WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
अध्यात्मउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादपंचांगराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

आज 06.03.2022 का पवित्र पंचांग और राशिफल देखें क्या है आज आपके भविष्यफल में आज आपका दिन कैसा रहेगा आज आपके सितारे क्या बोलते हैं

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞

दिनांक – 06 मार्च 2022
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2078
शक संवत -1943
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत ऋतु
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – चतुर्थी रात्री 09:14 तक तत्पश्चात पंचमी
नक्षत्र – अश्विनी 07 मार्च प्रातः 03:51 तक तत्पश्चात भरणी
योग – ब्रह्म रात्री 11:59 तक तत्पश्चात इन्द्र
राहुकाल – शाम 04:54 से शाम 06:21 तक
सूर्योदय – 06:39
सूर्यास्त – 18:21
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व विवरण – विनायक चतुर्थी
💥 विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌷 बुढ़ापे में झुर्रियों से बचने हेतु 🌷
👉🏻 बड़ी उम्रवालों को सूखा नारियल चबाके खाना चाहिये तो झुर्रियां नहीं पड़ेगी | नारंगी खाना चाहिये तो झुर्रियां नहीं पड़ेगी |

🌷 मास अनुसार देवपूजन 🌷
माघ मास में सूर्य पूजन का विशेष विधान है | भविष्य पुराण आदि में वर्णन आता है | आरोग्यप्राप्ति हेतु, माघ मास आया तो सूर्य उपासना करों |
फाल्गुन मास आया तो होली का पूजन किया जाता है.. बच्चों की सुरक्षा हेतु |
चैत्र मास आता है चैत्र मास में ब्रम्हा, दिक्पाल आदि का पूजन कियाजाता है ताकि वर्षभर हमारे घर में सुख-शांति रहें |
वैशाख मास भगवान माधव का पूजन किया जाता है ताकि, मरने के बाद वैकुंठलोक की प्राप्ति हो | ॐ नमो भगवते वासुदेवाय… |
जेष्ठ मास में यमराज की पूजा की जाती है जो की वटसावित्री का व्रत सुहागन देवियाँ करती हैं | यमराज की पूजा की जाती है ताकि, सौभाग्य की प्राप्ति हो, दुर्भाग्य दूर हो |
श्रावण मास में दीर्घायु की प्राप्ति हो, श्रावण मास में शिवजी की पूजाकी जाती है | अकाल मृत्यु हरणं सर्व व्याधि विनाशनम् |
भाद्रपद मास में गणपति की पूजा करते है की, निर्विध्नता की प्राप्ति हेतु |
आश्विन मास के कृष्ण पक्ष में फिर पितृ पूजन करते है की, वंश वृद्धि हेतु | और अश्विन मास के शुक्ल पक्ष में माँ दुर्गा की पूजा होती है की, शत्रुओं पर विजय प्राप्ति हेतु नवरात्रियां |
कार्तिक मास में लक्ष्मी पूजा की जाती है, सम्पति बढ़ाने हेतु |
मार्गशीर्ष मास में विश्वदेवताओं का पूजन किया जाता है कि जो गुजर गये उनकी आत्मा की शांति हेतु ताकि उनको शांति मिले | जीवनकाल में तो बिचारेशांति न लें पाये और चीजों में उनकी शांति दिखती रही पर मिली नहीं | तो मार्गशीर्ष मास में विश्व देवताओं का पूजन करते हैं भटकते जीवों के सद्गति हेतु |
आषाढ़ मास में गुरुदेव का पूजन करते हैं अपने कल्याण हेतु और गुरुदेव का पूजन करते हैं तो फिर बाकी सब देवी-देवताओं की पूजा से जो फल मिलता है वह फल सद्गुरु की पूजा से भी प्राप्त हो सकता है, शिष्य की भावना पक्की हो की – सर्वदेवोमय गुरु | सभी देवों का वास मेरे गुरुदेव में हैं | तोअन्य देवताओं की पूजा से अलग-अलग मास में अलग-अलग देव की पूजा से अलग-अलग फल मिलता है पर उसमें द्वैत बना रहता है और फल जो मिलता है वो छुपने वाला होता है | पर गुरुदेव की पूजा-उपासना से ये फल भी मिल जाते है और धीरे-धीरे द्वैत मिटता जाता है | अद्वैत में स्थिति होती जाती है |

