उत्तरप्रदेश
Trending

बरेली में पुलिसकर्मियों की बेरहमी से पिटाई ,दो घायल, वीडियो भी हुई वायरल‌….

बरेली।उत्तर प्रदेश के बरेली में दीपावली की रात पुलिसकर्मियों की पिटाई का मामला सामने आया है।दीपावली की रात जुए की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को जुवारियों ने ईंट पत्थर और लाठी डंडे से जमकर पीटा।पिटाई का वीडियो भी सामने आया है।वीडियो में एक पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई होते देखा जा सकता है।

9 हिरासत में लिए गए

पिटाई से दो पुलिसकर्मियों को चोट लगी है।इसमें से एक पुलिसकर्मी को काफी ज्यादा चोटें आई हैं।दोनों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है और हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर 9 लोगों को हिरासत में भी लिया है। बाकी अन्य की तलाश जारी है।

मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल

पुलिसकर्मियों की लाठी डंडों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 15 सेकेंड के इस वीडियो में दो पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे है,जिसमें एक पुलिसकर्मी ने मंदिर में घुसकर अपनी जान बचाई है,जबकि दूसरा पुलिसकर्मी पीटता हुआ दिख रहा है।कई लोग लाठी डंडे,पत्थर और लात घूसों से पुलिसकर्मी को पीट रहे हैं। पुलिसकर्मी भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है।

मंदिर में छुपकर बचाई जान

दरअसल बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में अशरफ खा छावनी में दीपावली की रात जुआ हो रहा था।किसी ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे जुआरियों ने पुलिस पर लाठी डंडों और पत्थर से हमला कर दिया।इस हमले में सब इंस्पेक्टर शुभम चौधरी और सिपाही मनीष को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में बरेली एसपी सिटी मानुष पारिक का कहना है कि प्रेमनगर में जुए की सूचना पर पुलिस गई थी,जिसमें पुलिस पर हमला कर दिया गया। इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस मामले में कठोर कार्यवाही की जाएगी। सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पर इस तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button