उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:30 बजे की मुख्य समाचार.

  • शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:00 बजे की समाचार..*

➡लखनऊ- उत्तरदायित्व मोबाइल एप की लॉन्चिंग आज,लखनऊ पश्चिम क्षेत्र के लोगों के लिए एप,राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी करेंगे लॉन्च,कानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी रहेंगे मौजूद.आज 1 बजे होटल क्लार्क अवध में कार्यक्रम,समाजसेवी डॉ नेह श्रीवास्तव करवाएंगे लॉन्च।

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में काली धुंध छाई,लखनऊ में AQI कई इलाकों का 300 के पार,गोमतीनगर, कुकरैल पिकनिक स्पॉट 300 के पार,तालकटोरा का AQI 300 के पार,वायु प्रदूषण के चलते हवा हुई जहरीली।

➡लखनऊ- खेत गई महिला पर धारदार हथियार से हमला,महिला का धारदार हथियार से रेता गया गला,गंभीर हालत में परिजन लेकर गए ट्रामा सेंटर,वारदात के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात,बंथरा थाना क्षेत्र के गुदौली गांव में हुई वारदात।

➡लखनऊ- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रान्त की प्रेस वार्ता,3 बजे विश्व संवाद केन्द्र जियामऊ में प्रेस वार्ता।

➡ग्रेटर नोएडा- युवती ने नीट परीक्षा में ऑल इंडिया,ऑल इंडिया 5800 रैंक हासिल किया,युवती ने जिले का नाम किया रोशन,साधारण परिवार से तालुक रखती है युवती,मुस्कान रावल ने 720 में से 640 अंक प्राप्त किया, दादरी नगर के ठाकुरान मोहल्ला निवासी है।

➡शामली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैराना में आज करेंगे जनसभा,कैराना से पलायन के बाद वापस लौटे परिवारों से मिलेंगे,सुबह 11.50 पर हेलीकॉप्टर से पब्लिक इंटर कॉलेज में आगमन,दोपहर 12 बजे पलायन करके लौटे परिवारों से मुलाकात,दोपहर 12.40 पर कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे,पीएससी भवन का शिलान्यास और जनसभा का संबोधन होगा,1.50 पर बजे रामपुर के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे।

➡फर्रुखाबाद- जिला जेल में कैदियों के बवाल का मामला,पुलिस अधिकारियों ने जेल की तलाशी ली,पुलिस को मिला जेल में एक तमंचा-एसपी,कैदियों ने बैरिक का गेट को तोड़ा,सीसीटीवी,दवाइयों को किया आग के हवाले,जेल परिसर को कैदियों ने किया तहस नहस,जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन पर खड़े हुए सवाल।

➡अमेठी- सड़क दुघर्टना में व्यक्ति की हुई मौत,सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था व्यक्ति,पिता और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अमेठी के जायस कोतवाली क्षेत्र की घटना।

➡मिर्जापुर- ब्रेक फेल होने पर एम्बुलेंस ट्रक से टकराई,हादसे में 2 लोगों की मौत,2 गंभीर घायल,वाराणसी के ट्रामा सेंटर किया गया रेफर,वाराणसी से सिंगरौली जा रही थी एम्बुलेंस,अहरौरा के चित विश्राम तिराहे की घटना।

➡प्रयागराज- केद्रींय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का प्रयागराज दौरा आज,इविवि के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल,सुबह 10 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे धर्मेंद्र प्रधान,केपी कॉलेज में भी कार्यक्रम में होंगे शामिल।

➡रामपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे रामपुर,सीएम योगी आज जनसभा को सम्बोधित करेंगे,64 करोड़ की लागत से परियोजना का लोकार्पण होगा।

Shekhar News

बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button