अध्यात्मअयोध्याउत्तरप्रदेशपंचांग
Trending

शेखर न्यूज़ पर आज 10.06.2022 का पवित्र पंचांग एवं राशिफल

पवित्र पंचांग 10.06.2022

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🌞

⛅दिनांक 10 जून 2022
⛅दिन – शुक्रवार
⛅विक्रम संवत – 2079
⛅शक संवत – 1944
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – ग्रीष्म
⛅मास – ज्येष्ठ
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – दशमी प्रातः 07:27 तक तत्पश्चात एकादशी
⛅नक्षत्र – चित्रा , प्रातः 11 जून 03:37, तक तत्पश्चात स्वाती
⛅योग – वरीयान 23:35 तक तत्पश्चात परिघ
⛅राहुकाल – प्रातः 10:33 से मध्याह्न 12:18 तक
⛅सूर्योदय – 05:19
⛅सूर्यास्त – 19:17
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है
⛅दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
⛅व्रत पर्व विवरण- माता गायत्री जयंती
⛅ विशेष – दशमी को कलंबी शाक त्याज्य है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🔹निर्जला एकादशी व्रत कब करें ?

🌹एकादशी 10 जून शुक्रवार प्रातः 07:27 से 11 जून शनिवार प्रातः 05:47 तक है ।

🌹निर्णयसिन्धु के प्रथम परिच्छेद में एकादशी के निर्णय में 18 भेद कहे गये हैं l

🌹कालहेमाद्रि में मार्कण्डेयजी ने कहा है – जब बहुत वाक्य के विरोध से यदि संदेह हो जाय तो एकादशी का उपवास द्वादशी को ग्रहण करें और त्रयोदशी में पारणा करें ।

🌹पद्म पुराण में आता है कि एकादशी व्रत के निर्णय में सब विवादों में द्वादशी को उपवास तथा त्रयोदशी में पारणा करें ।

🔹विशेष – अतः शास्त्र अनुसार निर्जला एकादशी व्रत 11 जून शनिवार को रखें ।

🔹निर्जला एकादशी ( 11 जून 2022 ) आसानी से कैसे करें ?

🔹सुबह सूर्योदय से पहले-पहले भरपेट पानी पी लें ।

🔹अगर घर में देशी गाय का घी है तो सूर्योदय से पहले ही 25 से 50 ग्राम गुनगुने पानी के साथ ले लें । इससे भूख-प्यास की उग्रता कम होगी, व्रत करने में आसानी होगी।
🔹सूर्योदय से पहले नींबू व मिश्री मिलाकर पानी पी लें तो प्यास कम लगेगी।

🔹दोपहर या शाम के समय मुल्तानी मिट्टी शरीर पर लगाकर आधा या एक घण्टे रखकर स्नान करें तो प्यास नही सताएगी । मुल्तानी में अगर पलाश के पाउडर अथवा छाछ, नींबू मिला ले अथवा इसमे से कोई भी एक चीज मिला ले तो प्यास नहीं सताएगी ।

🔹अनावश्यक घर से बाहर न जाए, भागदौड़ न करें जिससे पसीना न बहे । जितना कम पसीना बहेगा उतनी प्यास कम लगेगी, सम्भव हो तो मौन रखें, जप ध्यान करें , सत्संग सुनें, शास्त्र पढ़ें ।

🔹एकादशी व्रत खोलने की विधि:-

🔹दूसरे दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके अपना जप का नियम करके फिर सूर्य को अर्ध्य देकर फिर व्रत तोड़ें ।

🔹7 भुने हुए चने को बीच से तोड़कर कुल 14 टुकड़े हाथ मे लेकर खड़े हो जाये ।

🔹(14 टुकड़ों को ) एक टुकड़ा आगे एक पीछे फेंकते जाएं, कि मेरे समस्त पाप संतापों का नाश हो, अंतःकरण शुद्ध हो ॐ ॐ ॐ ।

🔹कुछ भुने हुए चने खा लें, जिससे जमा हुआ कफ चने के साथ शरीर से बाहर आ जाये ।

🔹उसके बाद गुनगुने पानी मे नीबू की शिकंजी (सेंधा नमक भी अल्प मात्रा में डालें) बनाकर पियें ।

