शेखर न्यूज़ पर सुबह 10 बजे की प्रमुख खबरें……15.07.22
➡लखनऊ- यूपी होम्योपैथी मेडिसिन बोर्ड के अपर निदेशक निलंबित,अपर निदेशक शिक्षा प्रो. मनोज यादव निलंबित,योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई,वित्तीय अनियमितता पर योगी सरकार की कार्रवाई,अपर निदेशक पर छात्रवृत्ति के दुरुपयोग का मामला,समाज कल्याण विभाग की तरफ से दी जाती है छात्रवृत्ति,निजी संस्थानों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति का दुरुपयोग,वरिष्ठ लिपिक पर भी निलंबन की गिरी गाज,दो संविदा कर्मियों की संविदा समाप्त की गई,3 कर्मचारियों के खिलाफ भी मुकदमा कराने के निर्देश,मामले में आर्थिक क्षति की भी होगी रिकवरी।
➡लखनऊ- आज सरकार के कई मंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस,12 बजे मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की प्रेसवार्ता,जसवंत सैनी भी लोकभवन मीडिया सेंटर में रहेंगे,12.30 बजे PWD मंत्री जितिन प्रसाद की प्रेसवार्ता,राज्यमंत्री बृजेश सिंह भी साथ में मौजूद रहेंगे,1 बजे मंत्री राकेश सचान प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे,1.30 बजे मंत्री एके शर्मा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे,मंत्री राकेश राठौर गुरु, सोमेंद्र तोमर रहेंगे मौजूद।
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे समीक्षा,ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे,डिप्टी सीएम 15 जुलाई को करेंगे समीक्षा,प्रदेश के समस्त मुख्य विकास अधिकारियों की बैठक,आज योजना भवन लखनऊ में बैठक होगी।
➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की प्रेसवार्ता आज,आज सुबह 9.30 बजे प्रेसवार्ता करेंगे ओपी राजभर,राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजभर की प्रेसवार्ता आज,अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे ओपी राजभर।
➡लखनऊ- सीएम ने भूपेंद्र पटेल जी को जन्मदिन की बधाई दी,जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं-सीएम योगी,सफल एवं सुयशपूर्ण जीवन की कामना करता हूं-योगी,’प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य,सुदीर्घ कामना करता हूं’।
➡वाराणसी- ज्ञानवापी,मां श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई आज,जिला जज की अदालत में कल भी हुई थी सुनवाई,जिला कोर्ट में मामले की आज फिर होगी सुनवाई,कल ऑर्डर 7/11 पर हिंदू पक्ष ने रखा था अपना पक्ष।
➡मिर्जापुर- कब्जा दिलाने गई राजस्व टीम पर हुआ हमला,अधिग्रहित जमीन पर कब्जा दिलाने गए थे,राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिग्रहित जमीन का मामला,दो लेखपाल समेत 3 लोग घायल,वाराणसी रेफर,पॉवर स्टेशन के लिए अधिग्रहित की गई है जमीन,चुनार क्षेत्र के पिरल्लीपुर गांव का मामला।
➡उन्नाव- संदिग्ध परिस्थितियों में डंपर चालक की मौत,डंफर के अंदर मिला चालक का शव,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,डंपर के अंदर मिलने पर लाया गया अस्पताल,सीएचसी पुरवा में डॉक्टर ने किया मृत घोषित,पुरवा के गल्लामंडी के पास खड़े डंफर में मिला शव।
➡आगरा- फरार कैदी विनय श्रोतिया पर घोषित हुआ इनाम,गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित,फरार कैदी IG आगरा रेंज ने घोषित किया इनाम,न्यायालय परिसर से फरार हुआ है गैंगस्टर विनय, न्यू आगरा थाना क्षेत्र का मामला।
➡रायबरेली- दबंगों ने बाइक सवार युवक पर किया हमला,मारपीट में युवक गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती,दबंगों के मारपीट का वीडियो CCTV में कैद,तीन दिन पुराना बताया जा रहा CCTV फुटेज,अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे एक भी दबंग,शहर कोतवाली के किला बाजार के पास की घटना।
➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम,अक्षय पात्र फाउण्डेशन के कार्यक्रम में होंगे शामिल,63वें केन्द्रीयकृत मिड-डे-मील किचन का शुभारम्भ,1 बजे मेघावी छात्र सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभाग,14.30 बजे सीएम कैम्प कार्यालय में रहेंगे मौजूद,शाम 6 बजे उत्तराखण्ड पुलिस एप का करेंगे शुभारंभ।