अध्यात्मअयोध्याउत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशबुलंदशहरलखनऊ
Trending

आज 02.04.2022 का पवित्र पंचांग एवं राशिफल देखिए क्या है आज आपके राशिफल में देखिए कैसा रहेगा आज आपका दिन आज आपके सितारे क्या बोलते हैं

पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞

⛅ दिनांक 02 अप्रैल 2022
⛅ दिन – शनिवार
⛅ विक्रम संवत – 2079
⛅ शक संवत – 1943
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – वसंत
⛅ मास – चैत्र
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – प्रतिपदा, मध्याह्न 12:00 तक तत्पश्चात द्वितीया
⛅ नक्षत्र – रेवती सुबह 11:21 तक तत्पश्चात अश्विनी
⛅योग – इन्द्र सुबह 08:29 तक तत्पश्चात वैधृति
⛅ राहुकाल – प्रातः 09:15 से 10:49 तक
⛅सूर्योदय – 06:08
⛅ सूर्यास्त – 18:37
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है…..
⛅ दिशाशूल – पूर्व दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – चैत्र नूतन वर्ष ,चेटीचंड, भगवान झूलेलाल अवतार ,गुड़ीपडवा , चैत्री नवरात्रि प्रारंभ (चेटीचंड पूरा दिन शुभ मुहूर्त है )
💥 विशेष – प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌹नवरात्री पूजन विधि🌹
🌹02 अप्रैल 2022 शनिबार से नवरात्री प्रारंभ ।
नवरात्रि के प्रत्येक दिन माँ भगवती के एक स्वरुप श्री शैलपुत्री, श्री ब्रह्मचारिणी, श्री चंद्रघंटा, श्री कुष्मांडा, श्री स्कंदमाता, श्री कात्यायनी, श्री कालरात्रि, श्री महागौरी, श्री सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। यह क्रम चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को प्रातःकाल शुरू होता है। प्रतिदिन जल्दी स्नान करके माँ भगवती का ध्यान तथा पूजन करना चाहिए। सर्वप्रथम कलश स्थापना की जाती है।