🌷 चंदन तिलक की महिमा 🌷
🙏🏻 चंदनस्य महतपुण्यं पवित्रं पाप नाशनम |
आपदं हरति नित्यं लक्ष्मी तिष्ठति सर्वदा ||
चंदन का तीलक महापुण्यदायी है | आपदा हर देता है |

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻🚩🚩

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – कुंभ

  1. सूर्य , कुंभ
  2. चंद्र , मेष
  3. मंगल , मकर
  4. गुरु , कुंभ
  5. बुध , मकर
  6. शनि , मकर
  7. राहु , वृषभ
  8. केतु , वृश्चिक
  9. शुक्र , मकर

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 मार्च 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

01 मार्च, मंगलवार: महाशिवरात्रि, शून्य भेदभाव दिवस, विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस

02 मार्च, बुधवार: फाल्गुन अमावस्या, कर्मचारी प्रशंसा दिवस

04 मार्च, शुक्रवार: फुलैरा दूज, रामकृष्ण जयंती, राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

06 मार्च, रविवार: विनायक चतुर्थी

08 मार्च, मंगलवार: षष्ठी व्रत, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

10 मार्च, गुरुवार: नंदगांव में फाग आमंत्रण महोत्सव, रोहिणी व्रत, दुर्गा अष्टमी व्रत, बरसाना में लड्डू होली, होलाष्टक प्रारंभ, सीआईएसएफ स्थापना दिवस, धूम्रपान निषेध दिवस (मार्च का दूसरा बुधवार)

11 मार्च, शुक्रवार: बरसाना में लट्ठमार होली

12 मार्च, शनिवार: नंदगांव में ये लट्‌ठमार होली

14 मार्च, सोमवार: आमलकी एकादशी, रंगभरी एकादशी, नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस, पाई दिवस

15 मार्च, मंगलवार: मीन संक्रांति, प्रदोष व्रत, विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

17 मार्च, गुरुवार: फाल्गुन पूर्णिमा, होलिका दहन, छोटी होली, होलाष्टक समापन, श्रीसत्य नारायण पूजा

18 मार्च, शुक्रवार: होली, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत, शब-ए-बारात, चैतन्य महाप्रभु जयंती, गणगौर व्रत प्रारंभ, अध्यादेश कारखाना दिवस (भारत)

20 मार्च (रविवार): विश्व गौरैया दिवस, अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस

21 मार्च, सोमवार: भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी, विश्व वानिकी दिवस, विश्व कविता दिवस, विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस

22 मार्च, मंगलवार: रंग पंचमी, हिन्दू नववर्ष प्रारंभ, चैत्र माह प्रारंभ, विश्व जल दिवस, बिहार दिवस

24 मार्च (गुरुवार): विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस

25 मार्च, शुक्रवार: शीतला अष्टमी, बसोड़ा, कालाष्टमी, चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि

27 मार्च(सोमवार): विश्व रंगमंच दिवस

28 मार्च, सोमवार: पापमोचिनी एकादशी

29 मार्च, मंगलवार: प्रदोष व्रत

30 मार्च, बुधवार: मासिक शिवरात्रि, रंग तेरस, मधु कृष्ण त्रयोदशी

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 पंचक, मार्च 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
मार्च 1, 2022, मंगलवार को 04:32 पी एम बजे
पंचक अंत
मार्च 6, 2022, रविवार को 02:29 ए एम बजे

पंचक आरम्भ
मार्च 28, 2022, सोमवार को 11:55 पी एम बजे
पंचक अंत
अप्रैल 2, 2022, शनिवार को 11:21 ए एम बजे

