अयोध्याउत्तरप्रदेशबरेलीबागपतबुलंदशहरमथुरामुजफ्फरनगरमेरठमैनपुरीलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8 बजे की बड़ी ख़बरें….* 15.01.2022

  • शेखर न्यूज़ पर शाम 8 बजे की बड़ी ख़बरें….* 15.01.2022

➡लखनऊ- अखिलेश यादव की पार्टी के नेताओं से अपील,कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील,EC की गाइडलाइन का पालन करना है-अखिलेश,सभी घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करें-अखिलेश,जनता को सपा की नीतियों को समझाएं- अखिलेश,जनता से चुनाव में वोट देने की अपील करें-अखिलेश,नेता और कार्यकर्ता बीजेपी से सावधान रहें-अखिलेश,कोविड-19 पर बड़ी साजिश कर सकती है-अखिलेश,सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को चौपट कर दिया-अखिलेश।

➡लखनऊ- सपा कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क करने के निर्देश,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिए दिशा निर्देश,राजपाल कश्यप ने लखनऊ में जनसम्पर्क शुरू किया,प्रदेश के पदाधिकारियों से भी जनसंपर्क करने को कहा,भाजपा के खोखले वादों को जनता को बताएंगे-राजपाल,सपा सरकार की योजनाओं की जानकारी भी देंगें-राजपाल,पूर्व सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन को भी मनाया गया,समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने मनाया जन्मदिन।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी पर अखिलेश यादव का तंज,कभी कहा मथुरा,कभी कहा अयोध्या-अखिलेश,और अब कह रहे हैं, गोरखपुर- अखिलेश यादव,पार्टी ने ही इनको वापस घर भेज दिया-अखिलेश,’जनता से पहले इनकी पार्टी ने ही घर भेज दिया’,’इनको टिकट मिली नहीं,वापसी की टिकट कट गई’,यूपी कहे आज का,नहीं चाहिए भाजपा- अखिलेश।

➡लखनऊ- लखनऊ जेल कर्मियों की लापरवाही आई सामने,बांग्लादेशी नागरिक यूसुफ की रिहाई में लापरवाही,सजा खत्म होने के एक दिन पहले ही किया रिहा,एक दिन पहले 18 दिसंबर को ही किया गया रिहा,रिहाई के बाद से ही यूसुफ अली लापता है,एक दिन पहले रिहाई करने से एटीएस ने लिखा पत्र,जेल कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा पत्र।

➡लखनऊ- आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर कार्रवाई,सार्वजनिक और निजी स्थानों पर कार्रवाई की गई,अबतक 36,65,235 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई,अबतक 2,55,248 लीटर शराब,4583 किग्रा गांजा जब्त,अब तक 2.06 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद,अब तक 4,65,354 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराए गए,अबतक सीआरपीसी के तहत 14,14,642 लोग पाबन्द।

➡लखनऊ-
RLD ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की ,RLD ने 7 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की,
थाना भवन से RLD के अशरफ अली
,बुढ़ाना से RLD के राजपाल बालियान
,मीरापुर से RLD के चंदन चौहान
,मुरादनगर से RLD के सुरेंद्र कुमार मुन्नी
,शिकारपुर से RLD से किरन पाल सिंह
,बरौली विधानसभा से RLD के प्रमोद गौड़
,इगलास से RLD के बीरपाल सिंह दिवाकर।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,सपा और सहयोगियों पर FIR हुई-अखिलेश,’प्रत्याशी की गिरफ़्तारी,नेताओं को धमकी’,’ऐसे कायराना कृत्य भाजपा हताशा दिखा रहे’,यूपी में भाजपा नहीं जीत रही है-अखिलेश ‘अबकी 99% शहरी वोटर भी भाजपा के ख़िलाफ़’।

➡लखनऊ- यूपी में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी JDU,18 जनवरी को प्रदेश कार्यालय में बैठक होगी,प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक की जाएगी,प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी घोषित होगी।

➡मुजफ्फरनगर- भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष का गठबंधन को समर्थन,नरेश टिकैत का गठबंधन के पक्ष में हुआ ऐलान,सपा- RLD गठबंधन के प्रत्याशियों को समर्थन,बुढ़ाना और मीरापुर प्रत्याशियों को समर्थन दिया,अच्छी से चुनाव लड़ो प्रतिष्ठा की बात है- नरेश,बुढाना ऐतिहासिक सीट है इसे जिताना है-नरेश,इस गठबंधन को सफल बनाओ- नरेश टिकैत,सिसौली किसान भवन में नरेश टिकैत का आह्वान।

➡बाराबंकी- सपा नेता अरविंद सिंह गोप का बयान,सपा यूपी को विकास के ऊचाइयों पर ले जाएगी-गोप,सपा ने महिलाओं और गरीबों के लिए काम किया-गोप,भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है-अरविंद गोप।

➡अमरोहा- BJP विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के जलाए पोस्टर, नाराज ग्रामीणों ने पोस्टर जलाकर किया विरोध, हसनपुर से प्रत्याशी बनाए गए हैं महेंद्र सिंह, हसनपुर के सोहरका गांव का मामला।

➡श्रावस्ती- अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़,पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को किया अरेस्ट,आरोपियों के पास से 4 तमंचा,कारतूस बरामद,इकौना इलाके के शिवाजोत का मामला।

➡हरदोई- नहाते समय युवक गंगा में डूबा,बिलग्राम के गदुआपुर निवासी था युवक,गोताखोरों की मदद से शव की तलाश जारी,बिलग्राम थाना क्षेत्र के राजघाट का मामला।

➡दिल्ली- चुनावी रैलियों और सभाओं पर रोक जारी रहेगी, रैलियों, सभाओं पर रोक 22 जनवरी तक बढ़ी, कोरोना के चलते रैलियों,सभाओं पर रोक रहेगी, EC ने रैलियों पर 22 जनवरी तक पाबंदी बढ़ाई, चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों को राहत भी दी, इंडोर मीटिंग में 300 लोगों तक की इजाज़त दी, हॉल की 50% क्षमता के हिसाब से मीटिंग की इजाज़त।

➡दिल्ली- चुनाव लड़ने वाले किसान संगठन मोर्चे से अलग,ऐसे संगठनों को संयुक्त किसान मोर्चा ने अलग किया,31 जनवरी को SKM वादा खिलाफी दिवस मनाएगा,एमएसपी पर कमेटी गठित न होने को लेकर नाराजगी,गृह राज्य मंत्री पर कार्रवाई ना होने से भी नाराजगी।

➡दिल्ली- राजधानी दिल्ली में कोरोना को संक्रमण दर 30.64% ,दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 20718 नए मरीज,दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 30 मौत हुई,दिल्ली में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 93,407 हुई,दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 2620।

➡दिल्ली- भाकियू नेता राकेश टिकैत का बयान,SKM के लोग लखीमपुर जाएंगे- टिकैत,21 जनवरी को लखीमपुर जाएंगे-टिकैत,पीड़ितों से मुलाक़ात करेगा SKM- टिकैत,जो किसान जेल में है उनसे भी मिलेंगे-टिकैत।

➡दिल्ली- अलवर की घटना पर प्रियंका गांधी ने रिपोर्ट ली,राजस्थान के CM गहलोत से प्रियंका ने रिपोर्ट ली,प्रियंका ने पीड़िता के पिता से फोन पर बात की।


Shekhar News

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button