🔹एक डेढ़ घण्टे बाद बहुत पतली मूँग (बगैर मिर्च मसाले के हल्दी -धनिया डालकर) अथवा मूंग का पानी एक चम्मच घी डालकर खाएं ।

🔹पूरे दिन गुनगुना पानी ही पियें तो अच्छा होगा , कोई भी भारी चीज न खाएं, पूरा दिन मूँग ही खाएं तो अतिउत्तम होगा ।

🔸नोट : आप स्वस्थ हैं तो निर्जला रखिये यह सर्वोत्तम होगा, आपको पूरा पुण्य भी मिलेगा, अगर आपका स्वास्थ्य /उम्र निर्जला रखने की अनुमति नही दे रहा है (आप मधुमेह, उच्च रक्तचाप के रोगी हैं) तो सजला रखिये, अगर सजला भी नहीं रख सकते तो केवल दूध पर रहिये, अगर यह भी सम्भव नहीं तो फल और दूध पर रहिये ।

*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – वृषभ नक्षत्र

  1. सूर्य , वृषभ मॄगशिरा
  2. चंद्र , कन्या चित्रा
  3. मंगल , मीन रेवती
  4. गुरु , मीन उ भाद्रपद
  5. बुध , वृषभ कृत्तिका
  6. शनि , कुंभ धनिष्ठा
  7. राहु , मेष कृत्तिका
  8. केतु , तुला विशाखा
  9. शुक्र , मेष भरणी
  10. अरुण , मेष भरणी
  11. वरुण , मीन पू भाद्रपद
  12. यम , मकर उ आषाढ़

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 जून 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

9 जून 2022, गुरुवार- गंगा दशहरा
इस साल गंगा दशहरा का पर्व 9 जून को मनाया जाएगा। यह हर साल ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को पड़ता है। इस दिन गंगा पूजन की परंपरा है। माना जाता है कि गंगा दशहरा के दिन पवित्र नदी गंगा में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है।

11 जून 2022, शनिवार- निर्जला एकादशी
भगवान विष्णु को समर्पित निर्जला एकादशी का व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है। इस व्रत को निर्जल रहकर यानी बिना पानी पिए रखा जाता है। यह साल की सभी 24 एकादशियों के बराबर पुण्यदायी मानी जाती है।

12 जून रविवार बाल श्रम विरोधी दिवस

13 जून सोमवार अंतर्राष्ट्रीय ऐल्बिनिज़म जागरूकता दिवस

14 जून 2022, गुरुवार- संत कबीर जयंती
हर वर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पुर्णिमा तिथि को संत कबीर जयंती मनाई जाती है। संत कबीर ने अपने जीवनकाल में अंधविश्वास और पाखंड को दूर करने के लिए लोगों में भक्ति भाव जगाने का कार्य किया।

14 जून 2022, गुरुवार- वट सावित्री व्रत पूर्णिमा
जून महीने में 14 तारीख को वट सावित्री व्रत भी रखा जाएगा। इस दिन सुहागिनें पूरे सोलह श्रृंगार करके वट यानी बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं, विश्व रक्तदाता दिवस

15 जून बुधवार विश्व पवन दिवस

17 जून शुक्रवार मरुस्थलीकरण और सूखे का मुकाबला करने के लिए विश्व दिवस (अंतर्राष्ट्रीय)

20 जून सोमवार विश्व शरणार्थी दिवस, फादर्स डे (तीसरा रविवार)

21 जून मंगलवार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस, विश्व संगीत दिवस

23 जून गुरुवार अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस, संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस, अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस

24 जून 2022, शुक्रवार- योगिनी एकादशी
हर साल आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। इसे शयनी एकादशी भी कहते हैं। माना जाता है कि इस व्रत को करने से पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान कृष्ण के अनुसार योगिनी एकादशी का व्रत करने पर 88000 ब्राह्मणों को भोजन खिलाने के बराबर फल प्राप्ति होती है।

26 जून रविवार नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस

27 जून 2022, सोमवार- मासिक शिवरात्रि
हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। महाशिवरात्रि की तरह भी इस व्रत को पुण्यदायी माना गया है। यह व्रत हर माह में पड़ने के कारण मासिक शिवरात्रि कहलाता है। इस दिन भगवान भोलेनाथ की सच्चे मन और विधि-विधान से पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 पंचक, जून 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
जून 18, 2022, शनिवार को 18:43 बजे