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ मार्च 2022 🌹🕉️

भद्र आरम्भ
मार्च 1, 2022, मंगलवार को 03:16 ए एम बजे
भद्र अंत
मार्च 1, 2022, मंगलवार को 02:06 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 6, 2022, रविवार को 08:48 ए एम बजे
भद्र अंत
मार्च 6, 2022, रविवार को 09:11 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 10, 2022, बृहस्पतिवार को 02:56 ए एम बजे
भद्र अंत
मार्च 10, 2022, बृहस्पतिवार को 04:14 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 13, 2022, रविवार को 11:17 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 14, 2022, सोमवार को 12:05 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 17, 2022, बृहस्पतिवार को 01:29 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 18, 2022, शुक्रवार को 01:12 ए एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 20, 2022, रविवार को 09:14 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 21, 2022, सोमवार को 08:20 ए एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार को 02:16 ए एम बजे
भद्र अंत
मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार को 01:12 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 27, 2022, रविवार को 07:01 ए एम बजे
भद्र अंत
मार्च 27, 2022, रविवार को 06:04 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 30, 2022, बुधवार को 01:19 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 31, 2022, बृहस्पतिवार को 12:47 ए एम बजे

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

मार्च 5, 2022, शनिवार
01:52 ए एम से 06:40 ए एम

मार्च 6, 2022, रविवार
06:39 ए एम से 03:51 ए एम, मार्च 07

मार्च 8, 2022, मंगलवार
06:37 ए एम से 06:36 ए एम, मार्च 09

मार्च 9, 2022, बुधवार
06:36 ए एम से 06:35 ए एम, मार्च 10

मार्च 13, 2022, रविवार
08:06 पी एम से 06:30 ए एम, मार्च 14

मार्च 14, 2022, सोमवार
06:30 ए एम से 10:08 पी एम

मार्च 15, 2022, मंगलवार
06:29 ए एम से 11:33 पी एम

मार्च 23, 2022, बुधवार
06:20 ए एम से 06:53 पी एम

मार्च 27, 2022, रविवार
06:15 ए एम से 01:32 पी एम

मार्च 28, 2022, सोमवार
06:14 ए एम से 12:24 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

मार्च 5, 2022, शनिवार
01:52 ए एम से 06:40 ए एम

मार्च 23, 2022, बुधवार
06:20 ए एम से 06:53 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ द्विपुष्कर योग 🕉️🌹

मार्च 19, 2022, शनिवार
11:38 पी एम से 06:23 ए एम, मार्च 20

मार्च 20, 2022, रविवार
06:23 ए एम से 10:06 ए एम

मार्च 29, 2022, मंगलवार
06:13 ए एम से 11:28 ए एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग 🕉️🌹

मार्च 9, 2022, बुधवार
12:31 ए एम से 06:36 ए एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ रवि योग 🕉️🌹

मार्च 6, 2022, रविवार
02:29 ए एम से 06:39 ए एम

मार्च 6, 2022, रविवार
06:39 ए एम से 03:51 ए एम, मार्च 07

मार्च 8, 2022, मंगलवार
05:54 ए एम से 06:37 ए एम

मार्च 8, 2022, मंगलवार
06:37 ए एम से 06:36 ए एम, मार्च 09

मार्च 9, 2022, बुधवार
06:36 ए एम से 08:31 ए एम

मार्च 11, 2022, शुक्रवार
02:36 पी एम से 06:33 ए एम, मार्च 12

मार्च 12, 2022, शनिवार
06:33 ए एम से 06:32 ए एम, मार्च 13

मार्च 13, 2022, रविवार
06:32 ए एम से 08:06 पी एम

मार्च 15, 2022, मंगलवार
11:33 पी एम से 06:28 ए एम, मार्च 16

मार्च 16, 2022, बुधवार
06:28 ए एम से 12:21 ए एम, मार्च 17

मार्च 23, 2022, बुधवार
06:53 पी एम से 06:19 ए एम, मार्च 24

मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार
06:19 ए एम से 05:30 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ रवि पुष्य योग 🕉️🌹