?पुजा सामग्री🔹
👉🏻 जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र
👉🏻 जौ बोने के लिए शुद्ध साफ़ की हुई मिटटी
👉🏻 पात्र में बोने के लिए जौ
👉🏻 घट स्थापना के लिए मिट्टी का कलश (“हैमो वा राजतस्ताम्रो मृण्मयो वापि ह्यव्रणः” अर्थात ‘कलश’ सोने, चांदी, तांबे या मिट्टी का छेद रहित और सुदृढ़ उत्तम माना गया है । वह मङ्गलकार्योंमें मङ्गलकारी होता है )
👉🏻 कलश में भरने के लिए शुद्ध जल, गंगाजल
👉🏻 मौली
👉🏻 इत्र
👉🏻 साबुत सुपारी
👉🏻 दूर्वा
👉🏻 कलश में रखने के लिए कुछ सिक्के
👉🏻 पंचरत्न
👉🏻 अशोक या आम के 5 पत्ते
👉🏻 कलश ढकने के लिए ढक्कन
👉🏻 ढक्कन में रखने के लिए बिना टूटे चावल
👉🏻 पानी वाला नारियल
👉🏻 नारियल पर लपेटने के लिए लाल कपडा
👉🏻 फूल माला
🔹विधि🔹
🌹 सबसे पहले जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र लें। इस पात्र में मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब एक परत जौ की बिछाएं। इसके ऊपर फिर मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब फिर एक परत जौ की बिछाएं। जौ के बीच चारों तरफ बिछाएं ताकि जौ कलश के नीचे न दबे। इसके ऊपर फिर मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब कलश के कंठ पर मौली बाँध दें। कलश के ऊपर रोली से ॐ और स्वास्तिक लिखें। अब कलश में शुद्ध जल, गंगाजल कंठ तक भर दें। कलश में साबुत सुपारी, दूर्वा, फूल डालें। कलश में थोडा सा इत्र डाल दें। कलश में पंचरत्न डालें। कलश में कुछ सिक्के रख दें। कलश में अशोक या आम के पांच पत्ते रख दें। अब कलश का मुख ढक्कन से बंद कर दें। ढक्कन में चावल भर दें।
🌹 नारियल पर लाल कपडा लपेट कर मौली लपेट दें। अब नारियल को कलश पर रखें। नारियल का मुख नीचे की तरफ रखने से शत्रु में वृद्धि होती है।नारियल का मुख ऊपर की तरफ रखने से रोग बढ़ते हैं, जबकि पूर्व की तरफ नारियल का मुख रखने से धन का विनाश होता है। इसलिए नारियल की स्थापना सदैव इस प्रकार करनी चाहिए कि उसका मुख साधक की तरफ रहे। ध्यान रहे कि नारियल का मुख उस सिरे पर होता है, जिस तरफ से वह पेड़ की टहनी से जुड़ा होता है।
🌹 अब कलश को उठाकर जौ के पात्र में बीचो बीच रख दें। अब कलश में सभी देवी देवताओं का आवाहन करें। “हे सभी देवी देवता और माँ दुर्गा आप सभी नौ दिनों के लिए इसमें पधारें।” अब दीपक जलाकर कलश का पूजन करें। धूपबत्ती कलश को दिखाएं। कलश को माला अर्पित करें। कलश को फल मिठाई अर्पित करें। कलश को इत्र समर्पित करें।
कलश स्थापना के बाद माँ दुर्गा की चौकी स्थापित की जाती है।
🌹 नवरात्री के प्रथम दिन एक लकड़ी की चौकी की स्थापना करनी चाहिए। इसको गंगाजल से पवित्र करके इसके ऊपर सुन्दर लाल वस्त्र बिछाना चाहिए। इसको कलश के दायीं ओर रखना चाहिए। उसके बाद माँ भगवती की धातु की मूर्ति अथवा नवदुर्गा का फ्रेम किया हुआ फोटो स्थापित करना चाहिए। मूर्ति के अभाव में नवार्णमन्त्र युक्त यन्त्र को स्थापित करें। माँ दुर्गा को लाल चुनरी उड़ानी चाहिए। माँ दुर्गा से प्रार्थना करें “हे माँ दुर्गा आप नौ दिन के लिए इस चौकी में विराजिये।” उसके बाद सबसे पहले माँ को दीपक दिखाइए। उसके बाद धूप, फूलमाला, इत्र समर्पित करें। फल, मिठाई अर्पित करें।
🌹नवरात्री में नौ दिन मां भगवती का व्रत रखने का तथा प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करने का विशेष महत्व है। हर एक मनोकामना पूरी हो जाती है। सभी कष्टों से छुटकारा दिलाता है।
🌹नवरात्री के प्रथम दिन ही अखंड ज्योत जलाई जाती है जो नौ दिन तक जलती रहती है। दीपक के नीचे “चावल” रखने से माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है तथा “सप्तधान्य” रखने से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते है ।
माता की पूजा “लाल रंग के कम्बल” के आसन पर बैठकर करना उत्तम माना गया है।
🌹नवरात्री के प्रतिदिन माता रानी को फूलों का हार चढ़ाना चाहिए। प्रतिदिन घी का दीपक (माता के पूजन हेतु सोने, चाँदी, कांसे के दीपक का उपयोग उत्तम होता है) जलाकर माँ भगवती को मिष्ठान का भोग लगाना चाहिए। मान भगवती को इत्र/अत्तर विशेष प्रिय है।
🌹 नवरात्री के प्रतिदिन कंडे की धुनी जलाकर उसमें घी, हवन सामग्री, बताशा, लौंग का जोड़ा, पान, सुपारी, कर्पूर, गूगल, इलायची, किसमिस, कमलगट्टा जरूर अर्पित करना चाहिए।
🌹 लक्ष्मी प्राप्ति के लिए नवरात्री में पान और गुलाब की ७ पंखुरियां रखें तथा मां भगवती को अर्पित कर दें
मां दुर्गा को प्रतिदिन विशेष भोग लगाया जाता है। किस दिन किस चीज़ का भोग लगाना है ये हम विस्तार में आगे बताएँगे।
🌹प्रतिदिन कन्याओं का विशेष पूजन किया जाता है। श्रीमद्देवीभागवत पुराण के अनुसार “एकैकां पूजयेत् कन्यामेकवृद्ध्या तथैव च। द्विगुणं त्रिगुणं वापि प्रत्येकं नवकन्तु वा॥” अर्थात नित्य ही एक कुमारी का पूजन करें अथवा प्रतिदिन एक-एक-कुमारी की संख्या के वृद्धिक्रम से पूजन करें अथवा प्रतिदिन दुगुने-तिगुने के वृद्धिक्रम से और या तो प्रत्येक दिन नौ कुमारी कन्याओं का पूजन करें।
🌹 यदि कोई व्यक्ति नवरात्री पर्यन्त प्रतिदिन पूजा करने में असमर्थ हैं तो उसे अष्टमी तिथि को विशेष रूप से अवश्य पूजा करनी चाहिए। प्राचीन काल में दक्ष के यज्ञ का विध्वंश करने वाली महाभयानक भगवती भद्रकाली करोङों योगिनियों सहित अष्टमी तिथि को ही प्रकट हुई थीं।

