गोंडा : रिश्तेदारी से वापस लौट रहे बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा पति , पत्नी गंभीर रूप से घायल , जिला अस्पताल रेफर



सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर में घायल पत्नी
परसपुर गोंडा : मंगलवार की रात्रि तकरीबन साढ़े नौ बजे रिश्तेदारी से लौट रहे बाइक सवार पति पत्नी को सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक के रौदने से दाम्पत्य बुरी तरह से घायल हो गये। करनैलगंज कोतवाली अन्तर्गत पड़रिया निवासी संजय प्रजापति 50 वर्ष अपनी पत्नी संगीता 45 वर्ष के साथ अपने रिश्तेदारी रगड़गंज से अपने घर पड़रिया करनैलगंज वापस आ रहे थे। नगर पंचायत परसपुर के पुराना सिंह हास्पिटल के सामने तेज रफ्तार से करनैलगंज की तरफ से आ रहे ट्रक ने पति , पत्नी को रौंद दिया जिससे गंभीर रूप से पति , पत्नी घायल हो गए स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने पर पुलिस एवं एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर होने के कारण जिला चिकित्सालय गोंडा के लिए रेफर कर दिया। भाग रहे ट्रक को रगड़गंज में पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

पति पत्नी का दुर्घटना स्थल देव हॉस्पिटल परसपुर

ट्रक से दुर्घटना में लड़ी बाइक