मार्च 13, 2022, रविवार
08:06 पी एम से 06:30 ए एम, मार्च 14

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

आज दिनांक 06 मार्च 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 🌟
मनोभावों को विचलित होने से बचाते हुए कार्य करने से आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं. यही इस सप्ताह का मूल मंत्र है. यह कहें कि जैसी मानसिकता रहेगी, वैसा ही परिणाम आएगा. इस सप्ताह कुछ सूचनाएं आपको उत्तेजित कर सकती हैं. आर्थिक मोर्चे पर विपरीत परिस्थितियों में फूंक-फूंककर कदम बढ़ाना होगा. व्या पार व्य वसाय के लिए समय अनुकूल है. इस समय लिया गया निर्णय लाभ देगा. आपकी वित्ती य स्थिति बेहतर बनेगी. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी.
पार्टनर के साथ किसी तरह की बहस ना करें. पुरानी बातों को लेकर बहस हो सकती है. आज पार्टनर को अपने दिल की बात कह सकते हैं. सिंगल लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है. पार्टनर के लिए समय निकालने की कोशिश करें.

वृष 🌟
आज आप पूरे दिन सक्रिय रहेंगे. आज आप को फायदा भी हो सकता है. कोई भी बात आज आप नापतोल पर करें. कुछ लोगों का आप से विरोध हो सकता है. आज शायद आपको अपने मित्रों व सहकर्मियों से कोई मदद ना मिले. इससे आपको शायद निराशा भी हो, लेकिन याद रखें कि हर किसी की अपनी कुछ सीमाएं भी होती हैं. बिना सोचे समझे जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें. आप बिना भयभीत हुए निर्णय ले जो की आपके भविष्य के लिए अछा साबित हो. आप किसी अच्छे जानकर से भी अपने पैसे और अपने पेशे से संबंधित सुझाव ले सकते है जो की आज फायदेमंद साबित होगा.
आज साथी का अलग ही खूबसूरत रुप देखने को मिलेगा. संबंधों को अनुकूल बनाने के लिए छोटी यात्रा पर जाएंगे. एक-दूसरे से दिन की बातें सांझा करेंगे. सिंगल की लव लाइफ शुरु हो सकती है.

मिथुन 🌟
आज का दिन आपके लिए मिला जुला असर लेकर आएगा. व्यापार के सिलसिले में किए गए कार्य में सफलता मिलेगी. दांपत्य जीवन में चमत्कारिक रूप से प्रेम और आकर्षण की बढ़ोतरी होगी. आप अपने जीवन साथी को काफी रोमांटिक पाएंगे आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी. हालांकि पारिवारिक जीवन में कुछ अशांति रहने से आपका खुद का मन भी उतना प्रसन्न नहीं होगा, जितना होना चाहिए. विरोधियों से घबराने की आवश्यकता नहीं है. हालांकि अपने खर्चों पर नियंत्रण पाना आवश्यक है.
पति-पत्नी के बीच गलतफहमी दूर होगी. दाम्पत्य जीवन आनंदमय होगा. आज के दिन भरपूर रोमांस मिलेगा. अविवाहित लोगों को पार्टनर मिल सकता है. पार्टनर के साथ बहस करने से बचें. आज के दिन किसी को प्रपोज करने का मन बना रहे है तो कर सकते हैं.

कर्क 🌟
मातृ पक्ष से आर्थिक लाभ मिल सकता है. संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है. रोमांचक जगह की यात्रा हो सकती है. आए के नए स्रोत मिलेंगे. नई नौकरी के लिए फिलहाल अनुकूल समय नहीं है. इस सिलसिले में दोस्तों की सलाह महत्वपूर्ण साबित होगी. नए स्मार्टफोन या लैपटॉप की खरीद संभव है. जीवनसाथी संग रोमांसभरा समय गुजार पाएंगे. प्रॉपर्टी के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. योग और अध्यात्म में दिलचस्पी बढ़ेगी.
आज अपने दिलफेंक रवैये पर अंकुश लगाकर रखें. अपने साथी के अतिरिक्त कहीं और दिलचस्पी रखना मंहगा पड़ सकता है. अपने रिश्ते से ऊब रहे हैं तो उसे सुधारने का प्रयास करें.

