
राहुल गांधी ने हिंदुओं के बारे में भ्रम फैलाते हुए एक नया ट्वीट किया है जिसने त्रिपुरा के हिंदुओं को ढोंगी कहा गया है राहुल गांधी का यह ट्वीट भारतीय जनमानस में आपसी भाईचारे को तार तार करने वाला है यह समाज में जहर घोलने का काम कर रहा है किया गया ट्वीट सामाजिक परिपेक्ष में चिंता का विषय है दो वर्गो को आपस में बांटने की राजनीति साजि सा है राहुल गांधी स्वयं भ्रमित हिंदू हैं जिनको हिंदुत्व के बारे में कोई ज्ञान नहीं है उन्होंने कहा त्रिपुरा में हमारे मुसलमान भाइयों पर क्रूरता की जा रही है हिंदुओं के नाम पर नफरत और हिंसा फैलाने वाले हिंदू नहीं बल्कि पाखंडी हैं इस ट्वीट को लेकर हिंदू जनमानस मैं मुस्लिम तुष्टीकरण की एक और मिसाल दी गई है इनको हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बारे में कभी कुछ नहीं कहना रहता बल्कि केवल मुस्लिमों की चिंता रहती है ऐसे विद्वेष पूर्ण ट्वीट निराशाजनक है हो क्यों ना कांग्रेस के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि भारतीय संसाधनों पर पहला हक मुस्लिमों का है यह तो उसी के प्यादे हैं