WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेशसुल्तानपुर
Trending

सुल्तानपुर में सर्राफा से हुई मिर्च डालकर लूट

सर्राफा कारोबारी की आंख में मिर्च झोंक ढाई लाख के जेवर से भरा बैग लूट बदमाश हुए फरार

जनपद सुल्तानपुर के पारा बाजार म सरेशाम बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की आंख में मिर्च झोंक जेवर से भरा बैग लूट लिया। रविवार की शाम ढाई लाख के सोना चांदी की लूट के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस स्टेशन से चंद कदम की दूरी पर हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस अधीक्षक मौके की तरफ रवाना हुए हैं।

उक्त मामला सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पारा बाजार चौकी से चंद कदम की दूरी का है। बिरधौरा गांव के निकट व्यापारी अग्रद्वीप अग्रहरि दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इसी बीच बदमाश आए और जेवर से भरा ले बैग लेकर फरार हो गए। मौके पर बदमाश और सर्राफा कारोबारी के बीच हल्की नोकझोंक भी बताई जा रही है। सूचना पर घटनास्थल पर व्यापारियों का जमावड़ा लगने लगा।व्यापारियों ने कानून व्यवस्था को लेकर गुस्से का इजहार किया है। वहीं थानाध्यक्ष बल्दीराय प्रभाकांत तिवारी और क्षेत्राधिकारी बल्दीराय राजाराम चौधरी के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है । व्यापारी से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए बदमाशों की सुराग रसी के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं ।लगभग ढाई लाख के जेवर की लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्र घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए हैं। जिले के सभी थानों को अलर्ट पर कर दिया गया है। हाईवे पर निगरानी के लिए थानाध्यक्षों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। इससे पूर्व पारा बाजार पुलिस चौकी के निकट दो लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। दोनों पुरानी लूट की घटनाओं का अभी तक खुलासा नहीं किया जा सका है। व्यापारी अग्रद्वीप अग्रहरी ने बताया पारा बाजार स्थित दुकान बंद कर मैं घर जा रहा था। इसी बीच बदमाश आए और आंख में मिर्च पाउडर डालकर जेवर से भरा बैग लेकर फरार हो गए। मैं बल्दीराय कस्बे का रहने वाला हूं। घटना की सूचना पुलिस को मैंने दे दी है। लूट की घटना की जानकारी मिली है। पुलिस बल के साथ हम मौके पर पहुंच गए हैं। साक्ष्यों के आधार पर घटना की तफ्तीश की जा रही है। बदमाशों को पकड़ने के लिए संबंधित थानों को अलर्ट कर दिया गया है। हाईवे पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Back to top button