सिंह 🌟
आज आप दुविधा में रहेंगे. आपका दुविधापूर्ण व्यवहार आपको मुश्किल में डाल सकता है. अपने जिद्दी स्वभाव को आज त्याग दें, नहीं तो किसी के साथ विवाद होने की संभावना है. आज बनाए हुए प्रवास की योजना को रद्द करने की स्थिति आएगी. आज लेखक, कारीगर और कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. अनिर्णायक परिस्थिति में नया काम शुरू करने से बचना होगा, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. आज के दिन आपकी कोशिश किसी भूमि में अपना अधिकार प्राप्त करने की होगी. इस दिशा मे आपको अपने घर परिवार के लोगों का सहयोग मिलने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं.
आज पार्टनर से मुलाकात हो सकती है. पार्टनर के साथ दिन बीतेगा. आज आपको सम्मान और प्यार मिल सकता है. आज के दिन का भरपूर आनंद ले पाएंगे. पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा.

कन्या 🌟
आज का दिन कई मायनों में आपके लिए बेहतर रहेगा. दांपत्य जीवन में खुशियां बढ़ेंगी और आपके बीच प्रेम और आकर्षण की वृद्धि होगी. किसी नई प्रॉपर्टी को खरीदने में रुचि जाग सकती है. आपके विरोधी आपके सामने आने की हिम्मत नहीं करेंगे. नौकरी में आपका परिश्रम ही आपकी सफलता की कुंजी बनेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना बेहतर होगा और प्रतियोगी परीक्षाओं में जबरदस्त सफलता मिलने की संभावना रहेगी.
आज लव लाइफ में चल रही कुछ परेशानियों से राहत मिलेगी. रिश्ते में सकारात्मकता बनाए रखने के लिए जैसी भी परिस्थितियां हों, स्वभाव में मधुरता बनाए रखें. सिंगल के प्रेम संबंध शुरु होने के योग हैं.

तुला 🌟
आप चाहे जिस पेशे में हों उनमें सतर्कता जरूरी होगी. आर्थिक स्थिति में आए उतार-चढ़ाव पर भी नजर रखें. संयम के साथ किसी भी तरह का खतरा मोल नहीं लें. यात्रा के लिए समय अनुकूल समय है. अतिथियों के आगमन से घर गुलजार रहेगा. जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग बना रहेगा. जीवन में प्रेम और शांति बनी रहेगी. परिवार में हर्ष का माहौल रहेगा. मानसिक तनाव में कमी. आय के साधन बढ़ेंगे. व्याेपार और नौकरी में संतुलन.
अविवाहित लोगों को वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकते हैं. पार्टनर को समय नहीं देने से वह नाराज हो सकता है. आज आपको पार्टनर से आर्थिक लाभ मिलेगा. दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा. पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा.

वृश्चिक 🌟
आज जिम्मेदारियां आपके काम में रुकावट बन सकती हैं. आज किसी को उधार पैसा न दें, नहीं तो वापस मिलने की संभावना कम ही है. कुछ कामों में आपको कन्फ्यूजन रहेगा. इस वजह से परेशान हो सकते हैं. किसी ऐसे व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है जिसके साथ आप पूरा जीवन बिताना चाहें. कोई भी फैसला लेने पहले एक बार विचार जरुर कर लें. आज आप किसी खास व्यक्ति के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं. आज आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे. आपका जीवनसाथी आपकी जरूरतों को अनदेखा कर सकता है, लेकिन उनपर नाराज ना हो.
आज आप दोनों को अपने भविष्य पर चर्चा करनी चाहिए. प्रपोज करने या किसी नए रिश्ते की शुरुआत के लिए समय अच्छा है. अपनी ओर से पहल करनी होगी, तभी बात बनेगी.

