
परसपुर, गोंडा : विकासखंड परसपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरेटी में सड़क की बदहाली से ग्रामीणों के आवागमन में कठिनाई तो होती ही है, वहां के नौनिहाल बच्चों के स्कूल पहुंचने से पहले ही कीचड़ में गिरकर स्कूली ड्रेस खराब हो जाते हैं। जबकि सरकारी दावे को देखा जाय तो हर गांव को काली सड़क से जोड़ दिए जाने की बात कही जाती है। विकास क्षेत्र परसपुर की ग्राम पंचायत गुरेटी के रास्ते की हालत खस्ता होने से जलभराव बना रहता है। यहां से कड़रू, बटौरा, भोंका गांव को जाने के लिए लोगों को सोचने पर मजबूर होना पड़ता है। चौरी-बटौरा से भोंका होते हुए परसपुर बाजार को आने के लिए एक मात्र रास्ता होने से प्रतिदिन इस पर लोगों के छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता रहता है।


कीचड़युक्त कच्ची सड़क से गुजरते बच्चे, बारिश के दिनों में जलभराव व कीचड़ से लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। परेशानी तो सुबह के समय बच्चों को स्कूल भेजने की होती है। बच्चों के अकेले जाने पर गिरने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से हजारों लोगों का आवागमन होता है। ग्रामीण निवासी संजय सिंह, सुशील सिंह, अजय सिंह, विशाल सिंह, विनोद सिंह, रामनरेंद्र सिंह, रामनरेश सिंह, सुनील सिंह, जगदीश सिंह, गौरीशंकर सिंह, राकेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि उक्त सड़क को बनवाने के लिए ग्राम प्रधान से लेकर खण्ड विकास अधिकारी तक कई बार अनुरोध किया गया, लेकिन केवल आश्वासन ही मिलता रहा। अभी तक किसी जनप्रतिनिधि या अधिकारी की तरफ से कीचड़युक्त कच्ची सड़क पर इंटरलॉकिंग का निर्माण नही कराया गया जिस पर हजारों ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों का आवागमन होता है।