*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – मीन

  1. सूर्य , मीन
  2. चंद्र , मीन
  3. मंगल , मकर
  4. गुरु , कुंभ
  5. बुध , मीन
  6. शनि , मकर
  7. राहु , वृषभ
  8. केतु , वृश्चिक
  9. शुक्र , कुंभ

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 अप्रैल 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

01 अप्रैल, दिन: शुक्रवार: चैत्र अमावस्या, ओडिशा दिवस

02 अप्रैल, दिन: शनिवार: गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ, चैत्र नवरात्रि का प्रथम दिन, कलश स्थापना, मां शैलपुत्री की पूजा, विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस, अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस

03 अप्रैल, दिन: रविवार: रमजान उपवास प्रारंभ, झूलेलाल जयंती, चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन, मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

04 अप्रैल: दिन: सोमवार: मत्स्य जयंती, गणगौर तीज, चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन, देवी चन्द्रघन्टा की पूजा, मां गौरी की पूजा, खान जागरूकता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस

05 अप्रैल, दिन: मंगलवार: विनायक चतुर्थी व्रत, चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन, देवी कुष्मांडा की पूजा, राष्ट्रीय समुद्री दिवस

06 अप्रैल, दिन: बुधवार: चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन, देवी स्कन्दमाता की पूजा

07 अप्रैल: दिन: गुरुवार: चैत्र नवरात्रि का छठा दिन, देवी कात्यायनी की पूजा, विश्व स्वास्थ्य दिवस

08 अप्रैल, दिन: शुक्रवार: चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन, महासप्तमी, देवी कालरात्रि की पूजा

09 अप्रैल, दिन: शनिवार: महाष्टमी या दूर्गाष्टमी, चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन, देवी महागौरी की पूजा, कन्या पूजा

10 अप्रैल, दिन: रविवार: राम नवमी, चैत्र नवरात्रि का नौवां दिन, देवी सिद्धिदात्री की पूजा, स्वामीनारायण जयंती, विश्व होम्योपैथी दिवस

11 अप्रैल, दिन: सोमवार: चैत्र नवरात्रि का पारण, चैत्र नवरात्रि का दसवां दिन, चैत्र नवरात्रि हवन, राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस, राष्ट्रीय पालतू दिवस

12 अप्रैल, दिन: मंगलवार: कामदा एकादशी व्रत

13 अप्रैल, दिन: बुधवार: मदन द्वादशी व्रत, जलियांवाला बाग हत्याकांड

14 अप्रैल, दिन: गुरुवार: मेष संक्रांति, हिंदू नववर्ष का प्रारंभ, गुरु प्रदोष व्रत, वैशाखी पर्व

