आंध्र प्रदेशउत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशउत्तराखण्डगोवाचंडीगढ़जम्मू-कश्मीरझारखंडतेलंगानादिल्लीदेश-विदेशपंजाबबिहारमध्य प्रदेशमुंबईराजस्थानराष्ट्रीयलखनऊशाहजहांपुरहरियाणा
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2.30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें….. जो रखे आपको दिन भर के लिए अपडेट…17.03.2022

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2.30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें….. जो रखे आपको दिन भर के लिए अपडेट…

➡लखनऊ-,यूपी चुनाव में भारत समाचार की धूम,यूपी चुनाव में भारत समाचार नंबर वन, चुनावी हफ्ते में सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरी, यूपी के दर्शकों की पहली पसंद भारत समाचार, यूपी में खबर मतलब ‘भारत, समाचार’, 17% शेयर के साथ भारत समाचार आगे.

➡लखनऊ-, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे लखनऊ, दिल्ली से वापस लखनऊ पहुंचे सीएम योगी

➡लखनऊ- शपथ ग्रहण में लाभार्थियों को भी बुलाने की तैयारी,योजनाओं के लाभार्थियों को भी बुलाया जा सकता है,करीब 200 VVIP के बैठने की हो रही व्यवस्था- सूत्रहज़ारों की संख्या में लाभार्थियों को बुलाने की तैयारी

➡ दिल्ली 96वें सामान्य बुनियादी पाठ्यक्रम का समापन समारोह, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में कार्यक्रम, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी शामिल, नए खेल परिसर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, पुर्ननिर्मित हैप्पी वैली परिसर भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे

➡ दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन, ‘प्राधिकरण 10वां स्थापना दिवस मना रहा’, ‘सबसे कम आयु लैंड पोर्ट अथॉरिटी की है’, ‘पहले भूमि मार्गों पर ध्यान नहीं दिया गया’ ’10 साल में 75 साल की कमी को पूरा किया’

➡नोएडा: शिक्षिकाओं की शिकायत पर BSA पर कार्रवाई,मानसिक,आर्थिक शोषण का लगाया था आरोप…, शिक्षिकाओं की शिकायत पर BSA पर कार्रवाई, जांच के बाद BSA धर्मेंद्र सक्सेना को हटाया गया, मानसिक,आर्थिक शोषण का लगाया था आरोप, जांच के बाद शासन ने की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ हेड क्वाटर में BSA को किया गया अटैच

➡ग्रेटर नोएडा: 3 करोड़ 18 लाख के बकाए को लेकर बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई, जिला प्रशासन ने जारी किया वारंट, जतस्या बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई, कंपनी के दो निदेशकों के खिलाफ वारंट जारी, जिला प्रशासन ने, गिरफ्तारी वारंट किया जारी, 3 करोड़ 18 लाख के बकाए को लेकर कार्रवाई , सेक्टर 62 स्थित दफ्तर भी कराया खाली, मामले में दो निदेशकों की की जा रही तलाश

➡ग्रेटर नोएडा- जतस्या बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई,कंपनी के दो निदेशकों के खिलाफ वारंट जारी,जिला प्रशासन ने गिरफ्तारी वारंट किया जारी,3 करोड़ 18 लाख के बकाए को लेकर कार्रवाई,सेक्टर 62 स्थित दफ्तर भी कराया खाली,मामले में दो निदेशकों की की जा रही तलाश।

➡नोएडा- शिक्षिकाओं की शिकायत पर BSA पर कार्रवाई,जांच के बाद BSA धर्मेंद्र सक्सेना को हटाया गया,मानसिक,आर्थिक शोषण का लगाया था आरोप,जांच के बाद शासन ने की बड़ी कार्रवाई,लखनऊ हेड क्वाटर में BSA को किया गया अटैच।

➡नोएडा- पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी को लगी,गो मास तस्कर का एक साथी हुआ फरार,तस्करी के आरोपियों पर 8 मामले हैं दर्ज,थाना सेक्टर 58 में तस्करों से हुई मुठभेड़।

➡अलीगढ़- मामूली कहासुनी पर 2 छात्र गुटों में पिटाई,कोचिंग से लौटते समय हुई वर्चस्व की लड़ाई,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,गभाना इलाके NH-91 भरतरी चौराहे का मामला।

➡कौशांबी- बाइक से टकराकर पलटा विक्रम,विक्रम पर सवार दो लोग घायल,बाइक सवार युवक भी हुआ घायल,घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,पश्चिम सरीरा के जजौली के पास की घटना।

➡लखीमपुर- दंपति का संदिग्ध अवस्था में शव मिला,गांव से दूर गन्ने के खेत में मिला शव,आत्महत्या करने की जताई जा रही आशंका,भीरा के भानपुर के पास का मामला।

➡बदायूं- अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटा,ट्रैक्टर से दबकर चालक की दर्दनाक मौत,परिजनों ने पुलिस को नहीं दी सूचना,बिल्सी के दीननगर शेखपुर के पास की घटना।

➡लखनऊ-एमडी मध्यांचल सीवी सिंह का बयान, ‘होली को लेकर पूरी तरह से तैयारियां पूरी’, , ‘विद्युत सेवा के लिए कन्ट्रोल रूम बनाए गए’, ‘आज 8 बजे से सक्रिय हो गए हैं कंट्रोल रूम, कर्मचारीओ को एलर्ट पर रखा गया है- एमडी, ‘होली में लोगो निर्वाध बिजली आपूर्ति होगी’

➡पंजाब-, पंजाब सीएम भगवंत मान करेंगे बड़ा ऐलान, कुछ ही देर में कोई बड़ा ऐलान करेंगे मान, सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर दी जानकारी, ‘पंजाब की जनता के हित में बड़ा फ़ैसला लेंगे’, ‘पंजाब के इतिहास में ऐसा फैसला नहीं लिया होगा’, कुछ ही देर में एलान करूंगा- भगवंत मान

➡ फर्रुखाबाद , घर में महिला, बच्ची से छेड़छाड़ का मामला, गुंडों ने छेड़छाड़ मारपीट कर की थी लूटपाट , गुंडों ने पुलिस से मिलीभगत कर केस कराया खत्म, राष्ट्रीय महिला आयोग ने खबर का लिया संज्ञान , आयोग ने, एसपी से 30 दिन में मांगा जवाब ,थाना कमालगंज क्षेत्र के कस्बे का मामला

➡ लखीमपुर, ऑटो चालक के आग लगा आत्महत्या मामला, मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया , दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई, पीड़ित के उपचार और मुआवजे को लेकर ट्वीट
इंस्पेक्टर के सामने कोतवाली में आग लगाइ गई थी, नेपाल सीमा स्थित गौरीफंटा थाने का मामला

➡ लखनऊ- 21 मार्च को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह, मुख्यमंत्री योगी 21 मार्च को ले सकते हैं शपथ, इकाना स्टेडियम में होगा शपथ ग्रहण समारोह, 70,000 से अधिक दर्शक समारोह में होंगे शामिल, प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, दर्जनों वीवीआईपी और वीआईपी भी होंगे शामिल, करीब 200 VVIP के बैठने की हो रही व्यवस्था-सूत्र, जिला प्रशासन,नियुक्ति विभाग ने तैयारियां तेज की, शपथ ग्रहण में लाभार्थियों को भी बुलाने की तैयारी, योजनाओं के लाभार्थियों को भी बुलाया जा सकता है , हज़ारों की संख्या में लाभार्थियों को बुलाने की तैयारी


*बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button