उत्तरप्रदेशगाज़ियाबाद
गाजियाबाद में ओमिक्रोन के डर से सात दिन में 72 फीसदी बढ़ी कोरोना की जांच स्वास्थ्य विभाग हुआ मुस्तैद और सक्रिय
गाजियाबाद। कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन के डर से संक्त्रस्मण की जांच दर में 70 फीसदी का उछाल आ गया है। सात दिन पहले रोज औसत 2500 लोगों की जांच की जा रही थी जो अब 4300 पर पहुंच गई है।