
वाराणसी: आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। इस मामले में सारनाथ थाने की पुलिस ने भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया हैआकांक्षा दुबे की मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। इस मामले में सारनाथ थाने की पुलिस ने भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई आकांक्षा की मां की शिकायत पर की है।
मां ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार
मुंबई से बनारस पहुंची आकांक्षी की मां मधु ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी बहुत साहसी थी, वह आत्महत्या नहीं कर सकती थी. आकांक्षा की मां और भाई ने सोमवार सुबह थाने पहुंचकर ये बयान दिए और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. मधु ने बताया कि शनिवार की शाम सात बजे उसकी आकांक्षा से मोबाइल पर बात हुई थी। वह तब खुश थी। कोई समस्या नहीं बताई। रात 12 बजे फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। किसी पार्टी में जाने के बारे में भी नहीं बताया।
आकांक्षा के साथ मारपीट करता था समर सिंह
मां का आरोप है कि आजमगढ़ निवासी भोजपुरी गायक समर सिंह आकांक्षा को काफी प्रताड़ित करता था। समर सिंह चाहते था कि आकांक्षा सिर्फ उसके साथ काम करे ना कि किसी और के साथ। समर सिंह साथ काम करने के पैसे नहीं देता था। वह किसी और की फिल्म या गाने में काम करने को लेकर मारपीट करता था। कई बार जब आकांक्षा ने उससे पैसे मांगे तो उसने उसके साथ मारपीट भी की।व्हाट्सएप और मैसेंजर चैट खंगाल सकती पुलिस.
पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है। आकांक्षा के मोबाइल की भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मोबाइल के जरिए आकांक्षा की मौत का राज खुल सकता है। पुलिस आकांक्षा के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप और मैसेंजर चैट खंगाल सकती है. इससे यह भी साफ हो जाएगा कि शनिवार की रात वह किस पार्टी में गई थी और वहां क्या हुआ