
अयोध्या जिले के पूरा ब्लॉक के अंतर्गत अलना भारी स्टेशन के मध्य रेलवे क्रॉसिंग हुए दर्दनाक हादसे में राम पुर पुवारी( धनई का पुरवा ) एक ही निषाद परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है जिस से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है मृतक रामचंद्र निषाद 42, विमला निषाद 40, बालकृष्ण निषाद 7, गणेश निषाद 3 चार लोगों की मौत हो गई है दुर्घटना रेल के इंजन से हुआ है