गोंडा : कड़ी निगरानी में सकुशल संपन्न हुई यूपी बोर्ड परीक्षा

परसपुर (गोंडा)। बेनी माधव जंग बहादुर इंटर कॉलेज परसपुर में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा शासन के निर्देशानुसार पूर्णतः सकुशल संपन्न हुईं। परीक्षा केंद्र पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे,जिससे नकलविहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित की जा सके।
परीक्षा केंद्र पर प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सिंह की देखरेख में समस्त परीक्षाएं संपन्न कराई गईं। परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट, एक केंद्र व्यवस्थापक और एक अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की गई थी। इसके अलावा,परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश से पहले गहन जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा । परीक्षा केंद्र में अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रत्येक छात्र का प्रवेश कक्ष में पहुंचने से पहले सत्यापन किया गया। परीक्षार्थियों की जांच की जिम्मेदारी शिक्षकों को सौंपी गई, जिससे परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता बनी रहे। विद्यालय में 11 मार्च को हाईस्कूल और 12 मार्च को इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से कराई गई। परीक्षा के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने भी अपनी ड्यूटी के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। परीक्षा केंद्र पर अनुशासन और नियमों के पालन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई,जिससे परीक्षार्थियों को स्वच्छ परिवेश में परीक्षा देने का अवसर मिला।
केंद्र व्यवस्थापक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न कराई गई। परीक्षा में बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई, जिससे परीक्षाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जा सका।