उत्तरप्रदेशगोंडा

गोण्डा में फैमिली आईडी को लेकर कार्यशाला का आयोजन:डीएम बोले- ‘एक परिवार एक पहचान’ सरकार की महत्वपूर्ण योजना, लाभार्थियों को मिलेगा योजनाओं का लाभ

फैमिली आईडी बनाते समय ना बरती जाए कोई लापरवाही, फैमिली आईडी के माध्यम से मिलेगा सरकार की योजनाओं का लाभ

गोण्डा, 28 फरवरी, 2023 – गोण्डा में फैमिली आईडी “एक परिवार एक पहचान” की कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही पोर्टल पर “एक परिवार एक पहचान” प्रमाण पत्र कैसे निर्गत किया जाए, इसका प्रशिक्षण दिया।

कार्यशाला में ईडीएम ने बताया कि फैमिली आईडी प्राप्त करने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम फैमिली आईडी जेनरेट करने व सत्यापन करने की पूरी प्रक्रिया ई-डिस्ट्रिस्ट पोर्टल की भांति होगी। शहरी क्षेत्रों में संबंधित लेखपाल, एसडीएम और ग्रामीण क्षेत्रों में सेक्रेटरी और बीडीओ के माध्यम से किया जाएगा।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक करते हुए जिलाधिकारी महोदय।

प्रशिक्षण में इस योजना के बारे में विस्तार से बताया गया कि यदि परिवार के पास पूर्व में राशन कार्ड उपलब्ध है तो फैमिली आईडी पोर्टल पर आधार नम्बर के साथ लॉगिन करने पर यह मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आईडी उपलब्ध है। आवेदक दिये गये टैब पर क्लिक कर अपना फैमिली आईडी प्रिंट और डाउनलोड कर सकते हैं। इसी प्रकार यदि परिवार के पास राशनकार्ड उपलब्ध नहीं है तो सर्वप्रथम फैमिली आईडी पोर्टल पर मोबाइल नम्बर एवं आधार संख्या दर्ज करने पर मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आईडी उपलब्ध नहीं है।

फैमिली आईडी महत्वपूर्ण और उपयोगी, सत्यापन में ना बरती जाए लापरवाही

कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान सरकार की अति महत्वपूर्ण एवं आम जनमानस के लिए उपयोगी योजना है। सरकार की लाभार्थी परक योजनाओं से जो लोग वंचित हैं, उन्हें फैमिली आईडी की सहायता से परिवार के सभी पात्र लोगों को सरकार की लाभार्थी परक योजनाओं का दिया जाएगा।

सभी सम्बन्धित अधिकारियों को फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान के प्राप्त हो रहे आवेदन को तत्काल जांच कराते हुए निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी पोर्टल पर आने वाले आवेदनों के सत्यापन में विशेष ध्यान दिया जाए इसके सत्यापन में थोड़ी सी भी लापरवाही न बरती जाए। सेक्रेटरी व लेखपाल कोई भी जांच पूर्वानुमान के आधार पर ना करें वे स्वयं भौतिक निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट लगाएं। साथ ही संबंधित बीडीओ व एसडीएम अपनी आख्या लगाने से पहले पूरी तरह से संतुष्ट हो लें। उनके स्तर से कोई भी लापरवाही न बरती जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली भी मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button