15 अप्रैल, दिन: शुक्रवार: गुड फ्राइडे

16 अप्रैल, दिन: शनिवार: हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा

17 अप्रैल, दिन: रविवार: वैशाख माह की शुरुआत, ईस्टर, विश्व हीमोफीलिया दिवस

18 अप्रैल सोमवार: विश्व विरासत दिवस

19 अप्रैल, दिन: मंगलवार: संकष्टी चतुर्थी व्रत, विश्व लीवर दिवस

21 अप्रैल गुरुवार: राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस

22 अप्रैल शुक्रवार: विश्व पृथ्वी दिवस

23 अप्रैल, दिन: शनिवार: कालाष्टमी व्रत, विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस

24 अप्रैल रविवार: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

25 अप्रैल सोमवार): विश्व मलेरिया दिवस

26 अप्रैल, दिन: मंगलवार: वरुथिनी एकादशी व्रत, विश्व बौद्धिक संपदा दिवस

27 अप्रैल बुधवार: विश्व पशु चिकित्सा दिवस

28 अप्रैल, दिन: गुरुवार: गुरु प्रदोष व्रत, कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस

29 अप्रैल, दिन: शुक्रवार: वैशाख मासिक शिवरात्री, अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस

30 अप्रैल, दिन: शनिवार: वैशाख अमावस्या, आयुष्मान भारत दिवस

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 पंचक, अप्रैल 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
अप्रैल 25, 2022, सोमवार को 05:30 ए एम बजे

पंचक अंत
अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार को 06:43 पी एम बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ अप्रैल 2022 🌹🕉️

भद्र आरम्भ
अप्रैल 5, 2022, मंगलवार को 02:46 ए एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 5, 2022, मंगलवार को 03:45 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 8, 2022, शुक्रवार को 11:05 पी एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 9, 2022, शनिवार को 12:17 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 12, 2022, मंगलवार को 04:51 पी एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 13, 2022, बुधवार को 05:02 ए एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 16, 2022, शनिवार को 02:25 ए एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 16, 2022, शनिवार को 01:28 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 19, 2022, मंगलवार को 06:01 ए एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 19, 2022, मंगलवार को 04:38 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 22, 2022, शुक्रवार को 08:42 ए एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 22, 2022, शुक्रवार को 07:32 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 25, 2022, सोमवार को 02:12 पी एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 26, 2022, मंगलवार को 01:38 ए एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार को 12:26 ए एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार को 12:38 पी एम बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

अप्रैल 1, 2022, शुक्रवार
10:40 ए एम से 06:08 ए एम, अप्रैल 02

अप्रैल 3, 2022, रविवार
06:07 ए एम से 12:37 पी एम

अप्रैल 5, 2022, मंगलवार
06:05 ए एम से 04:52 पी एम

अप्रैल 6, 2022, बुधवार
06:04 ए एम से 06:02 ए एम, अप्रैल 07

अप्रैल 9, 2022, शनिवार
01:43 ए एम से 06:00 ए एम

अप्रैल 10, 2022, रविवार
05:59 ए एम से 05:58 ए एम, अप्रैल 11

अप्रैल 11, 2022, सोमवार
05:58 ए एम से 06:51 ए एम

अप्रैल 12, 2022, मंगलवार
05:57 ए एम से 08:35 ए एम

अप्रैल 19, 2022, मंगलवार
03:39 ए एम से 05:50 ए एम

अप्रैल 23, 2022, शनिवार
06:54 पी एम से 05:45 ए एम, अप्रैल 24

अप्रैल 28, 2022, बृहस्पतिवार
05:40 पी एम से 05:40 ए एम, अप्रैल 29

अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार
05:40 ए एम से 05:39 ए एम, अप्रैल 30

