
शेखर न्यूज़ पर रात 7.00 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें………..31.05.2022
➡लखनऊ- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, मृतक युवक के गले पर रस्सी की निशान मिले, परिजनों ने गला घोटकर हत्या की जताई आशंका, गांव के बाउंड्री वॉल प्लांट में युवक का मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बीकेटी थाना क्षेत्र के लहूग पुर गांव की घटना।
➡लखनऊ- सई नदी में महिला का शव उतराता हुआ मिला, बोरे के अंदर महिला का शव मिलने से हड़कंप, कई दिन पुराना है शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, हत्या के बाद शव को फेंके जाने की आशंका, निगोहां थाने के अकबरपुर-बेनीगंज का मामला।
➡सीतापुर- बिजली विभाग के जेई का मिला शव, जेई का संदिग्ध हालत में मिला शव, पूर्व भाजपा नेता पर हत्या का आरोप, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने दर्ज नहीं किया था मुकदमा, परिजनों ने बिसवां चौराहे किया जाम, अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े परिजन, सीतापुर के बिसवां कोतवाली का मामला।
➡महोबा- वांछित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, वांछित अपराधी लालू ने किया जानलेवा हमला, पुलिस टीम में शामिल 2 सिपाही गंभीर घायल, पुलिस टीम पर हमले से महकमे में मचा हड़कंप, पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा, शहर कोतवाली के SP आवास के सामने की घटना।
➡हमीरपुर- अपहृत मासूम के घर पहुंचे आईजी बांदा, साथ में एसटीएफ की टीम भी मौजूद, पिता ने बताया घटनास्थल पर वारदात का सीन, मासूम की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती, आरोपियों ने मासूम को मारने की कोशिश की थी, गले पर धारदार हथियार से किया गया था हमला, जांच के लिए पुलिस की कई टीमें गठित हुई।
➡मुरादाबाद- तेज़ रफ़्तार ट्रक और टेंपो में जोरदार भिंड़त, टेंपो सवार व्यक्ति कि मौत, 6 लोग घायल, घायलों को कुंदरकी सीएचसी में कराया भर्ती, घायलों में तीन लोगों की स्थिति बेहद गंभीर, 3 लोगों को जिला अस्पताल किया गया रेफर, मुरादाबाद कुंदरकी के डोमघर के पास का मामला।
➡वाराणसी- ज्ञानवापी सर्वे के वायरल वीडियो का मामला, सर्वे के वायरल वीडियो पर हिन्दू पक्ष के वकील, वीडियो कैसे लीक हुआ जानकारी नहीं-वकील, हिन्दू पक्ष के वकील ने वीडियो लीक जताई आपत्ति, हिन्दू पक्ष ने साजिश करने का लगाया आरोप, वीडियो लीक होने की शिकायत कोर्ट में करेंगे-वकील।
➡फर्रुखाबाद- न्यूज़ का असर, मारपीट के बाद युवक का सिर मुड़ाने का मामला, पुलिस ने आरोपियों को थाने की थी आवभगत आरोपियों के अवभगत का वीडियो था वायरल, खबर चलने के बाद एसपी ने लिया संज्ञान, आवभगत कर रहा सिपाही किया गया निलंबित, कोतवाली मोहम्मदाबाद परिसर का मामला।
➡अमरोहा- पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, चेन स्नेचिंग कर भाग रहा था बदमाश, गोली लगने से घायल हुआ बदमाश, मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ, बदमाश से चेन,तमंचा और बाइक बरामद, बदमाश ने महिला से भी लूटी थी चेन थाना डिडौली के जंगल में हुई मुठभेड़।
➡कन्नौज- बिजली मीटर लगाने गई टीम पर किया हमला, जेई और बिजली विभाग की टीम को बनाया बंधक, पुलिस को देखकर मौके से फरार हुए आरोपी लोग, फरार आरोपियों के विरुद्ध दर्ज किया गया मुकदमा, गुरसहायगंज कोतवाली के ईब्राहिमपुर का मामला।
➡प्रयागराज- कब्जे की जमीन पर स्कूल को मान्यता देने का मामला, HC ने सचिव बेसिक शिक्षा को दिए जांच के आदेश, HC ने दोषी अधिकारी पर कार्रवाई का दिया आदेश, वैधता चुनौती याचिका पर हस्तक्षेप से किया इंकार, कोर्ट ने सुनवाई के बाद याचिका को किया खारिज।
➡फतेहपुर- छात्रा की चाकू से गोदकर दिनदहाड़े हत्या, छात्रा की दिनदहाड़े हत्या से मचा हड़कंप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लोगों ने गिरफ्तारी को लेकर लगाया जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगाया जाम, जहानाबाद के खैराबाद गांव का मामला।
