GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार दो मासूमों की दर्दनाक मौत, पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल

गोंडा : कर्नलगंज थाना क्षेत्र के गड़रियनपुरवा के पास गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, बहराइच जिले के मरौचा फखरपुर निवासी आलोक सिंह अपनी पत्नी सुमन सिंह और बच्चों, शिवा (3 वर्ष) और आराध्या (डेढ़ वर्ष), के साथ बाइक से ससुराल काशीपुर, करनैलगंज जा रहे थे। हुजूरपुर-करनैलगंज मार्ग पर गड़रियनपुरवा के पास उनकी बाइक एक ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गई, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें ई-रिक्शा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों मासूम बच्चों को मृत घोषित कर दिया। हादसे से सदमे में आए आलोक सिंह और उनकी पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। इस हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया ।

Related Articles

Back to top button