शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2:00 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें…. केवल आपके पास

- शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2:00 बजे की मुख्य बड़ी ख़बरें……*
➡दिल्ली- बीएसपी अध्यक्ष मायावती पहुंची दिल्ली, दिल्ली स्थित अपने आवास पहुंची मायावती, अपने मां के अंतिम दर्शन करने पहुंची मायावती, कल मायावती की माता का निधन हुआ था, माता के अंतिम दर्शन करने पहुंची मायावती, कई नेता और कार्यकर्ता भी अंतिम दर्शन करने पहुंचे, बौद्ध भिक्षु पहुंचे भी मायावती के आवास त्याग राजमार्ग, दोपहर करीब 12 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।
➡दिल्ली- मायावती के आवास पर पहुंची प्रियंका गांधी, शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंची प्रियंका गांधी, मायावती की माता के अंतिम दर्शन करने पहुंची प्रियंका
➡लखनऊ- मौर्य समाज के सम्मेलम में मुख्यमंत्री योगी, कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी का मौर्य सम्मेलन, मौर्य समाज सम्मेलन में सीएम का संबोधन, महात्मा बुद्ध मानवता के केंद्र-सीएम योगी, बुद्ध जी ने मैत्री,शांति की बात की- सीएम, ‘अफगानिस्तान में बुद्ध की प्रतिमा तोड़ी गई’, ‘बुद्ध की प्रतिमा तोड़ना मतलब शांति तोड़ना’, तालिबान की करतूत को न भूलें-सीएम योगी, जिन्होने प्रतिमा तोड़ी उनकी दुर्गति हुई-सीएम, ‘पहले योजना का लाभ चेहरा देख के मिलता था’. ‘आज बिना भेदभाव के योजना का लाभ मिल रहा’, आज हर एक गरीब के घर में शौचालय-सीएम, पहले दवा के अभाव में लोग मरते थे- सीएम, सरकार ने फ्री इलाज की व्यवस्था की- सीएम, आज भूख से मौत नहीं होती है- सीएम योगी, गरीब को फ्री राशन दे रहे हैं- सीएम योगी
➡लखनऊ- हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्दघाटन आज, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, निर्यातको के साथ बातचीत भी करेंगे पीयूष गोयल, शाम4 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम।
➡वाराणसी- बीजेपी सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल का बयान, राहुल गांधी की सोच के ऊपर बात करना समय की बर्बादी, हिंदुत्व हमारे देश का संस्कार है- जामयांग, देश के खिलाफ बोलने वाले को नेता मानना पाप है, जिन्हें सच्चाई जानना है वह लद्दाख आए-जामयांग।
➡आगरा- इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में चोरों ने चोरी की, LED,फ्रिज,सिलाई मशीन,नगदी लेकर फरार, चोरों ने करीब 4 लाख रुपये की चोरी की, पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुटी, अछनेरा थाना कस्बे के मेन चौराहे की घटना।
➡आगरा- NRI ने बिल्डर पर दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस, विश्वेन्द्र उपाध्याय,पत्नी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, जमीन,होटल में शेयर के नाम पर हड़पे 1.20 करोड़, एसएसपी के निर्देश पर हरिपर्वत थाने में केस दर्ज।
➡बरेली- दबंगों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन की पिटाई की, दबंगों ने लात-घूसों और थप्पड़ों से की पिटाई, सेल्समैन ने मौके से भागकर बचाई अपनी जान, दबंगों पर पेट्रोल पंप का कैश लूटने का भी आरोप, पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद, फरीदपुर थाना क्षेत्र के पचोमी की घटना।
➡बुलंदशहर- बर्थडे पार्टी में कई राउंड चली गोलियां, सगे भाई ने भाई-भाभी को मारी गोली, गोली लगने से दोनों की हालत गंभीर, घायलों को दिल्ली किया गया रेफर, संपत्ति विवाद के चलते मारी गोली, आरोपी भाई को पुलिस ने किया अरेस्ट, खानपुर थाने के खिदरपुर की घटना।
➡मथुरा- 2 बच्चों,महिलाओं के शव मिलने का मामला, 12 दिन बीतने के बाद भी नहीं हुई शिनाख्त, मथुरा में अबतक मिल चुके दर्जनों अज्ञात शव, सुरीर, नौहझील,बलदेव थाना क्षेत्र में मिले थे 3 शव, यमुना एक्सप्रेस-वे पर पड़े मिले थे शव।
➡अम्बेडकरनगर- नदी किनारे बोरे में मिला युवक का शव, 11 नवंबर को दोस्त के साथ निकला था युवक, परिजनों ने जताई थी अनहोनी की आशंका, परिजनों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप, अकबरपुर के शहजादपुर लोहामंडी का मामला।
➡अम्बेडकरनगर- व्यवसायी के बेटे की हत्या का मामला, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन, व्यवसायी वर्ग में पुलिस के खिलाफ नाराजगी, DM को बुलाने, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, शहजादपुर चौक पूरी तरह से हुआ जाम, 11 नवंबर को दोस्तों के साथ गया था मृतक, तमसा नदी में बोरे में मिला था मृतक का शव।
➡आगरा- एक माह बाद भी पैंटून पुल का संचालन नहीं, लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से नहीं बना पुल, स्टीमर से चंबल नदी पार करने को मजबूर यात्री, 15 अक्टूबर को शुरू होना था पैन्टून पुल।
➡लखीमपुर- किशोरी से गैंगरेप की वारदात से हड़कंप, परिजनों ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा, लखीमपुरखीरी थाना क्षेत्र की घटना।
➡हमीरपुर- पेट्रोल पंप से 1.90 लाख की लूट, कैश काउंटर से रुपये लेकर बदमाश फरार, पंप कर्मचारियों को बदमाशों ने पीटा, जरिया थाने के उमरिया रोड की घटना।
➡लखीमपुर- PCF केंद्रों पर नहीं हो रही धान की खरीद, शिकायत के बाद भी धान की खरीद नहीं, मंडल प्रभारी ने केंद्र प्रभारी के खिलाफ दी तहरीर, अच्छनिया केंद्र प्रभारी के खिलाफ दी तहरीर।
➡अमरोहा- तीन युवकों ने युवती से किया गैंगरेप, नशीला इंजेक्शन देकर किया गैंगरेप, छेड़छाड़ में पुलिस ने दर्ज किया केस, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार, अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र की घटना।
➡लखीमपुर- बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट के कामों की होगी जांच, जांच की जिम्मेदारी संयुक्त विकास आयुक्त को, BADP में घपलेबाजी की मिल रही थी सूचना, 6 सालों में हुए विकास कार्यो की जांच करेगी टीम।
➡लखीमपुर- तिकुनिया इलाके में हिंसा का मामला, सभी गवाहों को सुरक्षा दी जा रही, 8 गवाहों ने सुरक्षा वापस करने की अर्जी दी, निजी दिक्कतों से सुरक्षा वापसी के लिए दी अर्जी —————
https://shekharnews.com/
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ ………..