
शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12.00 बजे की बड़ी प्रमुख ख़बरें. जो रखे आपको हर पल अपडेट…. 03.04.2022
➡दिल्ली- भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,096 नए केस,24 घंटे में 1,447 ठीक हुए और 81 लोगों की मौत,देश में कोरोना मरीज़ों की संख्या 4,30,28,131 हुई,देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 13,013,देश में कोरोना से अब तक 4,24,93,773 ठीक हुए,देश में कोरोना से तक कुल 5,21,345 मौत हुई,वैक्सीन की अब तक 1,84,66,86,260 डोज़ लगी।
➡दिल्ली- देश में आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम,आज फिर 80 पैसे महंगा हुआ डीजल-पेट्रोल,दिल्ली में पेट्रोल 103.41 रुपये प्रति लीटर,दिल्ली में डीज़ल 94.67 रुपए प्रति लीटर,मुंबई में पेट्रोल- डीजल 85 पैसे महंगा हुआ,मुंबई में पेट्रोल 118.41 रुपए प्रति लीटर,मुंबई में डीज़ल 102.64 रुपए प्रति लीटर,13 दिनों में 11वीं बार पेट्रोल-डीज़ल महंगा हुआ,13 दिन में पेट्रोल 8 रुपये तक महंगा हुआ।
➡दिल्ली- दिल्ली NCR में हीट वेव की चेतावनी जारी,मौसम विभाग ने हीट वेव की चेतावनी जारी की,उत्तर भारत में अभी लू का असर जारी रहेगा,दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहेगा,अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
➡दिल्ली- पंजाब में अवैध रेत खनन मामला,चन्नी के भतीजे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल,ED ने चन्नी के भतीजे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की,एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की।
➡प्रतापगढ़- SDM की पिटाई से तहसील कर्मचारी की मौत का मामला,आरोपी एसडीएम पर हत्या की एफआईआर दर्ज,मृतक कर्मचारी सुनील शर्मा के बेटे की तहरीर पर केस,लालगंज कोतवाली में SDM ज्ञानेंद्र विक्रम यादव पर FIR,हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में SDM पर केस दर्ज,30 मार्च को SDM पर पिटाई का लगाया था आरोप,SDM ने कर्मी को इतना मारा की उसकी मौत हो गई,एसडीएम ने अपने तहसील कर्मी की हत्या कर दी,इलाज के दौरान तहसील कर्मी की अस्पताल में मौत,प्रतापगढ़ की लालगंज तहसील का बड़ा मामला,हत्या करने के बाद SDM लालगंज से फरार हो गया,कर्मचारी को एसडीएम ने बहुत बुरी तरह से मारा था,कर्मचारी सुनील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम को लालगंज से हटाया गया।
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद की कमान संभालेंगे IPS मुनिराज,डीआईजी एलआर कुमार छुट्टी पर चल रहे हैं,उनकी जगह IPS मुनिराज को दी गई जिम्मेदारी,आदेश संशोधित कर मुनिराज को दी जिम्मेदारी।
➡गोरखपुर- सपा नेता और उनके साले पर मुकदमा दर्ज,SSP के निर्देश पर जीजा-साले पर केस दर्ज,मकान दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप,पीड़ित व्यवसायी ने SSP से लगाई थी फरियाद,सहजनवां थाने में आरोपी जीजा-साले पर केस दर्ज।
➡गोरखपुर- एंटी रोमियो स्क्वायड की सक्रियता बढ़ी,शोहदों और मनचलों में मची खलबली,एंटी रोमियो स्क्वायड ने जगह जगह चेकिंग की,एंटी रोमिंयो टीम के हत्थे चढ़े 53 मनचले,महिला पुलिस कर्मियों ने मनचलों को फटकार लगाई।
➡प्रतापगढ़- महिला का झुलसा शव मिलने से सनसनी,हाइवे किनारे मिला महिला का अधजला शव,हत्या के बाद शव को जलाने की आशंका,पुलिस महिला की शिनाख्त में जुटी,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,संग्रामगढ़ के नरई सलोन रोड का मामला।
➡सहारनपुर- 63 लाख के पीएफ घोटाला मामले में केस दर्ज,गांधी आश्रम से जुड़े कर्मचारियों के PF में घोटाला,सदर बाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच,प्रबंधन कर्मचारियों के वेतन से पीएफ काट रहा था,लेकिन कार्यालय के खाते में जमा नहीं किया था।
➡बुलंदशहर- युवक की हत्या कर शव दफन किया,लापता युवक का शव रजवाहे में मिला,आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा,4 दिन से थाने के चक्कर काट रहे थे परिजन,पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप,खुर्जा देहात के फराना गांव निवासी था युवक।
➡ललितपुर- नाबालिग लड़के का शव मिला,फांसी के फंदे पर लटका मिला शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,नाराहट के अर्जुन खिरिया गांव का मामला।
➡आगरा- कार सवार रहीसजादों ने 3 बाइक सवार को रौंदा,एक की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल,घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती,रकाबगंज के साईं की तकिया चौराहा का मामला।
➡पीलीभीत- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत,10 गम्भीर घायल, अस्पताल में भर्ती,तेज रफ्तार पिकअप पुलिया से टकराई थी,जहानाबाद क्षेत्र जैतीपुर गांव का मामला।
➡कौशांबी- युवक का शव मिलने से सनसनी,गंगा नदी में मिला युवक का शव,हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कोखराज के संदीपन गंगा घाट का मामला।
बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट