
मिर्जापुर ।
त्रिमुहानी से संकठा घाट के रास्ते पक्का घाट तक नागरिको के सहयोग से किया गया चैड़ीकरण
संकठा घाट मार्ग होते हुये घाट तक पहुंची जिलाधिकारी की गाड़ी
जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर स्थानीय नागरिको/दुकानदारों को सहयोग केे लिये किया धन्यवाद
जनपद के धरोहरो को किया जायेगा संरक्षित व सौन्दर्यीकरण
पक्का घाट पर 15 अगस्त को तिरंगा कलर में कराया जायेगा फसाड लाइटिंग -जिलाधिकारी
15 अगस्त के दिन चुनार किला पर फहराया जायेगा 75 फीट ऊॅंचा तिरंगा ध्वज