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

अप्रैल 1, 2022, शुक्रवार
10:40 ए एम से 06:08 ए एम, अप्रैल 02

अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार
05:40 ए एम से 06:43 पी एम

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ रवि पुष्य 🕉️🌹

अप्रैल 10, 2022, रविवार
05:59 ए एम से 05:58 ए एम, अप्रैल 11

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

अप्रैल 4, 2022, सोमवार
02:29 पी एम से 06:05 ए एम, अप्रैल 05

अप्रैल 5, 2022, मंगलवार
06:05 ए एम से 04:52 पी एम

अप्रैल 6, 2022, बुधवार
07:40 पी एम से 06:02 ए एम, अप्रैल 07

अप्रैल 7, 2022, बृहस्पतिवार
06:02 ए एम से 10:42 पी एम

अप्रैल 10, 2022, रविवार
04:31 ए एम से 05:59 ए एम

अप्रैल 10, 2022, रविवार
05:59 ए एम से 05:58 ए एम, अप्रैल 11

अप्रैल 11, 2022, सोमवार
05:58 ए एम से 05:57 ए एम, अप्रैल 12

अप्रैल 12, 2022, मंगलवार
05:57 ए एम से 08:35 ए एम

अप्रैल 15, 2022, शुक्रवार
09:35 ए एम से 05:53 ए एम, अप्रैल 16

अप्रैल 16, 2022, शनिवार
05:53 ए एम से 08:40 ए एम

अप्रैल 21, 2022, बृहस्पतिवार
09:52 पी एम से 05:46 ए एम, अप्रैल 22

अप्रैल 22, 2022, शुक्रवार
05:46 ए एम से 08:14 पी एम

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

अप्रैल 18, 2022, सोमवार
05:34 ए एम से 05:51 ए एम
अप्रैल 23, 2022, शनिवार
05:46 ए एम से 06:27 ए एम

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

आज दिनांक 02 अप्रैल 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 💥
आप खुश रहेंगे और खुद को भाग्यशाली भी महसूस कर सकते हैं. करियर में कुछ नए मौके आपको जल्दी मिल सकते हैं. नौकरी बदलते हैं, तो यह आपके ही फेवर में साबित होगा. बिजनेस करते हैं, तो कोई अच्छा सौदा आपको मिल सकता है. लव लाइफ में चल रहे पुराने टेंशन खत्म होने के योग बन हैं. वर्क प्लेस पर माहौल सुधरेगा. खर्चे पर नियंत्रण अपने आप हो जाएगा. भावनात्मक तौर पर महसूस होती कमजोरी खत्म हो सकती है.
पार्टनर के लिए आपकी इज्जत और बढ़ सकती है. खर्चा बढ़ सकता है. सेहत का ख्याल रखें. पति-पत्नी में प्रेम बढ़ेगा. अविवाहित लोगों को विवाह प्रपोजल मिल सकते हैं.

वृष 💥
आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेज़ी-से बढ़ेंगे. ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें. यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ. व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा. दोस्त आपको तारीफ़ से सराबोर कर देंगे, क्योंकि आप बहुत कठिन काम पूरा करने में क़ामयाब रहेंगे.
पति-पत्नी के संबंध अच्छे रहेंगे. अपनी भावनाएं प्रेमी पर ना थोपें. आज किसी को प्रपोज करने के लिए समय अनुकूल है. पार्टनर को खुश करने के लिए आपको कुछ बातों को इग्नोर करना पड़ेगा.

मिथुन 💥
आज का दिन महत्वपूर्ण रहेगा. काम के सिलसिले में दोस्त से मुलाकात होगी, ये मुलाकात आपके लिए फायदेमंद रहेगी. ऑफिस में वर्कलोड कम रहेगा. परिवारवालों के साथ अधिक समय बीतेगा. कपड़ा व्यापारियों के लिए दिन बेहतरीन रहेगा, धन लाभ के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, अच्छी सेहत के लिए नियमित योग करें. नया फर्नीचर खरीदने के लिए दिन उत्तम है. तिल के तेल का दान करें, रूके काम बनेंगे.
आपकी बात का गलत मतलब निकाला जा सकता है. इसलिए बोलने से पहले थोड़ा सोचें. पति-पत्नी के बीच रिश्ता सामान्य रहेगा. आज सिंगल लोग किसी को प्रपोज करने का मन बना रहे हैं तो उनके लिए समय अनुकूल है.

