
परसपुर (गोण्डा) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राढ़ी पुरवा बलमत्थर में सोमवार को 26 वर्षीय युवक की फंदे से लटककर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। जिससे परिजनों में मातम छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। बलमत्थर की रहने वाली खुशबू मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात दस बजे उसके घर के पीछे गेंहू खेत में लगे बबूल के पेड़ में फंदे से लटककर उसके पति महेश मिश्रा 26 वर्ष की मृत्यु हो गयी। इस घटना के संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि फौती सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।