उत्तरप्रदेश

परसपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के तत्वाधान में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर महर्षि दयानंद वैदिक इंटर कॉलेज परसपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली

परसपुर (गोण्डा ) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के तत्वाधान में परसपुर नगर का सीबीएन मार्ग उस समय भारत माता की जय, वंदे मातरम के गगनभेदी नारे से गुंजायमान हो उठा। जब शनिवार की सुबह महर्षि दयानंद वैदिक इंटर कॉलेज परसपुर से तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई बताया जा रहा है कि देश के आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को लेकर पूरे देश में तरह तरह के सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रमों की धूम है प्रत्येक जगह आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। इसी को लेकर परसपुर कस्बा के महर्षि दयानंद वैदिक इंटर कॉलेज से चौक बाजार स्थित श्री राम जानकी मंदिर व विभिन्न मार्गों से होते हुए तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई स्वयं अब जागकर जगाना है देश अपना मैं रहूं या ना रहूं देश रहना चाहिए यह भाव समाज में जगाना है देश के लिए जिएं देश के लिए मरें ऐसा संकल्प होना चाहिए । विजई विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊंचा रहे हमारा , इसकी शान न जाने पाए , चाहे जान चली जाए भारत माता की जय , वंदे मातरम जय हिंद जय जय भारत जय जय सनातन संस्कृति का नारा लगाया । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं समेत छात्र छात्राएं भी शामिल रही हैं ।

Related Articles

Back to top button