अध्यात्मउत्तरप्रदेशदिल्लीपंचांगबंगलौरमुंबईराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

आज 05.05.2022 का पवित्र पंचांग और राशिफल देखिए क्या है आज आपके राशिफल में आज आप का भविष्यफल क्या कहता है आज आपके सितारे क्या बोलते हैं आज आपका दिन कैसा रहेगा

🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞

दिनांक – 05 मई 2022
⛅ *दिन – *गुरुवार*
विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)
शक संवत -1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – ग्रीष्म ऋतु
मास – वैशाख
पक्ष – शुक्ल
तिथि – चतुर्थी सुबह 10:00 तक तत्पश्चात पंचमी
नक्षत्र – मृगशिरा सुबह 06:17 तक आर्द्रा
योग – सुकर्मा शाम 06:07 तक तत्पश्चात धृति
राहुकाल – दोपहर 02:13 से शाम 03:50 तक
सूर्योदय – 06:7
सूर्यास्त – 19:03
दिशाशूल दक्षिण दिशा में
⛅ *व्रत पर्व विवरण –
💥 *विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 धन और स्वास्थ्य की कमी दूर करने के लिए 🌷
🙏🏻 जिन लोगों के घर में धन और स्वास्थ्य सम्बन्धी कमी का एहसास नित्य होता है, पैसों की भी कमी रहती है और स्वास्थ्य में भी कभी कोई बीमार तो कभी कोई बीमार रहता हो उनके लिए पद्म पुराण में बताया है- वैशाख मास का एक प्रयोग | वैशाख मास की बहुत महिमा बताई है | वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को पद्म पुराण में उसको शर्करा सप्तमी कहा गया है और वो शर्करा सप्तमी 08 मई 2022 रविवार को है । उस दिन पानी में सफ़ेद तिल मिलाकर भगवन्नाम सुमिरन करते हुए स्नान करें | फिर सूर्य भगवान की ओर मुख करके सूर्यदेव और माँ गायत्री को प्रणाम करें | सूर्य भगवान को इन मंत्रों से प्रणाम करें-
🌷 ॐ नम: सवित्रे | ॐ नम: सवित्रे | ॐ नम: सवित्रे |
विश्व देव मयो यस्मात वेदवादी ति पठ्यसे |
त्वमेवा मृतसर्वस्व मत: पाहि सनातन ||
🌞 ये मंत्र बोलकर सूर्यनारायण को व अन्य देवों को मन ही मन प्रणाम करें | अर्घ्य तो देते ही हैं | सूर्य भगवान को जो अर्घ्य ना दें वो आदमी हिंदू कहलाने के लायक नहीं है |
ये कर लिया 08 मई 2022 रविवार को फिर दूसरे दिन 09 मई 2022 सोमवार को हो सके तो अपने हाथों से दूध चावल की खीर बनाकर उसमें थोड़ा घी डालकर.. थोड़ा-सा भले ज्यादा ना डाल सके एक चम्मच डाल दें और किसी को .. १-२ व्यक्तियों को खिला दें | कोई ब्राह्मण हो, कोई साधू-महात्मा हो | खीर के साथ थोड़ा रोटी सब्जी दे दें किसी १ व्यक्ति को भी ।
🙏🏻 अगर ब्राह्मण न मिले, कोई साधू ना मिले तो छोटी बच्चियों को खिला दें | कन्या को खिला दो तो भी अच्छा है | ऐसा करने से ऐश्वर्य और आरोग्य दोनों की वृद्धि होती है |
🙏🏻 वैशाख शुक्ल सप्तमी को ही सुख और आरोग्य की वृद्धि के लिए पद्म पुराण में इस सप्तमी को ‘कमल सप्तमी’ भी कहा गया है | हो सके तो उस दिन १ कमल का फूल मिल जाये तो लोटे में जल भरा और कमल का पुष्प लोटे में डाल दिया और सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया | कमल ना मिले तो कमल की जगह अक्षत भी डाल सकते हैं | कुम – कुम वाले अक्षत कर लिए और लोटे में डाल दिए क्योंकि वैदिक कर्मकांड में जो भी वस्तु उपलब्ध ना हो उस स्थान पर अक्षत लेने का विधान है | ये अपने देश के ग्रंथो की बड़ी दया है हम पर | ग्रंथो के रचयिता भगवान वेदव्यासजी की भी बड़ी कृपा है हम पर | इस तीर्थ धाम में हम भगवान वेदव्यासजी को भी बार-बार प्रणाम करते हैं | तो कमल ना मिला तो चावल तो सबके घर में होते ही है | कुम -कुम वाले चावल लोटे में डाल दिए और सूर्य भगवान को जल देते समय ये मंत्र बोलेंगे, साथ में सब बोलना –
🌷 नमस्ते पद्म हस्ताय नमस्ते विश्व धारणे ||
दिवाकर नमस्तुभ्यम प्रभाकर नमोस्तुते ||
वैशाख शुक्ल सप्तमी का खूब-खूब फायदा उठाइये और उस दिन जप भी खूब करिये गुरु मंत्र का |