धनु 🌟
आज के दिन मानसिक तनाव को खुद पर हावी होने से रोकना ही आपके लिए बेहतर होगा, नहीं तो स्थिति बिगड़ सकती है. खर्चे बढ़े हुए रहेंगे और शारीरिक रूप से भी आप थोड़ा कमजोर महसूस कर सकते हैं. पिता का पूरा सहयोग और समर्पण प्राप्त होगा. किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का समाचार मिल सकता है, जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है. कार्य क्षेत्र में बदलाव की स्थिति आ सकती है. अर्थात आपके ट्रांसफर होने के योग बन सकते हैं.
पार्टनर पर भरोसा बनाए रखना बेहतर होगा. पति-पत्नी के बीच तालमेल रहेगा. प्रेम संबंध शुरू करने के लिए आज का दिन ठीक होगा. आज आपको जीवनसाथी मिल सकता है. भावनाओं में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं.

मकर 🌟
मंगल कार्यों का आयोजन हो सकता है. समय उत्तलम है आगे बढ़ें. विचारों को आसानी से व्य क्त कर पाएंगे. यात्रा में नए अनुभव होंगे. यात्रा सुखद रहेगी. व्यवसाय या नौकरी में बदलाव आ सकता है. इसका असर आर्थिक स्थिति पर नहीं पड़ेगा. आकस्मिक धनागमन की उम्मीद रहेगी. आय-व्यय का संतुलन बना रहेगा. वैसे घरेलू खर्च बढ़ सकता है. स्वास्थ्य में आंशिक उतार-चढ़ाव आ सकता है. प्रॉपर्टी के लिए सावधानी बरतें. जीवनसाथी की भावना का सम्मान करें, सुखद एहसास होगा. अविवाहितों को सुखद समाचार मिल सकता है.
आज एक्स को अपनी नई दुनिया में खुश देखकर आपको भी अत्यधिक प्रसन्नता का अनुभव होगा. लव लाइफ में थोड़ा तनाव रहेगा लेकिन उसे कम नहीं कर पाएंगे.

कुंभ 🌟
आज आप अपने कल्पनाशील व महत्वाकांक्षी मन को दूसरों की प्रगति से हीनता का शिकार न होने दें. विषम स्थितियों के मध्य परिश्रम व लगन से प्रगति की ओर अग्रसर होंगे. वकील के पास जाकर कोई भी कानूनी सलाह लेने के लिए आज का दिन अच्छा है. कोई भी समाज कार्य में धन खर्चा होगा, आपका खर्चा और आपकी आय दोनों को संतुलन बना कर चले. परिवार के प्रति आपका मन उदारता भरा रहेगा. विवाहित जीवन या दाम्पत्य जीवन में खुशाली बनी रहेगी और आप के प्रति आपके प्रेमी का लगाव बढ़ सकता है. शारीरिक तथा मानसिक स्थिति मजबूत रहेगी. नई योजना के प्रत्येक पहलू का गहराई से विचार करके ही निर्णय लें.
जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. पति-पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य रहेंगे. प्रेम संबंधों का बनाए रखने के लिए कुछ बातें इग्नोर करनी पड़ेगी. प्रेमी के साथ रिश्ते बेहतर होंगे. वाणी पर संयम रखें.

मीन 🌟
आज के दिन अपनी माता जी के प्रति अपने स्नेह को खुल कर दिखाएंगे. परिवार में सुख और सुकून की प्राप्ति होगी. दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा और जीवन साथी किसी बात को लेकर गुस्से में दिखाई देगा. कार्य क्षेत्र में प्रबल सफलता मिलेगी और आपके काम की प्रशंसा भी होगी. घरेलू खर्च में बढ़ोतरी होगी और हर कार्य में परिवार का साथ और सहयोग मिलेगा.
आज प्यार की बरसात में खूब एंजॉय करने वाले हैं. सारा दिन रोमांस और प्यार भरी बातों में व्यतित होगा. रात को कहीं बाहर घुमने जाएंगे. कोई खुशखबरी खुशियों को बढ़ाएगी.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Related Articles

Back to top button