कर्क 💥
आज कार्यस्थल पर पदोन्नति के आसार हैं. लेकिन आपको थोड़ा संयम से रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मतभेद पैदा होने की संभावनाएं भी प्रबल हैं. आज आर्थिक प्रयास असफल हो सकते हैं. काम के शॉर्ट कट से बचें. नींद की कमी थकान बढ़ा सकती है. आपके परिवार का कोई सदस्य इस समय अचानक आपके लिये मार्गदर्शक बनकर सामने आ सकता है. परिवार की बातों को सबसे साझा न करें. घर-परिवार में शुभ व धार्मिक कार्य संपन्न होंगे. सुख-साधन बढ़ेगा. अनुजों की सफलता से हर्ष व मन में प्रसन्नता होगी. अविवाहित लोगों को विवाह का कोई प्रस्ताव अचानक मिल सकता है.
आज आप रोमांटिक मूड में रहेंगे. ऑफिस में व्यस्त होने के कारण पार्टनर लिए भी समय नहीं मिल पाएगा. पति-पत्नी के रिश्तों में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं. सिंगल लोगों की लाइफ में कोई खास इंसान आ सकता है.

सिंह 💥
नए लोगों से मुलाकात और बातचीत होने के योग बन रहे हैं. कुछ नए मौके भी आपको मिल सकते हैं. आपके लिए दिन बहुत अच्छा है. किसी भी मामले में ज्यादा जिद न करें. अपने दायरे के लोगों में आपका सम्मान बढ़ सकता है. मेहनत का फल भी आपको मिल सकता है. आमदनी बढ़ाने के कुछ बहुत अच्छे मौके मिलने के योग हैं. पैसों में मामलों में व्यावहारिक रहें. बिजनेस में फायदा हो सकता है. स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा है.
आज सिंह राशि वालों को प्यार में सफलता मिल सकती है. आपकी कोई बात पार्टनर को परेशान कर सकती है. संतान सुख मिल सकता है. अपनी बात सोच-समझकर ही शेयर करें.

कन्या 💥
आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे. कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी. शाम के वक़्त अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार की ख़ुशी और उत्साह की वजह साबित होगी. रोमांटिक ज़िन्दगी में बदलाव मुमकिन है. करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा. लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें.
संतान वर्ग से अच्छी खबर मिल सकती है. आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चल सकती है. पार्टनर के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. पति-पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य रहेंगे.

तुला 💥
आज का दिन सामान्य रहेगा. ऑफिस में उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा, आपके प्रमोशन के योग बन रहे हैं. आज विवादों में पड़ने से बचें वरना बात सुलझने के बजाय उलझ सकती है. किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा. आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा. आप खुद को काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे. निगेटिव लोगों से थोड़ी दूरी बनाएं रखें. लंबे समय से रूका काम आज पूरा हो जाएगा. बहते जल में काली उड़द प्रवाहित करें, परेशानियां दूर होंगी.
प्रेमी के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. आज आपका मूड रोमांटिक रहेगा. अविवाहित लोगों की शादी तय हो सकती है. किसी की बात से प्रभावित हो सकते हैं. पार्टनर की कोई बात आपको परेशान कर सकती है.

