

गोण्डा : शनिवार को बाइक सवार दो युवक बाइक से गिरकर घायल हो गए । परसपुर विकासखण्ड के प्योली पूरे बिलन्द निवासी अजीत सिंह व लोहंगपुर पूरे पंडित निवासी अरविंद पाठक बाइक से टिकुलहन पुरवा से घर जा रहे थे तभी शनिदेव मंदिर के पास सड़क पर बने ब्रेकर पर बाइक अचानक बाइक अनियंत्रित हो जाने से खम्भे से टकराकर दोनों गिर कर घायल हो गए। अजीत सिंह को घायल अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर ले जाया गया । जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद स्थित नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।