पंचक अंत
जून 23, 2022, बृहस्पतिवार को 06:14 बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, जून 2022 🌹🕉️

गण्ड मूल आरम्भ
जून 13, 2022, सोमवार को 21:24 बजे

गण्ड मूल अन्त
जून 15, 2022, बुधवार को 15:33 बजे

गण्ड मूल आरम्भ
जून 22, 2022, बुधवार को 05:03 बजे

गण्ड मूल अन्त
जून 24, 2022, शुक्रवार को 08:04 बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ जून, 2022 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
जून 10, 2022, शुक्रवार को 18:41 बजे

भद्रा अंत
जून 11, 2022, शनिवार को 05:45 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 13, 2022, सोमवार को 21:02 बजे

भद्रा अंत
जून 14, 2022, मंगलवार को 07:13 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 16, 2022, बृहस्पतिवार को 19:55 बजे

भद्रा अंत
जून 17, 2022, शुक्रवार को 06:10 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 19, 2022, रविवार को 22:18 बजे

भद्रा अंत
जून 20, 2022, सोमवार को 09:34 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 23, 2022, बृहस्पतिवार को 09:08 बजे

भद्रा अंत
जून 23, 2022, बृहस्पतिवार को 21:41 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 27, 2022, सोमवार को 03:25 बजे

भद्रा अंत
जून 27, 2022, सोमवार को 16:38 बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, जून 2022 🌹🕉️

जून 27, 2022, सोमवार
16:02 से 05:23, जून 28

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

जून 9, 2022, बृहस्पतिवार
04:31 से 05:20

जून 11, 2022, शनिवार
05:20 से 02:05, जून 12

जून 13, 2022, सोमवार
05:20 से 21:24

जून 17, 2022, शुक्रवार
09:56 से 05:21, जून 18

जून 18, 2022, शनिवार
05:21 से 07:39

जून 21, 2022, मंगलवार
05:21 से 05:03, जून 22

जून 23, 2022, बृहस्पतिवार
05:22 से 05:22, जून 24

जून 24, 2022, शुक्रवार
05:22 से 08:04

जून 27, 2022, सोमवार
05:23 से 05:23, जून 28

जून 30, 2022, बृहस्पतिवार
05:24 से 05:24, जुलाई 01

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

जून 12, 2022, रविवार
02:05 से 03:23

जून 20, 2022, सोमवार
04:53 से 05:21

जून 25, 2022, शनिवार
10:24 से 01:09, जून 26

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

जून 9, 2022, बृहस्पतिवार
04:31 से 05:20

जून 9, 2022, बृहस्पतिवार
05:20 से 05:20, जून 10

जून 10, 2022, शुक्रवार
05:20 से 03:37, जून 11

जून 12, 2022, रविवार
23:58 से 05:20, जून 13

जून 13, 2022, सोमवार
05:20 से 21:24

जून 19, 2022, रविवार
05:56 से 04:53, जून 20

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

आज दिनांक 10 जून, 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 💥
अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें. पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे. आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा. वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे. अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं. दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा. लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है. आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है.
टूटे हुए विवाह संबंध आज जुड़ सकते हैं. परिवार के साथ डिनर पर जा सकते हैं. प्रेमी-प्रेमिका के बीच पुरानी समस्याएं खत्म होंगी. धन योग बन रहा है और नौकरी में तरक्की भी हो सकती है.

वृष 💥
आज आपका दिन बहुत ही शानदार रहने वाला है. आज के दिन आप जो भी काम शुरू करेंगे उसमें सफल जरुर होंगे. पुराने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का अवसर भी आपको मिलेगा. विदेश से नौकरी के लिए आपको ऑफर मिल सकता है. जो छात्र सांइस से जुड़े हैं, उन्हें परीक्षा में बेहतर परिणाम मिलेंगे. किसी बड़े प्रोफ़ेसर से आपको मदद मिलेगी. आज मेहनत करने वाले लोगों को मनचाहा फल मिलेगा. गौरी-गणेश की पूजा करें, आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा.
आज आप पूर्णतया अपने लव पार्टनर के प्रति समर्पित रहेंगे. वह भी आपकी भावनाओं की कद्र करेगा. विवाहित दंपत्ति बच्चों को लेकर उनके भविष्य के लिए योजनाएं बना सकते हैं. अचानक धन लाभ होगा, जिसे आप समझदारी से निवेश करें.

