उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

रात 10 बजे की बड़ी खबरें………29.10.2023

➡️लखनऊ- इकाना स्टेडियम में इंडिया की धमाकेदार जीत, भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड टीम को ढेर किया, इंग्लैंड टीम को बुमराह ने दिया 10वां झटका, इकाना में टीम इंडिया ने 100 रन से मैच जीता,129 रन पर इंग्लैंड की टीम  पवेलियन पहुंची, इकाना में भारतीय गेंदबाजों ने ढहाया कहर,मो.शमी ने 4, जडेजा ने एक विकेट लिया ,जसप्रीत बुमराह ने 3,कुलदीप ने 2 विकेट झटके , सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी इंडिया.

➡️लखनऊ- भारत की जीत पर सीएम योगी का ट्वीट, एक और अविस्मरणीय विजय- सीएम योगी, शानदार जीत की देशवासियों को बधाई-सीएम, सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन- सीएम योगी, भारतीय टीम का विजय अभियान अविराम जारी रहे-CM .

➡️लखनऊ- विद्युत संविदा कर्मचारी अमन लोधी बुरी तरह झुलसा, गहरू पावर हाउस बिजनौर में कार्यरत है अमन लोधी , गलत शट डाउन लेने के कारण संविदा कर्मी झुलसा, पोल पर काम करने के दौरान करंट आने से हादसा , विद्युत संविदा कर्मी बिना सुरक्षा उपकरण काम कर रहे.

➡️लखनऊ- टीम इंडिया की जीत पर अखिलेश यादव का ट्वीट, इकाना इंडिया की ऐतिहासिक जीत का गवाह-अखिलेश,आगे भी जीतेगा इंडिया- अखिलेश यादव , समस्त देश-प्रदेशवासियों को बधाई- अखिलेश यादव

➡️सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया ट्वीट- इकाना स्टेडियम को लेकर अखिलेश का ट्वीट , इकाना का वीडियो शेयर कर अखिलेश ने लिखा , ‘इकाना एक ख़्वाब के हक़ीक़त बनने की कहानी है’ ,’इसीलिए हम कहते हैं: रात में  सिर्फ़ ख़्वाब नहीं जगमगाती’, ‘हक़ीक़त भी देखी जा सकती है’

➡️गाजियाबाद- गाजियाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर, बीटेक छात्रा की इलाज के दौरान हुई मौत,कीर्ति सिंह की इलाज के दौरान हुई मौत ,फोन लूट में ऑटो से गिरकर हुई थी घायल ,आरोपी कल मुठभेड़ में हुआ था गिरफ्तार ,1  आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर , यशोदा अस्पताल में हुई छात्रा की मौत

➡️महराजगंज- निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद का दौरा, बड़े जनसमूह के साथ सड़कों पर उतरे कैबिनेट मंत्री, निषाद समाज को जगाने आया था- मंत्री संजय निषाद,जनता को जगाना है, धोखेबाजों को हटाना है-  संजय , नरेंद्र मोदी को 24 में फिर लाना है- मंत्री संजय निषाद, भिटौली थाना क्षेत्र के निजी विद्यालय में पहुंचे थे मंत्री.

➡️वाराणसी- वाराणसी पर जलाए गए आकाश दीप, शहीद जवानों के नाम पर जलाए गए आकाश दीप,तीन दशकों से निभाई जा रही है परंपरा ,काशी के दशाश्वमेध घाट पर हुआ आयोजन ,जवानों की मौजूदगी में जलाए गए  आकाश दीप, कार्तिक पूर्णिमा तक 1 महीने जलेंगे आकाश दीप.

➡️प्रतापगढ़- बुखार से पीड़ित भाजपा नेता की मौत, गांव में चिकित्सक से करा रहे थे इलाज, लखनऊ ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष थे निरंजन सिंह,घरवालों ने डेंगू से पीड़ित की बात कही , मांधाता थाना के हरखपुर गांव का मामला

➡️आगरा – 3 बेटियां पैदा होने पर ससुरालियों का कारनामा , विवाहिता को बेटे की चाह में खिलाई कई दवाईयां, ससुरालियों की खिलाई दवाओं से विवाहिता की किडनी फेल, महीने 10-12 बार होती है पीड़ित महिला की डायलेसिस, महिला ने हत्या की साजिश का लगाया ससुरालियों पर आरोप,पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू , आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र का मामला.

➡️मेरठ- ट्रेन की चपेट में आकर 3 लोगों की दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा, फाटक बंद होने से रिक्शा रेलवे ट्रैक पर फंसा, एक ही परिवार के बताए जा रहे तीनों लोग, मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची, कंकरखेड़ा के कासिमपुर रेलवे क्रॉसिंग का मामला.

➡️प्रयागराज- जिला कोर्ट से वाद योजित करने के आदेश पर रोक,इलाहबाद हाईकोर्ट ने अग्रिम आदेश तक रोक लगाई , कोर्ट से वाद योजित करने वाले आदेश पर रोक लगी.

Related Articles

Back to top button