
Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कांग्रेस के एक नेता को भगवा कुर्ता पहनना काफी भारी पड़ गया. आरोप है कि कांग्रेस की बैठक में एक कांग्रेसी नेता भगवा कुर्ता पहन कर आ गये . यह देख वहां मौजूद कांग्रेस के दूसरे नेता काफी भड़क गए और उन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी. पीड़ित कांग्रेस नेता की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.