आगराउत्तरप्रदेशउत्तराखण्डकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरगोसाईंगंजदिल्लीमथुरामध्य प्रदेशलखनऊसुल्तानपुर
Trending

शेखर न्यूज़ पर आज दिनांक 01.01.2022 शाम 7.00 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें….*

➡️लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस, देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं- माया, नया साल नई उम्मीद नई खुशियां लेकर आए-माया, चुनाव में बाबा साहेब का दिया अधिकार प्रयोग करें-माया, कोरोना के खिलाफ हिम्मत से काम लें – मायावती, सरकार की विफलताओं से हिम्मत नहीं हारना- माया, वोट के जरिए बुरे दिन से मुक्ति पा सकते हैं- माया, BJP सरकारी पैसे से रैली कर रही है – मायावती, ठंड में सरकार को खजाने की गर्मी चढ़ी है- माया, गरीबों के पैसे से प्रोग्राम किए जा रहे हैं – माया, चुनाव से पहले शिलान्यास,उद्घाटन हो रहे – माया, BJP की भीड़ सरकारी कर्मचारियों से होती है – माया, BSP धन्नासेठों की पार्टी नहीं,गरीबों की पार्टी है-माया, चुनाव से पहले शिलान्यास सही नहीं है – मायावती, दूसरी पार्टियां हमारी बिल्कुल चिंता ना करें- माया, BJP,कांग्रेस चुनाव से पहले घोषणाएं करती हैं- माया, गरीबों के हित में काम नहीं कर रही सरकार- माया, वैष्णों देवी में घटना में कई लोग गंभीर घायल हैं-माया, इस दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो चुकी है- माया

➡️लखनऊ- BJP दफ्तर में अलग-अलग दल के नेताओं की ज्वाइनिंग, लक्ष्मीकांत बाजपेयी,दयाशंकर सिंह ने कराई ज्वाइनिंग, धोबी समाज के अध्यक्ष रहे राजेश कनौजिया BJP में शामिल, बिहार में PCS अफसर रहे मनोज कुमार राय BJP में शामिल, आगरा से राजेश कुमार,गाजीपुर से मनोज राय की ज्वाइनिंग, लोकदल के कई नेताओं,कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी ज्वाइन की।

➡️लखनऊ- आज BJP कार्यालय में ज्वाइनिंग कार्यक्रम, 12.30 बजे कई दलों के नेता BJP ज्वाइन करेंगे, बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर BJP की सदस्यता लेंगे।

➡️लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह की प्रेसवार्ता, 2 बजे पार्टी कार्यालय पर पीसी करेंगे संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल की रैली को लेकर पीसी करेंगे।

➡️वाराणसी- नए साल पर बाबा विश्वनाथ मंदिर में विश्व रिकार्ड, बाबा विश्वनाथ धाम में 1051 लोगों ने किया शंखनाद, परिसर में शंख बजाकर नए साल का किया स्वागत, मंत्री नीलकण्ठ तिवारी ने की कार्यक्रम की शुरुआत, दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब।

➡️बस्ती- आज बस्ती पहुंचेगी जन विश्वास यात्रा, पांचों विधानसभाओं में घूमेगी जन विश्वास यात्रा, सिद्दार्थनगर के बाद बस्ती में दो दिवसीय कार्यक्रम, 3 जनवरी को जन विश्वास यात्रा का होगा समापन, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे जनसभा को संबोधित।

➡️सहारनपुर- वैष्णो देवी मंदिर में दर्दनाक हादसे का मामला, हादसे में सहारनपुर के भी दो लोगों की मौत, धर्मवीर और विनीत की मौत से परिवार में कोहराम, थाना नकुड़ के साल्हापुर के 2 युवकों की मौत।

➡️गोरखपुर- बेखौफ पशु तस्करों ने पत्रकार को दौड़ाया, पशुओं की तलाश में पिकअप से घूम रहे थे, तस्करों ने पत्रकार की कार को किया छतिग्रस्त, पत्रकार ने भाग कर बचाई जान, आई चोट, शाहपुर क्षेत्र का देर रात का मामला।

➡️ग्रेटर नोएडा- होटल संचालक की गोली मारकर की हत्या, खाने को लेकर होटल संचालक की निर्मम हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल भी किया बरामद, बीटा टू थाना क्षेत्र के परीचौक के पास की घटना।

➡️हापुड़- लालच देकर मानसिक विक्षिप्त युवती से सामूहिक दुष्कर्म, खेत में ले जाकर दो युवकों ने युवती से सामूहिक दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार, थाना हाफ़िजपुर क्षेत्र का मामला।

➡️बरेली- रोड के किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, ठंड लगने से मौत की जताई जा रही आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बहेड़ी थाना के गुड़वार के रोड पर मिला शव।

➡️जौनपुर- जन विश्वास यात्रा का तीसरा दिन आज, मछलीशहर से रवाना हुई जन विश्वास यात्रा, मुंगराबादशाहपुर के लिए रवाना हुई जन विश्वास यात्रा, कल मछलीशहर में रुकी थी जन विश्वास यात्रा, जन विश्वास यात्रा का जगह जगह होगा स्वागत।

➡️कन्नौज- फौजान मलिक के घर में आई नोट गिनने की मशीन, तिजोरियों में करोड़ों रुपए कैश मिलने की जानकारी-सूत्र, मंडई मोहल्ले में पिछले 24 घंटे से जारी है छापेमारी, टैक्स चोरी कर रुपए जमा करने की आशंका- सूत्र, एचडीएफसी बैंक से मंगाई गई नोट गिनने की मशीन।

