WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
देश-विदेशमनोरंजनराष्ट्रीय
Trending

वीडियो देखे ,’The Kashmir Files यूट्यूब पर डाल दो’ अरविंद केजरीवाल के बयान पर गुस्से से लाल हुए अनुपम खेर

‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के चर्चे खूब हो रहे हैं. 32 साल पहले कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ जो आत्याचार हुए, इस फिल्म के माध्यम से डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दिखाने की कोशिश की है. फिल्म को लेकर राजनीति भी गरमाई हुई है. कई राज्य सरकारों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने, ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने के मुद्दे को दिल्ली विधानसभा में उठाते हुए विवेक अग्निहोत्री को सलाह दे डाली की फिल्म को यूट्यूब पर डाल दिया जाए.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विवेक अग्निहोत्री को सलाह दे डाली की फिल्म

सीएम केजरीवाल की ये बात सुनने के बाद अनुपम खेर गुस्से से भड़क उठे और उन्होंने एक ट्वीट कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. लो बजट से बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. फिल्म अब तक 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान सुनने के बाद अहम रोल अदा करने वाले एक्टर अनुपम खेर ने अब फैंस के नाम एक मैसेज शेयर किया है.

अनुपम खेर ने क्या किया ट्वीट

अनुपम खेर की नाराजगी उनके ट्वीट में साफ झलक रही है. उन्होंने लिखा- ‘अब तो दोस्तों द कश्मीर फाइल्स सिनेमा हॉल में ही जाकर देखना. आप लोगों ने 32 साल बाद #KashmiriHindus के दुःख को जाना है. उनके साथ हुए अत्याचार को समझा है. उनके साथ सहानुभूति दिखाई है, लेकिन जो लोग इस

त्रासदी का मजाक उड़ा रहे है. कृपया उनको अपनी ताकत का एहसास कराएं.’

The Kashmir Files, Anupam Kher, Anupam Kher Tweet, Arvind Kejriwal, Anupam Kher reacts after Arvind Kejriwal statement, Arvind Kejriwal Says Put The Kashmir Files On YouTube, Vivek Agnihotri, Arvind Kejriwal on Tax free The Kashmir Files, द कश्मीर फाइल्स, अनुपम खेर, यूट्यूब

अनुपम खेर ने ट्वीट कर फैंस से की गुजारिश.

विधानसभा सत्र में CM केजरीवाल ने दिया था ये बयान

दरअसल, विधानसभा सत्र को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था, ‘टैक्स फ्री क्यों करवा रहे हो? अरे यूट्यूब पर डाल दो फ्री फ्री हो जाएगी. टैक्स फ्री क्यों करा रहे हो? इतना ही तुमको शौक है तो विवेक अग्निहोत्री को बोलो यूट्यूब पर डाल देगा. सारी पिक्चर फ्री है. सारे लोग देखेंगे. टैक्स फ्री की क्या जरूरत है.’

इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई ‘द कश्मीर फाइल्स

आपको बता दें कि हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में ‘द कश्मीर फाइल्स’ टैक्स फ्री कर दी गई है. आपको बता दें कि फिल्म की कहानी कश्मीरी पंडितों पर कश्मीर में हुए जुल्म और पलायन पर आधारित है. फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दयनीय हाल देख दर्शक अपने आंसू रोक नहीं पा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button