➡गोरखपुर – लाठी से पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या, लाठी-डंडे से 2 पक्षों में जमकर मारपीट, घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत, गुलहरिया थाना क्षेत्र के एकला का मामला।
➡सहारनपुर – पुलिस कप्तान के मार्गदर्शन में जनपद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कोतवाली नगर की पुलिस-क्राईम ब्रान्च की संयुक्त टीम ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कई फर्जी मोबाईल सिम, मोबाईल फोन, और एटीएम कार्ड बरामद किया।
➡कानपुर – कानपुर जिले में जीका वायरस का कहर, 30 नए संक्रमित मिले, कुल संख्या पहुंची 66, एंटी लार्वा छिड़काव कराने की अपील की गई।
➡बांदा – बच्चों के विवाद में पड़ोसियों में मारपीट, युवक ने महिला पर तेजाब से हमला किया, महिला और एक बच्ची गंभीर रूप से झुलसी, नगर कोतवाली के कैलाशपुरी का मामला।
➡उन्नाव – उन्नाव में युवक की पीट-पीटकर हत्या, शराब के नशे में विवाद के बाद मारपीट, 2 पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर, मारपीट में एक युवक की मौके पर ही मौत, एक ही परिवार के 3 लोग गंभीर घायल, अजगैन कोतवाली के मानपुर गांव की घटना।
➡दिल्ली – नई दिल्ली में अफगानिस्तान के मसले पर बैठक, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर का क्षेत्रीय सम्मेलन, 10 नवंबर को भारत इस बैठक की मेजबानी करेगा, एनएसए अजीत डोभाल बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
➡आगरा – दाऊजी मिष्ठान भंडार दुकान में चोरी, गल्ले से 4 लाख रुपए चोरों ने किए पार, खिड़की का जंगला तोड़कर दुकान में घुसे चोर, एत्माउद्दौला के नुनिहाई चौकी क्षेत्र का मामला।
➡प्रतापगढ़ – पटाखा दुकानदार से वसूली करते वीडियो वायरल, दुकानदार से पैसा लेते सिपाही का वीडियो वायरल, SP ने दोनों कांस्टेबल को किया सस्पेंड, SP ने विभागीय जांच का दिया आदेश, प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली का मामला।
➡मुरादाबाद – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चला रहा प्राइवेट अस्पताल, झोलाछाप डॉक्टर चला रहे प्राइवेट अस्पताल, सूचना मिलने पर भी अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई, मुंडा पांडे क्षेत्र के रानिया ठेर गांव का मामला।
➡दिल्ली – दिल्ली में पटाखे जलाने वालों पर एफआईआर, दिल्ली पुलिस ने 210 एफआईआर दर्ज की, पुलिस ने 143 लोगों को गिरफ्तार भी किया, पटाखे बेचने वाले 138 लोग भी अरेस्ट किए गए, पटाखा दुकानदारों पर पुलिस ने 125 FIR दर्ज की।
➡उन्नाव – सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों ने लगाया जाम, दो दिन पूर्व सड़क हादसे में 4 की हुई थी मौत, बांस बल्ली लगाकर किया रास्ता जाम, परिजनों ने DM, सांसद से मिलने की मांग की , ड्राइवर को मौत की सजा देने की की मांग, उन्नाव के कोतवाली हसनगंज क्षेत्र का मामला।
➡बागपत – दिवाली के बाद वायु प्रदूषण बढ़ा, एयर क्वालिटी इंडेक्स 398 पर पहुंचा, जिले में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की, बेंन के बाद भी अवैध पटाखों की हुई बिक्री, पुलिस की मिलीभगत से हुई अवैध पटाखों की बिक्री।
➡कौशांबी – डिप्टी सीएम केशव मौर्य का कल जनपद दौरा, अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे केशव प्रसाद मौर्य, सिराथू आवास पर भी लोगों से मुलाकात करेंगे, 3 बजे प्रयागराज सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे।
➡आगरा – पटाखा जलाने को लेकर भिड़े दो पक्षों के लोग, जमकर चले लाठी और डंडे, 12 लोग घायल, एक पक्ष के लोगों ने थाने का किया घेराव, ताजगंज के डिवीजन चौकी क्षेत्र का मामला।
➡जौनपुर – प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की हत्या, दीपावली की रात मिलने आया था प्रेमी, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की गई हत्या, 2 नामजद समेत 4 पर मुकदमा दर्ज, मछलीशहर के मुस्तफाबाद की घटना।
➡लखनऊ – BJP एमएलसी एके शर्मा ने ट्वीट किया, केदारनाथ धाम के विकास में पीएम की भूमिका-शर्मा, केदारनाथ धाम के विकास के लिए साधुवाद- शर्मा, ‘भगवान के दर्शन का मुझे भी 2 बार सौभाग्य मिला’, नई योजनाओं से सुविधाएं और भी अच्छी होंगी
➡अमरोहा – अफीम तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़, पथराव, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक किलो अफीम किया बरामद, हसनपुर के मोहल्ला खेवान का मामला।
➡आगरा – फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग, आग में 6 लाख रुपए का माल जलकर राख, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, एत्माद्दौला क्षेत्र के प्रकाश नगर का मामला।
➡लखनऊ – आजमगढ़ में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का इसी माह उद्घाटन-सीएम, भौतिक,औद्योगिक विकास का मॉडल बनाएंगे-CM, आजमगढ़ को हवाई संपर्क देने के लिए काम-सीएम, हवाई अड्डे के निर्माण की कार्यवाही चल रही-सीएम।
➡लखनऊ – BJP के एमएलसी श्री ए के शर्मा ने ट्वीट किया, और कहा केदारनाथ धाम के विकास में पीएम की भूमिका सराहनीय है केदारनाथ धाम के विकास के लिए पीएम को बहुत बहुत साधुवाद- ‘भगवान भोलेनाथ के दर्शन का मुझे भी 2 बार सौभाग्य मिला’, नई योजनाओं से सुविधाएं और भी अच्छी होंगी तथा श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी
Shekhar News
बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