उत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुरगोंडा
Trending

थाना क्षेत्र उमरी बेगमगंज में युवक की गोली मारकर हत्या,

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत कोतवाली कर्नलगंज की बालपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पतिसा निवासी युवक उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के खमरौनी में चल रही रामलीला देखने गया हुआ था।जहां पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना उमरी बेगमगंज क्षेत्र के सिसई मेठिया चौराहे पर 22 वर्षीय सुनील कुमार शुक्ल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक थाना कोतवाली करनैलगंज की पुलिस चौकी बालपुर क्षेत्र की ग्रामपंचायत पतिसा का निवासी था।वह बालपुर में अपनी दुकान बन्द करके मोटरसाइकिल से परमचन्द्र उर्फ लल्लन तिवारी पुत्र रामदेव तिवारी निवासी ग्राम धमरैया तिवारीपुरवा के साथ ग्राम खमरौनी में आयोजित महायज्ञ कार्यक्रम में राम लीला देखने के लिए गया था।
युवक के पिता सूर्य कुमार शुक्ल ने थाना उमरी बेगमगंज पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि ग्राम सिसई मेठिया चौराहे पर ग्रामपंचायत लिलोई कला टंटनवापुर निवासी बुलेट मोटरसाइकिल सवार प्रिंस तिवारी पुत्र शिव मगन तिवारी ने अपनी मोटरसाइकिल उनके बेटे की मोटरसाइकिल के आगे लगाकर दबंगईपूर्वक रोक लिया। उनके साथ मोटरसाइकिल पर एक और युवक सवार था। वह लोग उसके बेटे के साथ गाली गलौज करते हुए हमलावर हो गये। इसीबीच हमलावरों द्वारा तमंचे से उसके बेटे पर फायर झोंक दिया गया। इससे उसका बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसके साथी ने जरिये एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलसर पहुँचाया।जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।

Related Articles

Back to top button