GONDAअयोध्याउत्तरप्रदेशउमरी बेगमगंजकरनैलगंज परसपुरतरबगंज गोंडानवाबगंज गोण्डा
Trending
गोंडा : डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक की सेमेस्टर परीक्षाएं 31 मई से शुरू


परसपुर ( गोंडा ) : डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक की सेमेस्टर परीक्षाएं 31 मई से शुरू हो रही है . यह सभी परीक्षाएं 09 जुलाई तक संपन्न हो जाएंगी. यह जानकारी डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने दी है ,उन्होंने बताया कि इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है ।
जानें किस किस सेमेस्टर की होगी परीक्षाएं –
स्नातक स्तर पर द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर और परास्नातक स्तर पर द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर-2023-24 की परीक्षाएं 31 मई से शुरू हो रही है जो 09 जुलाई तक चलेंगी ।