बारात जा रहे डीजे मे पीछे से टकराई बारातियो की कार, एक की मौत तीन घायल।

कोतवाली शिवगढ के कंधईपुर के निकट की घटना।
भदैया सुल्तानपुर।
रविवार की देर शाम लगभग 8 बजे क्रेटा कार से बारात जा रहा वाहन डीजे मे पीछे से टकरा गया । जिसमे एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौके पर मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये है। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुटी है।
अयोध्या जिले के कुमारगंज से सुलतानपुर के बाबूगंज बाजार थाना शिवगढ रविवार को बारात आ रही थी । बारात दुर्गापुर कंधईपुर रोड से शिवगढ जा रही थी कि दरपापुर के पास डीजे वाहन से कार मोड पर टकरा गयी। जिसमे कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। जिसकी पहचान पिथलापुर कुमारगंज के दूधनाथ सिह 45 रूप में पहचान हुई है। यह बारात अयोध्या जिले के कुमारगंज के पास से सुलतानपुर के बाबूगंज बाजार से शिवगढ़ बाजार के लिए अजय यादव के परिवार में जा रही थी। दुर्घटना दुर्गापुर लंभुआ रोड पर कंधईपुर बाजार के पास दरपापुर मार्ग के पास हुई है। भीषण सड़क हादसा कार और डी जे की आपसी भिडंत से हुई। डीजे के पीछे से ओवरटेक करने मे कार टकराई है जिसके बाद वह पलट गयी है। कार सवार तीन अन्य लोग घायल अवस्था में हॉस्पिटल भेज दिए गए हैं । मृतक दूधनाथ सिंह का शव घटना स्थल पर हैं । मौके पर डायल 112 मौके पर पहुची है। शिवगढ कोतवाल एसबी सिह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है घायलो को अस्पताल भेजा गया है।