➡प्रयागराज- यूपी में मदरसों पर पाबंदी की मांग का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की जनहित याचिका, HC वकील सहर नकवी ने दाखिल की थी याचिका, हाईकोर्ट ने इस मांग को औचित्यहीन माना, मांग को लेकर कोई मजबूत आधार नहीं-हाईकोर्ट।
➡अम्बेडकरनगर- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों का ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने पिता की तहरीर पर दर्ज किया FIR, टाण्डा कोतवाली के पिपरी विशुनपुर की घटना।
➡फतेहपुर- छात्रा की चाकू से गोदकर दिनदहाड़े हत्या, छात्रा की दिनदहाड़े हत्या से मचा हड़कंप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लोगों ने गिरफ्तारी को लेकर लगाया जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगाया जाम, जहानाबाद के खैराबाद गांव का मामला।
➡बागपत- तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, सड़क हादसे में 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, हादसे में 2 व्यक्ति गम्भीर रूप से हुए घायल, पेड़ से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़े, दिल्ली-सहारनपुर एनएच के बडौली में हादसा।
➡आगरा- आगरा खनन निरीक्षक पूनाराम अहाके निलंबित, अवैध खनन परिवहन से वसूली करने का आरोप, औचक निरीक्षण मे हुआ मामले का खुलासा, संयुक्त निदेशक अमित कौशिक को सौंपी जांच, खनन निरीक्षक पूनाराम मुख्यालय से अटैच।
➡कानपुर- नगर निगम की लापरवाही आई सामने, पार्क में जमा कूड़ा में लोगों ने लगाई आग, नाराज क्षेत्रीय लोगों ने कूड़े में लगाई आग, आग से पार्क में लगी लाइटें जलकर स्वाहा, कोयला नगर के भीम चौराहे का मामला।
➡नोएडा- सेक्टर 63 में बारिश- आंधी से हुआ हादसा, दीवार गिरने से आधा दर्जन महिलाएं घायल, दीवार गिरने से एक बच्चा भी हुआ घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, थाना सेक्टर 63 पुलिस मौके पर पहुंची।
➡हरदोई- पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर मारपीट, पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की, महिला थाना बुलाए गए थे पति-पत्नी, समझौते के दौरान कहासुनी में हुई मारपीट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर का मामला।
➡औरैया- बिजली चेकिंग टीम ने 15 लोगों पर दर्ज कराया FIR, ग्राम प्रधान सहित 15 लोगों पर दर्ज किया गया FIR, सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट बंधक बनाने में FIR, दिबियापुर थाना क्षेत्र के बूढ़ादाना गांव का मामला।
➡कन्नौज- विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, विवाहिता के परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, पुलिस ने पति समेत 4 लोगों पर दर्ज किया FIR, गुरसहायगंज कोतवाली के रसूलपुर का मामला।
➡पीलीभीत- इंडो नेपाल बार्डर पर खाद की तस्करी, पुलिस, SSB ने चलाया चेकिंग अभियान, चेकिंग में 306 बोरी खाद, ट्राली बरामद, 5 लाख के खाद की हो रही थी तस्करी, हजारा के टिल्ला नम्बर 4 का मामला।
➡बागपत- तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, बडौली गांव के पास हुआ हादसा।
➡वाराणसी- फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार वाराणसी पहुंचे, फिल्म पृथ्वीराज चौहान के प्रमोशन के लिए पहुंचे, बाबा विश्वनाथ के दरबार में करेंगे दर्शन पूजन, फिल्म पृथ्वीराज चौहान 3 जून को रिलीज होनी है।
➡आगरा- युवक ने मौसेरी बहन के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी ने किशोरी का गर्भपात भी कराया, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, मंसुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।
➡आगरा- वाहन चेकिंग में शातिर बदमाश हुआ गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा, 2 कारतूस बरामद हुए, अभियुक्त के खिलाफ केस दर्ज कर भेजा जेल, थाना बाह क्षेत्र के धोबई के पास का मामला।
➡दिल्ली- केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन गिरफ्ताऱ, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हवाला केस में गिरफ्तारी, ईडी ने सत्येंद्र जैन को किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग के केस में सत्येंद्र जैन गिरफ्तार।
Shekhar News
बने रहिय शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट