भारतीय एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के बाद देश के सबसे बड़े मोबाइल ऑपरेटर रिलायंस जियो ने भी रविवार को प्रीपेड ग्राहकों के लिए अपने टैरिफ में 21 फीसदी तक के इजाफे का एलान कर दिया.
कॉल और डेटा प्लांस में हो रही ये वृद्धि 1 दिसंबर से लागू होने जा रही है. इस वृद्धि के दायरे में जियो फोन प्लान, अनलिमिटेड प्लांस और डेटा टॉप अप आ रहे हैं.
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, 19.6 फीसदी से 21.3 फीसदी के बीच ये वृद्धि की गई है.
पिछले हफ़्ते ही भारतीय एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी कॉल और डेटा रेट में इजाफे का एलान किया था.