
रामनवमी के बाद राम मंदिर में रामलला के दर्शन बंद करने को लेकर एक बार फिर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। जिसको देखो वही एक दूसरे से यह पूछता फिर रहा है कि क्या रामनवमी के बाद 20 अप्रैल से रामलला के दर्शन बंद हो जाएंगे। दरअसल चुनावी लहर को देखते हुए लोगों में यह चर्चा है कि 20 अप्रैल के बाद दर्शन बंद हो जाएंगे। ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने इन अफवाहों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए कार्य को तेज गति से कराया जा रहा है। गर्भगृह में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कराई जा चुकी है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में किसी भी मंदिर को बंद करना संभव नहीं है और न ही यह चुनाव का हिस्सा है। लोगों की आस्था से इस मंदिर का निर्माण कराया गया है। मंदिर में दर्शन बंद नहीं होंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह का अफवाह न फैलाई जाए।