की थी शिकायत।

➡ललितपुर- गेहूं के खेत में 50 वर्षीय किसान का शव मिला,किसान की निर्मम हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका,किसान के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले,पुलिस ने 4 हत्यारोपियों पर दर्ज किया हत्या का केस,पाली थाना क्षेत्र करमरा गांव का मामला।

➡रायबरेली- चोरी करते चोर को मोहल्लेवासियों ने रंगे हाथ पकड़ा,लोगों ने चोर की जमकर पिटाई,पुलिस के हवाले किया,शहर कोतवाली क्षेत्र के गणेश नगर मोहल्ले की घटना।

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button