उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending
महिला कैडेटों के NDA में शामिल होने पर बोले सेना प्रमुख- हमें यकीन है पुरुष कैडेटों की तरह करेंगी अच्छा प्रदर्शन
![](https://shekharnews.com/wp-content/uploads/2021/10/General_Manoj_Mukund_Naravane_PVSM_AVSM_SM_VSM_ADC_1-780x470.jpg)
मुंबई, एएनआइ। सेना प्रमख ने कहा कि जैसा कि हम महिला कैडेटों को अब एनडीए (NDA) में ले रहे हैं, तो मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी उनका स्वागत उसी निष्पक्ष खेल और व्यावसायिकता के साथ करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, हम महिला कैडेटों को एनडीए (पुणे में) में शामिल करेंगे और मुझे यकीन है कि वे पुरुष कैडेटों की तरह अच्छा प्रदर्शन करेंगी। यह लैंगिक समानता की दिशा में पहला कदम है और देश में हुई ऐसी सभी पहलों में सेना हमेशा सबसे आगे रही है।
भारतीय सेना के प्रमुख एम.एम नरवाणे ने महाराष्ट्र के पुणे में पासिंग आउट परेड की समीक्षा की। बता दें कि यह चौथी पासिंग आउट परेड है जो कोरोना मानदंडों के तहत आयोजित हुई है। कोरोना महामारी प्रतिबंधों के चलते अकादमी ने पिछले तीन परेडों में मीडिया को आमंत्रित नहीं किया था।