

परसपुर,गोंडा : नगर पंचायत परसपुर क्षेत्र में वर्तमान में पानी की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। एक तरफ नदियों के उफान से हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरी तरफ नहर में पानी की कमी के कारण किसानों की धान बुआई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। सरयू नहर खंड एक का जलस्तर काफी नीचे आ गया है, जिससे नहर का पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है। राजा टोला, खंभा, दौलत पुरवा, बलदेव पंडित पुरवा, चिंता पंडित पुरवा, जबदा आदि स्थानों पर स्थिति और भी विकट है। यहाँ के निवासी बब्बन सिंह, कुलदीप, राजेश सिंह, संदीप सिंह और जीतू तिवारी ने बताया कि लगभग 25 दिन पहले नहर में पानी का बहाव आया था, पर अब पानी की कमी के कारण धान की रोपाई में दिक्कतें हो रही हैं। अवर अभियंता बब्बू आजाद ने बताया कि विभाग को पानी की मांग भेज दी गई है और उम्मीद है कि बुधवार तक नहर में पानी आ जाएगा।