गोंडा : जनशिक्षण संस्थान एवं दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा राष्ट्रीय मातृत्व दिवस पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम
परसपुर ( गोंडा ) : जनपद गोंडा के विकासखंड परसपुर ग्राम पंचायत मलाव में जनशिक्षण संस्थान गोण्डा एवं दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा राष्ट्रीय मातृत्व दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन मलांव परसपुर में किया गया । एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण डाक्टर गुंजन सारस्वत ने किया । इस दौरान दर्जनों महिलाओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया । जनशिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ अशोक सारस्वत ने जनशिक्षण संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी । एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी युवतियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया । डाक्टर गुंजन सारस्वत ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को अपने खान पान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए समय समय पर नियमित जांच करवाते रहना चाहिए । इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं । कार्यक्रम अधिकारी बृजेश पाठक निरीक्षक विजय नरायन तिवारी सत्यनारायण सिंह डी एन सिंह , प्रशिक्षक संतोष सिंह , आशा कविता सिंह एवं आशा मीरा पाण्डेय उपस्थित थी ।