अज्ञात ट्रक के धक्के से आर्टिका कार सवार पत्नी की हुई मौत, पति गंभीर रूप से घायल।
सदमे में मृतक की सास की भी हुई हार्ड अटैक से मौत
औराई कोतवाली क्षेत्र के कोठरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात ट्रक के टक्कर से अर्टिगा कार पर सवार जहां पत्नी की मौत हुई वही पति गंभीर रूप से हुआ घायल। घटना के बारे में बताया जाता है कि गोपीगंज कोतवाली के धनापुर दक्षिणी गांव निवासी विजय कुमार मिश्रा 40 वर्ष पुत्र बेचन मिश्रा उनकी पत्नी पूजा मिश्रा 35 वर्ष तथा एक मासूम बच्ची सिया 3 वर्ष के साथ पिछले कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार भाई जो वाराणसी के निजी हॉस्पिटल में भर्ती है पंकज मिश्रा को देखकर बीते देर रात घर वापस लौट रहे थे जैसे ही औराई थाना के कोठरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे इस दौरान एक ट्रक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आर्टिका को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें पूजा मिश्रा की जहां मौत हो गई वहीं कार चला रहे हैं पति विजय कुमार मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए,अबोध बच्ची बाल-बाल बच गई। मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल विजय को ट्रामा सेंटर के लिए उपचार के लिए भेज दी। बताया जाता है विजय कुमार मिश्रा मुंबई में अपना निजी कारोबार करते हैं पिछले 15 दिनों से जीवन मौत से जूझ रहे गंभीर रूप से बीमार भाई को देखने परिवार के साथ आए थे। वही इस दुखद दुर्घटना को सुनते ही परिजनों तथा पूरे गांव में कोहराम मच गया, परिजनों का जहां रो रो कर बुरा हाल रह वही गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। वही बेटे के घायल और बहू की मौत का सदमा बर्दास्त नही कर पाई और मृतक पूजा मिश्रा की सास चन्द्रावती देवी 60 की भी हुई मौत।