लोनी थाना क्षेत्र के सिल्वर सिटी कॉलोनी में दिन दहाड़े रविवार सुबह 11:00 बजे के आस पास मोटर साइकिल पर आए 03 नकाब पोस बदमाशो ने महिला को अकेले घर पर देख कर लूट पाट का विरोध करने पर महिला को चाकू मार कर घायल कर दिया पीड़िता के लड़के ने बताया कि उसकी माता घर पर अकेली थी बदमाश 15000/- रुपए ,एक एलसीडी, कुछ ज्वेलरी लूट कर ले गए पीड़िता के बेटे ने पुलिस को 112 फोन कर घटना की जानकारी दी पुलिस घटना की जांच में जुट गई है परिवार दहशत में है
Related Articles
Check Also
Close
-
शेखर न्यूज़ पर आज रविवार, 20 अगस्त 2023 के मुख्य समाचारAugust 20, 2023