अंतरराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशजम्मू-कश्मीरदेश-विदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

वैष्णो देवी जाने वालों के ल‍िए खुशखबरी।कटरा से अर्ध कुंवारी के बीच चलेगा रोपवे

शेखर न्यूज़ जम्मू

जम्मू।
माता वैष्‍णो देवी की यात्रा पर जाने वाले करोड़ों भक्‍तों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी आई है. अब कटरा से भवन तक की यात्रा को आसान बनाने के ल‍िए रोपवे सुविधा शुरू करने की तैयारी है. यह रोपवे कटरा और अर्ध कुंवारी के बीच शुरू होगा. रोपवे शुरू होने के बाद यात्र‍ियों को राहत म‍िलेगी. इससे तीर्थ यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा, ज‍िसका सीधा फायदा स्थानीय कारोबार‍ियों को म‍िलेगा.

इसके अलावा दुर्गा भवन, थीम पार्क और आरएफआईडी टैग सर्व‍िस भी जल्द शुरू की जाएगी. श्री माता वैष्णा देवी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बारे में न‍िर्णय ल‍िया गया. कटरा से अर्ध कुंवारी के बीच शुरू होने वाले रोपवे की लंबाई 1,281 मीटर होगी.उप राज्यपाल की अध्‍यक्षता में श्राइन बोर्ड के नवनियुक्त सदस्यों के साथ हुई मीट‍िंग में श्रद्धालुओं की यात्रा को परेशानी मुक्त बनाने के लिए और भी कई सुव‍िधाएं शुरू करने पर सहमत‍ि बनी. भवन क्षेत्र में भीड़भाड़ से बचाव के लिए स्काईवाक पर काम किया जा रहा है.इसके अलावा कटरा और इसके आसपास के क्षेत्र में आध्यात्मिक थीम पार्क विकसित क‍िया जाएगा. कटरा और अर्ध कुंवारी में और स्टाफ आवास के निर्माण को भी मंजूरी दी गई।

Related Articles

Back to top button