उत्तरप्रदेश
Trending

44°C पहुंचा वाराणसी का पारा, हवा में बढ़ी नमी:

3 दिन तक आंधी संग बारिश का यलो अलर्ट जारी, 40KM की स्पीड से चलेगी हवा
~~

वाराणसी यूपी का तीसरा सबसे गर्म जिला रहा। रविवार को अधिकतम तापमान 44°C तक चला गया। बनारसी और टूरिस्ट इस गर्मी से झुलस रहे हैं। 20 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बह रहा लू लोगों को बुरी तरह से तोड़ रहा है। बीमारियों को न्यौता दे रहा है। राहत की बात है कि 2 दिन बाद के संकेत मिल रहे हैं।
खास बात ये है कि बीते दो सप्ताह से वाराणसी की हवा में नमी महज 10-20% पर ही अटकी थी। लेकिन आज सुबह ये 53% को क्रॉस कर गया है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अब बारिश की प्रबल कंडीशन बनने लगी है।
आज वाराणसी में तेज धूप खिली हुई है। सुबह के साढ़े 8 बजे तक पारा 30°C तक पहुंच गया है। 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल रही है, जो कि दोपहर तक लू में कन्वर्ट हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button