मिथुन 💥
भावनात्मक तौर पर आप इस बात को लेकर अनिश्चित और बेचैन रहेंगे कि आप क्या चाहते हैं. आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ. दिन को ख़ास बनाने के लिए शाम को परिवार के साथ किसी अच्छी जगह खाने जाएँ. अपने प्रिय को ख़ुश करना आपके लिए काफ़ी मुश्किल साबित होगा. लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे. आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा.
आज आप गुस्से और क्रोध पर काबू रखें. संयम के साथ काम लें अन्यथा रिश्तों पर असर पड़ेगा लव पार्टनर से क्रोध के कारण दूरियां बढ़ सकती हैं.

कर्क 💥
आज आपका दिन शानदार रहेगा. आज किसी बड़ी बिजनेस डील को बहुत सोच समझकर करने की जरुरत है. किसी अनुभवी व्यक्ति या फिर विश्वास पात्र की राय लेने के बाद ही कदम आगे बढ़ाएं. जॉब में प्रमोशन मिलने की उम्मीद है. जो छात्र उच्च शिक्षा में दाखिला लेने के लिए परीक्षाएं दे रहे हैं, उन्हें मन-मुताबिक परिणाम के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. आज दोस्तों के साथ किसी एडवेंचर ट्रिप पर जा सकते हैं, मन प्रसन्न होगा. हनुमान चालीसा का पाठ करें, सभी दुःख दूर होंगे.
आज आपको प्यार करने वाला साथी मिल सकता है. आप भावनात्मक हो रहे हैं. आपसी समझ बढ़ेगी. किसी भी प्रकार की अश्लील हरकत आपके संबंध को तोड़ सकती है.

सिंह 💥
अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा. आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं. लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही.
आपके पार्टनर के साथ कनेक्शन बेहतर हो सकता है. टेक्नोलॉजी का आप भरपूर उपयोग करेंगे. आज आप अपने साथी के साथ हर लम्हों में पूर्णता से जिएंगे. माता आपके हर कार्य में साथ देंगी.

कन्या 💥
आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है. कोई पुरानी बिजनेस डील आपको अचानक से लाभ दिलाएगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. आज समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. किसी सामाजिक संगठन से आप जुड़ सकते हैं, जिसका लाभ आपको आगे जाकर मिलेगा. आप सबको साथ लेकर चलने में भी कामयाब रहेंगे. परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं . आज छात्रों को पढ़ाई में बेहतरीन परिणाम मिलेंगे और उन्हें विदेश जाने का अवसर भी मिलेगा. गाय को रोटी खिलाएं, दिन अच्छा जाएगा.
आज प्रेमी और जीवनसाथी का पूरा सपोर्ट मिलेगा. आत्मविश्वास से कार्य करें. यात्रा पर जा सकते हैं और वहीं आपको लव पार्टनर मिल सकता है. मित्रता का हाथ सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाएं. नए मित्र जीवन में खुशियां लाएंगे.

तुला 💥
आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें. आज आप जिस सामाजिक कार्यक्रम में जाएंगे, वहाँ आप सबके ध्यान का केन्द्र होंगे. एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है. कामकाज के दौरान तनाव आपकी मानसिक शान्ति भंग कर सकता है. आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा.
आपकी लव लाइफ में परिवर्तन आने वाला है. पारिवारिक विवाद बढ़ेंगे. लव लाइफ में स्ट्रेस रहेगा. बॉस से तनाव के कारण आप अपने प्रेमी को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे.

