WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
क्राइममेरठ

अंजली हत्याकांड: खरखौदा पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, आरोपी ने बताई वारदात की असली सच्चाई

मेरठ में पुलिस ने अंजली हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अंजली शादी का दवाब बना रही थी इसलिए मार डाला।

मेरठ में अंजली की हत्या के मामले में शुक्रवार को खरखौदा थाना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया। आरोपी अभिषेक ने पूछताछ में बताया कि एक मिस कॉल के जरिये उन दोनों की बात हुई और बाद में दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो हया। उसने बताया कि आठ नवंबर को अंजली अपने घर से मेरे साथ जाने के लिए आई थी। अंजली ने मुझ पर शादी करने का दबाव बनाया। लेकिन मैं पहले से ही शादीशुदा हूं और मेरे दो बच्चे हैं। 

आरोपी ने बताया कि मैं अपनी पत्नी व बच्चों को नहीं छोड़ सक सकता था। अंजली ने पत्नी व बच्चों को छोड़ने का दवाब बनाया, लेकिन मैंने इनकार कर दिया। इसके बाद अंजली पुलिस से शिकायत करने की बात कहने लगी। आरोपी ने बताया कि वह आठ नवंबर की रात को ही अंजली को अपने साथ गांव बधौली के जंगल में ले गया और एक खेत में ले जाकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। वह शव को वहीं छोड़कर अपनी बाइक से वापस आ गया। इसके बाद वह गाड़ी लेकर पहुंचा और शव को अपने साथ ले जाकर बागपत क्षेत्र में फेंक दिया।

वहीं पुलिस ने घटनास्थल से युवती की बैंक की पासबुक व शैक्षिक प्रमाण पत्र भी बरामद करने का दावा किया है। आरोपी ने इस हत्याकांड में किसी और के शामिल होने से इनकार किया है। आरोपी अभिषेक एक आईटी कंपनी में इंजीनियर है और हाल में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गाजियाबाद में रह रहा है।

बागपत में मिला था शव
खरखौदा थाना क्षेत्र के बधौली गांव निवासी मुनेंद्र की बेटी अंजली का शव मंगलवार को बागपत जिले के खेकड़ा क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में गन्ने के खेत में मिला था। मेरठ पुलिस ने बागपत जिले के चांदी नगर के चमरावल गांव निवासी अभिषेक को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अभिषेक ने बताया कि दो साल पहले अंजली के मोबाइल पर मिस कॉल लग गई थी। अंजली ने वापस कॉल की। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्रेम प्रसंग हो गया। अभिषेक त्यागी शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। इसकी जानकारी अंजली को नहीं थी।  

अंजली ने शादी करने का दबाव बनाया, तभी अभिषेक की पोल खुली। अभिषेक अब युवती से पीछा छुड़ाना चाह रहा था। तीन दिन पहले युवती और अभिषेक खरखौदा में मिले। दोनों के बीच विवाद हुआ, तभी अभिषेक ने युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी। युवती का शव मुबारिकपुर गांव के खेत में फेंककर फरार हो गया था। आरोपी का कहना है कि युवती बार-बार शादी के लिए दबाव बना रही थी। वह पत्नी व बच्चों को छोड़ने को तैयार नहीं था।

सीओ किठौर चंद्रकांत मीणा का कहना था कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अंजली की हत्या करना स्वीकार किया है।

Related Articles

Back to top button