वृश्चिक 💥
आज आपका पारिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा. काम सोच समझकर करें और बातचीत के दौरान कुछ भी गलत कहने से बचें. इससे आपकी छवि को नुकसान पहुंच सकता है. कोई प्रिय वस्तु आपसे छिन सकती है या नष्ट हो सकती है. मानसिक तनाव हो सकता है. आज कुछ खरीदने से पहले उन चीजों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं. आपको कार्यालय में अपने सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. वाहनादि सुख मिलेगा. अपने कार्य में व्यवस्थित रूप से आप आगे बढ़ पाएंगे और योजना के अनुसार कार्य भी कर पाएंगे. दोस्त और प्रेमीजन आपके लिए मददगार रहेंगे.
पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा. प्रेमी की सेहत की चिंता रहेगी. मानसिक तनाव हो सकता है.आज के दिन लव लाइफ से जुड़ा को फैसला कर सकते हैं. पार्टनर द्वारा की गई मदद से आपको फायदा हो सकता है.

धनु 💥
धन लाभ के योग हैं. कुछ ऐसी बातें आपके सामने आ सकती हैं, जिनमें आपको आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. आप जो भी करें, सकारात्मक होकर करें. किसी भी तरह का फैसला करने के पहले अच्छी तरह विचार करें. किसी जानकार व्यक्ति से सलाह करें. ऑफिस में अधिकारियों से भी आपके संबंध अच्छे हो सकते हैं. सुख-सुविधा की कोई वस्तु खरीदने का विचार हो सकता है. अपनी सेहत पर भी ध्यान दें.
पार्टनर के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो सकता है. प्रेमी से उपहार मिल सकता है. आज आपकी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिससे आप बहुत प्रभावित हो सकते हैं.

मकर 💥
किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं. सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा. जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे. ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं. कलाकार और कामकाजी महिलाओं के लिए आज का दिन काफ़ी उत्पादक साबित होगा. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है.
लाइफ पार्टनर या प्रेमी को लेकर आप पोजेसिव हो सकते हैं. लव लाइफ में नयापन लाने के लिए कुछ नए प्रयास कर सकते हैं. एक्स्ट्रा अफेयर शुरू होने की संभावना है. पति-पत्नी के बीच प्यार बना रहेगा.

कुंभ 💥
आज बिजनेस के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है, ये यात्रा आपके लिए फायदेमंद रहेगी. आज किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात होगी. किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब ऑफर आ सकता है, घर का माहौल खुशनुमा बनेगा. अविवाहितों के लिए दिन शुभ है, विवाह के लिए सुयोग्य रिश्ता आ सकता है . शारीरिक और मानसिक रूप से आप मजबूत रहेंगे. छात्रों को आज कम मेहनत से ही सफलता मिल जायेगी. बड़ों का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरूआत करें.
जीवनसाथी की नजरो में आपकी इज्जत बढ़ेगी. पार्टनर को आपकी मदद से फायदा हो सकता है. प्रेमी की सेहत की चिंता रहेगी. पार्टनर की खुशी के लिए आपको कई मामलों में अपनी इच्छाएं दबानी पड़ सकती है.

मीन 💥
आज प्रतिस्पर्धियों पर आप विजय प्राप्त कर सकेंगे. व्यापार में परेशानी रहेगी अर्थात खर्च रहेगा. बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के बावजूद आपको जीवनसाथी के द्वारा हर संभव तरीके से सामर्थ मिलेगा. व्यापार अच्छा लाभ देगा. नौकरी में अधिकारी खुश रहेंगे. कृषि ठीक-ठीक रहेगी व लाभ मिलेगा. भाई से सहयोग प्राप्त होगा. आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं. परिवार से मनमुटाव की स्थिति रहेगी. वाहन चलाते समय सावधानी रखें. आज आप मानसिक उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. कार्यक्षेत्र दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी. व्यवसाय में वृद्धि होने के साथ अच्छा मुनाफा होगा.
प्रेमी से सोच-समझकर मजाक करें. रिलेशनशिप में मनमुटाव हो सकता है लेकिन बाद में सब ठीक होगा. आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चल सकती है. पार्टनर से उपहार मिल सकता है.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

Related Articles

Back to top button