🙏🏻 भविष्योत्तर पुराण में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को ‘निम्ब सप्तमी’ भी कहते हैं | उस दिन सूर्य देव को प्रणाम करके नीम् के पत्ते भी खाएं तो रोगों से मुक्ति प्राप्त होती है | जिनके शरीर में बीमारियाँ रहती हो पेट की, सिर दर्द की कोई भी तकलीफ रहती हो और वो कमबख्त मिट नहीं रही है, बड़ा परेशान कर रही है वो तकलीफ तो आप नीम के पत्ते वैशाख शुक्ल सप्तमी को सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर प्रणाम करके फिर ये मंत्र बोलते हुए नीम के पत्ते खाएं । ये मंत्र बोलकर नीम के पत्ते खाने से आरोग्य की प्राप्ति हो सकती है हम दृढता से करें –
👉🏻 आजकल लोग अंग्रेजी बडबड करते हैं पर देव भाषा संस्कृत है | वो घर में बोली जानी चाहिए थी पर अब संस्कृत में आप और हम नहीं बोल सकते तो कम से कम ये संस्कृत के वैदिक-पौराणिक मंत्र बोलते हुए ये नियम करें तो घर में भी सुख-शांति बढती है |
🌷 निम्ब पल्लव भद्रनते सुभद्रं तेस्तुवई सदा |
ममापि कुरु भद्रं वै त्राशनाद रोगा: भव ||
🌿 ये बोलकर नीम के पत्ते खा लेना | कोमल-कोमल धो कर खाना और उस दिन हो सके तो रात को पलंग पर नहीं धरती पर बिस्तर बिछाकर कम्बल आदि बिछाकर उस पर आराम करना| जिनको कोई भी रोग है वो यह करें |
🙏🏻 )
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक का आरंभ- 24 अप्रैल 2022, रविवार को 18.43 मिनट से
पंचक का समापन- 29 अप्रैल 2022, शुक्रवार को 08.15 मिनट पर।
पंचक का आरंभ- 22 मई 2022, रविवार को 11.13 मिनट से
पंचक का समापन- 26 मई 2022, मंगलवार को 24.39 मिनट पर। कामदा एकादशी
मंगलवार, 26 अप्रैल 2022- वरुथिनी एकादशी
गुरुवार, 12 मई 2022- मोहिनी एकादशी
गुरुवार, 26 मई 2022- अचला (अपरा) एकादशी
28 अप्रैल गुरुवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)
13 मई शुक्रवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)
27 मई शुक्रवार प्रदोष व्रत (कृष्ण

चैत्र पूर्णिमा- शनिवार 16 अप्रैल, 2022।
 
वैशाख पूर्णिमा- सोमवार 16 मई, 2022।

वैशाख अमावस्या शनिवार 30 अप्रैल, 2022।
 
ज्येष्ठ अमावस्या सोमवार 30 मई, 2022।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा।