वृश्चिक 💥
आज का दिन छात्रों के लिए शानदार है. आज मनचाहे कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है. बिजनेसमैन को आज के दिन खुद में बदलाव लाने होंगे. मार्केट के डिमांड को देखते हुए सप्लाई में बढ़ोतरी करनी होगी. सेहत में पहले से सुधार होगा. खट्टे फलों को खाने से बचें. महिलाओं को लघु उद्योग शुरू करने में घर वालों का सहयोग मिलेगा. आज माता-पिता अपने बच्चों से बेहद खुश रहेंगे . सूर्य देवता की पूजा करें, दिन अच्छा गुजरेगा.
प्रेमी से ज्यादा बात आज नहीं हो पाएगी. मोबाइल व सोशल मीडिया पर ही कनेक्ट हो पाएंगे. प्रेम विवाह का संयोग है, अगर आप अपने लव पार्टनर को अपना हमसफर बनाना चाहते हैं, तो आज का दिन सगाई करने के लिए उत्तम है.

धनु 💥
उन लोगों की तरह बर्ताव न करें जो अपने सपनों की ख़ातिर अपने घर और सेहत को क़ुर्बान कर देते हैं और सिर्फ़ अपनी महत्वाकांक्षाओं के पीछे भागते हैं. पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे. एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है. आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी. आज कार्यक्षेत्र में आप अपनी ताक़त और कमज़ोरियों को जान सकेंगे. दिन वाक़ई कुछ कठिन हो सकता है. दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी.
व्यापार एवं नौकरी की जिम्मेदारियां आपको अपने मित्र या जीवनसाथी से दूर ले जाएंगी. काम आपके और आपके साथी के बीच में दीवार बन कर खड़ा है. अविवाहितों के लिए मन पसंद जीवनसाथी मिल सकता है.

मकर 💥
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. आज आपको उचित समय की पहचान करनी होगी. आज का दिन सटीक योजनाएँ बनाने का है. आज ऑफिस में सहयोगियों का साथ मिलेगा . जूनियर आपके सुझाव से सहमत होंगे. प्राइवेट नौकरी में मेहनत के बल पर प्रमोशन का योग बन रहा है. घर के आसपास किसी सामाजिक आयोजन में आपकी भागीदारी हो सकती है. सबके साथ अच्छा समय गुजरेगा. शीतला माता को गुड़ चढ़ाएं, आपकी सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी.
जीवनसाथी के साथ यात्रा का योग बन रहा है. लव पार्टनर के साथ दूरियां बढ़ सकती हैं. परेशानियां भी खड़ी हो सकती हैं. सावधान रहें शेयर सट्टे में निवेश न करें.

कुंभ 💥
इस वक़्त यह समझना बहुत ज़रूरी है कि मानसिक दुश्मन आपके शरीर की बीमारी से लड़ने की क्षमता को बहुत कम कर देते हैं. इसलिए नकारात्मक विचारों को अपने दिमाग़ में जगह न बनाने दें. किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं. परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे. सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके. आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ. आपकी क़ामयाबी में महिलाएँ अहम किरदार अदा करेंगी, चाहे आप किसी भी क्षेत्र में क्यों न हों. मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा.
घर की जिम्मेदारियां बढ़ेगी. मन विचलित रहेगा. नि:सन्तानों के लिए खुशी का दिन है संतान का योग बन रहा है. आपके साथी की नौकरी में प्रमोशन हो सकता है. यह खबर पारिवारिक तनाव कम करेगी.

मीन 💥
आज आपका दिन शुभ रहेगा. मित्रों और स्नेही स्वजनों के साथ रिश्ते पहले से बेहतर बनेंगे. आज पिता और बड़े भाई के सहयोग से आप कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपको सफलता मिलेगी. जो व्यक्ति नई नौकरी की तलाश में हैं, उनकी तलाश आज पूरी होने वाली है. आपको किसी अच्छी जगह नौकरी मिल सकती है. हालांकि आज किसी से वाद-विवाद में पड़ने से बचें. अपनी वाणी पर संयम रखना आपके लिए बेहतर होगा. बाकी सेहत अच्छी रहेगी. सुंदरकांड का पाठ करें, हर समस्या दूर होगी.
आज का दिन शुभ है. लव रिलेशन आज मजबूत होंगे. आज आप अपनी वाणी और व्यवहार से मन मोह लेंगे. ऑफिस, कॉलेज व्यापार आदि में आप दूसरों को खुश करेंगे.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲https://www.shekharnews.com

Related Articles

Back to top button