उत्तरप्रदेश

बड़ी ही श्रद्धा के साथ याद की गई वीरांगना रानी दुर्गावती

शेखर न्यूज सूत्रों के अनुसार सीतापुर जिले की तहसील लहरपुर में विश्व हिंदू परिषद कार्यालय पर परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा निर्भीक होकर अकबर का सामना करने वाली वीरांगना रानी दुर्गावती जी की पुण्य तिथि मनाई गई इस अवसर पर आयोजक महेंद्र मिश्र ने बताया कि वीरांगना दुर्गावती गढ़ा राज्य की महारानी थी उनका विवाह गढ़ा राज्य के राजपूत दलपत राय के साथ हुआ था जिन्हें राजा संग्राम सिंह ने गोद लिया था इस अवसर पर जिला संयोजिका वंदना मिश्रा खुशी, अनुष्का, शुभी, सरिता, राधा, केशवी, प्रगति, शिखा, शिक्षक पंडित अभि मिश्रा आयोजक महेंद्र मिश्र सहित महिलाओं और बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया इस आयोजन से समस्त नगर वासी खुश हैं कि आज भी जब ऐसे योद्धाओं की बात आती है तो इनकी प्रशंसा के लिए शब्द कम है जिन्होंने मुगल शासक अकबर से निर्भीक होकर युद्ध करते हुए स्वयं अपनी तलवार से ही अपनी गर्दन को काट कर बलिदान देने वाली वीरांगना रानी दुर्गावती का नाम सुनकर हम सभी वीर रस से भर जाते हैं इस अवसर पर जिले में विभिन्न स्थानों पर जिले के गणमान्य नागरिकों द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती की पुण्य तिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई

सीतापुर से सत्य कुमार पांडेय की रिपोर्ट

ताजा खबरे पढ़े www.shekhar news.com par निष्पक्ष एवम् निर्भीक

Related Articles

Back to top button