उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

ऐतिहासिक रहा संसद का शीतकालीन सत्र18 बिल पास हुए , पहली बार 146 सांसद निलंबित

स्पीकर ओम बिरला से मिले PM मोदी, लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

क्रिमिनल लॉ बिल दोनों सदन से हुआ पास, क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम बदलेगा-शाह

तीन नए क्रिमिनल लॉ राज्यसभा में भी पास
PM मोदी ने किया ट्वीट

टेलीकम्युनिकेशन बिल दोनों सदन से पास
फर्जी सिम लेने पर होगी जेल
➡️ दक्षिण अफ्रीका – भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 78 रन से हराया

➡अफ्रीका में सीरीज जीतकर भारत ने रचा इतिहास
➡केएल राहुल की कप्तानी में शानदार जीत दर्ज की
➡वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया
➡संजू सैमसन ने शानदार 108 रनों की पारी खेली
➡अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी कर 4 विकेट झटके.
➡️ फिरोजाबाद – पुलिस की मिलीभगत से दौड़ रही डग्गामार बसें

➡बिना फिटनेस और बिना परमिट के दौड़ रही बसें
➡भूसे की तरह सवारियां भरकर दौड़ रही डग्गामार बसें
➡ट्रेवल्स एजेंसी के नामों से अवैध काउंटर लगा रहे दलाल.
➡️ प्रयागराज – अतीक अहमद के बहनोई की अर्जी पर HC में होगी सुनवाई

➡डॉक्टर एखलाक अहमद की जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी
➡जस्टिस राजबीर सिंह की सिंगल बेंच में आज होगी सुनवाई
➡प्रयागराज के उमेश पाल शूटआउट केस में जेल में बंद है
➡साजिश रचने, शूटर गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने का आरोप
➡सरकार की तरफ से सप्लीमेंट्री एफिडेविट दाखिल किया जाएगा.
➡️ फिरोज़ाबाद – पार्षद सुरेश चंद्र दिवाकर की दबंगई आई सामने

➡ज्वेलर्स की दुकान से सामने जबरन लगाया बोर्ड
➡जबरन अपने नाम पते का बोर्ड लगाया
➡दुकानदार के मना करने पर जेल भिजवाने की धमकी
➡अधिकारियों से शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
➡नगर निगम वार्ड-22 के पार्षद हैं सुरेश चंद्र दिवाकर
➡व्यापार मण्डल ने दी आंदोलन की चेतावनी.
➡️ रायबरेली – यातायात व्यवस्था सिंग्नल से की जाएगी नियंत्रित

➡3 चौराहों पर सिंग्नल ट्रायल शुरू
➡पुलिस लाइन, डिग्री कॉलेज पर लगे इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल
➡हाइवे के दो चौराहों पर सिग्नल लगाने की तैयारी
➡ट्रायल पूरा होते ही काम करने लगेंगे सिंग्नल
➡शहर में जाम की समस्या से मिलेगी निजात.
➡️ आगरा – पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

➡पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में 2 अभियुक्तों को भेजा जेल
➡कई माह से गैंगस्टर एक्ट में चल रहे थे वाछिंत
➡चित्रहाट पुलिस ने पारना गांव के पास से की गिरफ्तारी .
➡️ प्रयागराज – पूर्व मंत्री राकेश धर त्रिपाठी पर भ्रष्टाचार का मामला

➡राकेश धर त्रिपाठी पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप
➡प्रयागराज की स्पेशल MP-MLA कोर्ट आज सुनाएगी फैसला
➡कोर्ट ने 3 दिन पहले अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था
➡मायावती सरकार में मंत्री रहते हुए भ्रष्टाचार का आरोप.
➡️ आगरा – कार के अंदर रिश्वत के 10 लाख रुपए का मामला

➡लेखपाल चौधरी भीम सेन पर रिश्वत का आरोप-SDM
➡मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी- SDM
➡कार को थाने भेजा, CCTV सर्विलांस में खड़ी होगी कार
➡फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में खोली जाएगी कार–एसीपी
➡रिश्वत की रकम लेकर कार पहुंची थी तहसील–शिकायत कर्ता
➡तहसील पहुंचे लेखपाल पर कार छोड़कर भागने का आरोप
➡2 अलग–अलग पैकेट में 10 लाख की रिश्वत लेने का आरोप
➡एसडीएम, एसीपी, तहसीलदार, पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे थे
➡आगरा के थाना शाहगंज सदर तहसील परिसर का मामला.
➡️ वाराणसी – ज्ञानवापी केस में आज का दिन बेहद अहम

➡मुस्लिम पक्ष की प्रार्थना पत्र पर होगी सुनवाई
➡प्रार्थना पत्र पर जिला जज की अदालत में होगी सुनवाई
➡स्टडी रिपोर्ट सार्वजनिक न करने के लिए दिया था पत्र
➡सर्वे की स्टडी रिपोर्ट सार्वजनिक न करने की मांग
➡18 दिसंबर को ASI ने कोर्ट के समक्ष सौंपी थी स्टडी रिपोर्ट
➡ASI ने सील बंद लिफाफे में सौंपी थी सर्वे की स्टडी रिपोर्ट
➡4 भागों में ASI ने सर्वे की स्टडी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी
➡वजुखाने को छोड़कर सम्पूर्ण परिसर का हुआ था ASI सर्वे
➡ज्ञानवापी परिसर में 100 दिन से अधिक चला था ASI सर्वे
➡मामले में आज दोपहर 2 बजे कोर्ट में होगी सुनवाई.
➡️ दिल्ली – गृह मंत्री अमित शाह का हरियाणा,चंडीगढ़ दौरा आज

➡हरियाणा,चंडीगढ़ के कार्यक्रम में शामिल होंगे गृह मंत्री
➡अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2023 के उपलक्ष्य में सम्मेलन
➡’संत सम्मेलन-2023′ में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह
➡कुरुक्षेत्र में आज दोपहर 1 बजे ‘संत सम्मेलन-2023’
➡विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास
➡आज दोपहर 3.30 बजे चंडीगढ़ में उद्घाटन,शिलान्यास
➡चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कार्यक्रम.
➡️ देहरादून – CBI ने उद्योगपति सुधीर विंडलास को किया गिरफ्तार

➡विंडलास, उनके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज था मुकदमा
➡जमीन की धोखाधड़ी से संबंधित केस किए गए थे दर्ज
➡राजपुर थाने में जमीन की धोखाधड़ी से संबंधित केस दर्ज
➡इन तीनों मुकदमों की सीबीआई कर रही थी जांच.
➡️ देहरादून -उत्तराखंड मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया जारी

➡आज से बारिश,बर्फबारी का पूर्वानुमान किया जारी
➡पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने की जताई संभावना
➡मौसम विभाग के निदेशक डॉ.विक्रम सिंह ने कहा
➡22 और 23 दिसंबर को बारिश,बर्फबारी की संभावना
➡अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की ➡️ लखनऊ – केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन आज

➡कांग्रेस का केंद्र की सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन
➡केंद्र की भाजपा सरकार की तानाशाही का करेंगे विरोध
➡विपक्ष के सांसदों के निलंबन के विरोध में करेंगे प्रदर्शन
➡लखनऊ में हज़रत महल पार्क के सामने होगा प्रदर्शन
➡बेगम हजरतमहल पार्क से डीएम ऑफिस तक पैदल मार्च
➡राष्ट्रपति को संबोधित डीएम लखनऊ को सौंपेंगे ज्ञापन.

Related Articles

Back to top button