➡️मथुरा- पुलिस टीम,सरकारी जीप को कार सवारों ने रौंदा, घायल दारोगा की उपचार के दौरान हुई मौत, थाने की जीप में 3 से 4 पुलिसकर्मी थे मौजूद, दारोगा की मौत, 3 सिपाही गंभीर घायल, गोवर्धन क्षेत्र में गस्त कर रही थी पुलिस टीम।

➡️कौशांबी- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का सिराथू आगमन आज, मां शीतला अतिथि ग्रह आएंगे केशव मौर्य, दो बजे केशव मौर्य पहुंचेंगे केशव मौर्या, विभाग के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में करेंगे बैठक।

➡️मैनपुरी- भारत समाचार की खबर का असर, पीडब्ल्यूडी विभाग अधिशासी अभियंता का आदेश, मकानों को ध्वस्तीकरण करने का दिया आदेश, सड़क चौड़ीकरण में अवरोध उत्पन्न करने पर कार्रवाई, मैनपुरी कुसमरा मार्ग पर तारापुर का मामला।

➡️चंदौली- नए साल पर हजारों की संख्या उमड़े सैलानी, लतीफ शाह बांध पर ले रहे सेल्फी,मौत का डर नहीं, पिछले वर्ष दर्जनों लोगों की हो चुकी हैं मौत, चकिया कोतवाली के लतीफ शाह बांध का मामला।

➡️जौनपुर- बदलापुर में कल ‘ब्रह्मादेश समागम’ का आयोजन, पूर्व MLA ओम प्रकाश दुबे,अरुण दुबे करा रहे आयोजन, हजारों की संख्या में ब्राह्मण विद्वान कार्यक्रम में आएंगे, कल सुबह 10 बजे से जौनपुर के बदलापुर में आयोजन, बदलापुर-महराजगंज मार्ग पर कुड़ेरेपुर में ‘ब्रह्मादेश समागम’

➡️बुलंदशहर- रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय युवक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लिए, ट्रेन से कटकर युवक की हुई दर्दनाक मौत, कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला।

➡️पीलीभीत- सरेआम तमंचे के बल पर लाखों की लूट का मामला, जन सेवा केंद्र चालक से हुई थी ढाई लाख की लूटपाट, आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, बरखेड़ा इलाके के पृथ्वीपुर के बाहर का मामला।

➡️मुजफ्फरनगर- रोडवेज बस ने मजदूरों को कुचला, 2 की मौके, पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने रोडवेज बस सहित चालक को किया अरेस्ट, नेशनल हाईवे 58 पर बस के इंतजार में खड़े थे मजदूर, मंसूरपुर कोतवाली इलाके के जड़ौदा कट का मामला।

➡️बरेली- 4 महिलाओं सहित 6 लोग संक्रमित मिले, दिल्ली, नोएडा और रुद्रपुर से आये थे, जिले में 23290 लोगों को लगाई गई थी वैक्सीन।

➡️बाराबंकी- बीजेपी की जन विश्वास यात्रा आज पहुंचेगी बाराबंकी, सभी विधानसभाओं से होकर गुजरेगी जन विश्वास यात्रा, स्वतंत्र देव सिंह,सहित कई बीजेपी नेता रहेंगे मौजूद, रामनगर विधानसभा के जीआईसी ग्राउंड में होगी जनसभा।

➡️अलीगढ़- जेएन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, तीसरी वेब में अब तक मिल चुके हैं 12 संक्रमित, जिनमें से 11 रोगी अभी भी हैं सक्रिय।

➡️उन्नाव- गलत ऑपरेशन से प्रसव पीड़िता की मौत का आरोप, मौत के बाद परिजनों ने शुरू किया जमकर हंगामा, शव अस्पताल गेट पर रखकर किया जमकर हंगामा, निजी अस्पताल पर लापरवाही का लगाया आरोप, पेट में ही बच्चे की मौत बताकर किया था ऑपरेशन, ऑपरेशन होने के 8 घंटे बाद भी बच्चा है जीवित, कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के नंदा हॉस्पिटल का मामला।

➡️बरेली- 4 महिलाओं सहित 6 लोग संक्रमित मिले, दिल्ली, नोएडा और रुद्रपुर से आये थे, जिले में 23290 लोगों को लगाई गई थी वैक्सीन।

➡️बाराबंकी- बीजेपी की जन विश्वास यात्रा आज पहुंचेगी बाराबंकी, सभी विधानसभाओं से होकर गुजरेगी जन विश्वास यात्रा, स्वतंत्र देव सिंह,सहित कई बीजेपी नेता रहेंगे मौजूद, रामनगर विधानसभा के जीआईसी ग्राउंड में होगी जनसभा।

➡️दिल्ली- देश में कॉमर्शियल LPG गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए कटौती हुई, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई, घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1,998.5 रुपए।

➡️दिल्ली- किसान सम्मान निधि का पैसा बैंक खातों में ट्रांसफर, 10 करोड़ किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाते में पैसा ट्रांसफर किया, 20 हजार करोड़ की धनराशि खातों में ट्रांसफर हुई।

➡️दिल्ली- देश के 23 राज्यों में फैला ओमिक्रॉन संक्रमण, यूपी में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 8, देश में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 1431, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मरीज मिले।

➡️जम्मू-कश्मीर- वैष्णो देवी में हुए हादसे में 12 लोगों की मौत, हादसे में मरने वाले में 4 लोग उत्तर प्रदेश के हैं, गाजियाबाद की स्वेता,सहारनपुर के धर्मवीर की मौत, सहारनपुर के विनीत,गोरखपुर के डॉ अरुण की मौत।

बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button