,
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज यदि आप अपने कार्यक्षेत्र में परिवर्तन या बदलाव करना चाहते हैं,तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा,लेकिन आज आपको कुछ सरकारी योजनाओं का लाभ भी अवश्य मिलेगा। आपको अपनी बल बुद्धि से ही किसी भी निर्णय को लेना बेहतर रहेगा। पिताजी को यदि कोई नेत्रों से संबंधित समस्या थी,तो उसमें आज सुधार होगा। आपको किसी भी कानूनी फंदे में पड़ने से बचना होगा,तभी उसमें आप सफल रहेंगे। विद्यार्थियों को अपने कमजोर विषयों पर पकड़ बनाकर मेहनत करनी होगी, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। साझेदारी में चल रहे व्यवसाय से आपको लाभ होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ नई चुनौतियां लेकर आएगा। आपने यदि अपने किसी काम को दूसरों के भरोसे छोड़ा तो वह लंबा खिंच सकता है। यदि आपकी किसी ने संपत्ति की खरीदने की इच्छा थी,तो वह आज पूरी होगी और परिवार में किसी पार्टी का आयोजन भी हो सकता है,लेकिन आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आपको परेशानी होगी और भागदौड़ भी अधिक होगी। यदि आपने अपने किसी कार्य को छुपाकर किया है,तो परिवार के सदस्यों को उसकी भनक लग सकती है। परिवार के किसी सदस्य से आपको खरी-खोटी भी सुनने को मिल सकती है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको छुटपुट लाभ के अवसर मिलते रहेंगे,जिनसे आप अपने धन कोष में वृद्धि करने में कामयाब रहेंगे। कोई भी छोटा सा व्यवसाय यदि आज आप शुरू करेंगे,तो उसे माता-पिता के आशीर्वाद से करें,तो बेहतर रहेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को कुछ निर्णय बहुत सोच विचार कर लेने होंगे,नहीं तो वह गलत साबित हो सकते हैं। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ हास परिहास में व्यतीत करेंगे। यदि आपके मन में कोई दुविधा चल रही है,तो उसके लिए आपको जीवनसाथी से बातचीत करनी होगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा व आपको एक के बाद एक कोई खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। यदि परिवार में किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी,तो वह आज समाप्त होगी और नौकरी में भी आपको तरक्की मिलती दिख रही है,लेकिन आपको किसी दूसरों के मामले में टांग अड़ाने से बचना होगा,नहीं तो वह लड़ाई आपके सिर आ सकती है। जो लोग अपने किसी कानूनी मामले को लेकर परेशान है,तो उन्हें थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। व्यापार में यदि आप कुछ धन लगाएंगे,तो वह आपको दोगना होकर वापस मिलेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार लेकर आएगा। आपको अपनी धन संबंधित काफी सारी समस्याओं से निजात मिलेगी,क्योंकि व्यापार में आपका रुका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है,लेकिन आपको अपने फिजूल के खर्चो को रोकना होगा,तभी आप धन बचाने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को मन मुताबिक सफलता ना मिलने के कारण वह निराश रहेंगे। यदि आप अपने किसी परिजन के घर दावत पर जाएं,तो आपको वहां सोच विचार कर बोलना बेहतर रहेगा,नहीं तो वहां कोई आपकी बात का बुरा मान सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ चिंताग्रस्त रहेगा। आप अपने काम को छोड़कर दूसरों के कामों पर ज्यादा ध्यान लगाएंगे,जिसका आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। आज आप किसी मित्र की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। यदि आप किसी कीमती सामान की खरीदारी करने जाए,तो उसमें अपने भाई से सलाह मशवरा अवश्य करें। आज आपको अपने धन को कहीं पर निवेश करने के लिए योजना बनानी होगी,तभी वह भविष्य में लाभ कमा पाएंगे,लेकिन आप किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं,जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज आपको कार्यक्षेत्र में किसी दूसरे पर भरोसा नहीं करना है,नहीं तो वह आपको किसी कोई गलत सलाह दे सकते हैं। आपको कुछ तनाव भी रहेगा। आपको किसी की शर्त को मानकर किसी निर्णय को लेना नुकसानदायक रहेगा। यदि आज आप किसी नए कार्य को करना चाहते हैं,तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। बहन के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी,तो वह समाप्त होगी। आपकी व्याकाग्रता बढ़ने से आप किसी गलत निर्णय को ले सकते हैं,जिसे आपको लेने से बचना होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आपको किसी भी निर्णय को सावधानी से लेना बेहतर रहेगा। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद कानून में चल रहा है,तो उसमें आपको किसी भी कागजात पर सोच विचार कर दस्तखत करने होंगे, नहीं तो वह आपके लिए परेशानी भरा रहेगा। संतान की संगति की ओर आपको विशेष ध्यान देना होगा,नहीं तो वह किसी गलत संगति की ओर अग्रसर हो सकते हैं। पिताजी आज आपको मन की इच्छा को आपको बताएंगे,जिसे आपको पूरी अवश्य करना होगा,लेकिन यदि आपने किसी से धन उधार लिया था,तो वह आज आपसे वापस मांग सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आपको सुबह से ही चारों ओर शुभ समाचार सुनने को मिलते रहेंगे,लेकिन व्यवसाय में आपको आपका रुका हुआ धन प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा व आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। यदि आपको कोई लाभ का सौदा समझाए,तो आपको उसमें अपनी बुद्धि का प्रयोग करके ही निवेश करना बेहतर रहेगा। यदि आपको कोई नेत्रों से संबंधित समस्या चल रही है,तो उसमें आपके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। आपकी अपने परिवार के किसी सदस्य से नोकझोंक हो सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके सामने कई प्रकार की उलझनें लेकर आएगा,लेकिन आपको उन उलझनों में पड़ कर अपने निवेश के रास्तों को देखना होगा,तभी आप लाभ कमा पाएंगे। यदि आप किसी वस्तु की खरीदारी करने की जल्दबाजी करेंगे,तो यह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। यदि किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाए,तो उसमें माता-पिता को लेकर अवश्य जाएं,जो लोग जीवनसाथी के लिए किसी नए व्यवसाय को कराने की योजना बना रहे थे,तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा,लेकिन आपको किसी से उधार लेने से बचना होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आप कुछ पारिवारिक मुद्दों को लेकर भाग दौड़ में लगे रहेंगे। आपकी अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी,जिनकी प्रतिक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे। नवविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आज आपको किसी सरकारी योजना का लाभ होगा व आपका कोई जमीन जायदाद से संबंधित मामला भी निपट सकता है,जिसमें बिना मेहनत के ही फैसला आपके पक्ष में आ सकता है,लेकिन विद्यार्थियों के लिए आज दिन कुछ परेशानी भरा रहेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज व्यापार में भी आप जितने लाभ की उम्मीद करेंगे आपको इतना ना मिलने के कारण आप मायूस रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। परिवार के सदस्यों में यदि कोई आपसी वाद-विवाद पनपे, तो आपको उसमें दोनों पक्षों के सुनना बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से यदि आप अपनी किसी मन की इच्छा को साझा करेंगे,तो वह उसे पूरी अवश्य करेंगे,लेकिन राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को कोई पद सौंपा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button